रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची लाइफ का चार्टर रविवार को लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन विजय कुमार राजू द्वारा किया गया। इस क्लब को राँची ईस्ट के अध्यक्ष लायन मनोज नरेडी की टीम ने प्रायोजित किया है।
लायंस क्लब ऑफ राँची लाइफ के प्रेसिडेंट लायन रवि प्रकाश चुने गए है। जो साल 2018 से 2019 तक क्लब की बागडोर संभालेगे। इनके टीम में वाईस प्रेजिडेंट लायन पंकज, सेक्रेटरी लायन बिजेंद्र, ट्रेजरर लायन संतोष, चेयरपर्सन लीडरशिप लायन युवराज, चेयरपर्सन मेम्बरशिप संतोष, चैयरपर्सन क्लब सर्विस लायन मुकुल,एल सी ई एफ कोऑर्डिनेटर अमित, मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन लायन आमना, चैयरपर्सन लायन क्वेस्ट लायन विनीत है।
इस क्लब में चार्टर मेंबर लायन विनीत, लायन अलका, लायन शोभा, लायन ज्योति, लायन सीमा, लायन प्रियंका, लायन कामरान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें