यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

लायंस क्लब के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई


रांची। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन संजीव पोद्दार की अध्यक्षता में वर्ल्ड लायन सर्विस वीक के  28 सिंतबर से 4 अक्टूबर तक प्रस्तावित कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई।
इसमें निर्णय लिया गया कि 28 सिंतबर को रांची के सभी लायंस क्लबों की ओर से कई जगहों पर मुफ्त मधुमेह जांच शिविर लगेगी। 29 सिंतबर को सभी लायंस क्लब मोरहाबादी मैदान में पर्यावरण जागरूकता रैली एक साथ सुबह 7:30 बजे निकाली जाएगी, जिसमें विभिन्न संगठनों के लोग शामिल होंगे। इसमें मुफ्त पेड़ पौधों और जूट बैग का वितरण किया जाएगा। 30 सितंबर को अलग-अलग क्लबों की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण किया जाएगा। 1अक्टूबर को मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प लगा कर  करीब 100 यूनिट  सेवा सदन में ब्लड डोनेट किया जाएगा। 2 अक्टूबर को बच्चों की आंखों का मुफ्त चेकअप करा कर उन्हें मुफ्त चश्मा भी प्रदान किया जाएगा। 3 अक्टूबर को युवा वर्ग के लिए ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। उन्हें ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराया जाएगा। 4 अक्टूबर को महिलाओं को हाइजीन तरीको से अवगत कराया जाएगा । मुफ्त में नैपकिन बांटा जाएगा। कई सार्वजनिक स्थानों में नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी।
इसमें सभी जोन चेयरपर्सन और रिजिनल चेयरपर्सन शामिल हुए । मुख्य रूप से लायन रवि प्रकाश, लायन दीपक जी एवं लायन अर्चना वर्मा शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...