यह ब्लॉग खोजें

शिक्षक दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शिक्षक दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

राजा नरपति सिंह बालिका विद्यालय में शिक्षक दिवस


राजा नरपति सिंह बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षक दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया।बच्चों के द्वारा सभी शिक्षक को सम्मानित किया साथ  ही रंगारंग कार्यक्रमों से मन मोह लिया।
स्कूल के बड़ा बाबू सुरेश चंद्र तिग्गा जी को विदाई दिया गया साथ नए टीचर्स का हार्दिक स्वागत किया गया।साथ ही टॉप 10 छात्राओं को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया।पूरे कार्यक्रम में बच्चों व शिक्षको की उत्सुकता व उत्साह बना रहा।कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्या आरती प्रधान ,शाहनाज परवीन ,नजीब सर,नीतू साहू ,भवानी महतो,राजन सर,जयश्री मुंडू,मंजू कंदयंग ,प्रभावती महतो,श्रवण महतो,सुरेश तिग्गा, आशीष महतो ,देवी श्री ,ज्योति टोप्पो ,लखविन्दर जोड़ा साथ ही मधुसूदन बीएड  कॉलेज की ट्रेनी टीचर्स भी उपस्थित थी।

युग निर्माण कन्या विद्यालय में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया



रांची। गायत्री शक्तिपीठ सेक्टर टू धूर्वा रांची में युग निर्माण कन्या विद्यालय में छात्र छात्राओं और शिक्षक समूह द्वारा शिक्षक दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया गया।
इस शुभ अवसर पर शान्तिकुंज एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उनमें मुख्य वरिष्ठ प्रतिनिधि विनय कुमार केशरी, नीरज कुमार तिवारी, दयानन्दजी उपस्थित थे। उनके आतिथ्य  स्वागत    प्रधानाचार्य नरोत्तम महतो एवं शिक्षकों में वरिष्ठ शशि किरण बहन द्वारा  गायत्री मंत्रोच्चारण, गुरु वंदना और तिलक चन्दन व रक्षा सूत्र बांध कर किया गया और  कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रों सहित
 दीप प्रज्जवलित व पूजन करके  किया गया । बच्चों ने भी गुरु वंदना सहित प्रज्ञा गीत गाकर अपनी गीत संगीत और नृत्य का सुन्दर प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों एवं दर्शकों का मनोरंजन किया और जीवन में घर परिवार , समाज व राष्ट्र के प्रति एक  जागरूक और आदर्श नागरिक जीवन जीने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेंद्र महतो, शशिकिरण , लतिका राय, मंजू देवी ,रानी कुमारी, राज लक्ष्मी,अमृता शर्मा, सुनीता देवी, रिंकू सिंह, संजू कुमारी ने शिक्षक  एवं गुरुसत्ता के महत्व पर अपने- अपने विचार रखते हुए शिक्षा और विद्या पर महत्वपूर्ण प्रकाश     डाला ।
नरोत्तम महतो ने कहा शिक्षा की काया में विद्या का प्रवेश आवश्यक है
तथा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं कर  मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

निर्मला कॉवेंट में मना शिक्षक दिवस

 

रांची। निर्मला कॉवेंट हाई स्कूल में  समारोह पूर्वक शिक्षक दिवस समारोह पूर्व मनाया गया । यह आयोजन कक्षा सात से लेकर कक्षा दशम तक के छात्रों द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के साथ सभी शिक्षकों के सामूहिक आरती के साथ किया गया तत्पश्चात गुरु ब्रम्हा गुरु विष्णु मंत्रोचारण के साथ कार्यक्रम को अग्रसारित किया गया । स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ - साथ कई अन्य मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए । सभी प्रस्तुतियां एक से बढ़कर एक थीं । कार्यक्रम के अंत तक बच्चों ने तालियां बजाना कंटिन्यू रखा । दूसरे ग्रुप ने पारंपरिक ड्रेस में झारखंडी संस्कृति को मानो जीवंत रूप में प्रस्तुत कर दिया हो ।  कुछ उत्कृष्ट व बेहतरीन प्रस्तुतियां को देखकर शिक्षक भावविभोर हुए तो वहीं अनेकानेक प्रस्तुतियों ने सभी के दिलों में खुशी की लहर दौड़ाने का काम किया । कक्षा 7 की छात्रा ने खूब तालियां बटोरी तो वहीं कक्षा 8 की छात्रा ने खूब वाहवाही बटोरी । वास्तविक आनंद की अनुभूति तो तब हुई जब ने मंच पर अपनी प्रस्तुति दी । अन्य आकर्षक और मनमोहक प्रदर्शन करने वालों में तथा अन्य थे। वहीं कक्षा दस के स्टूडेंट्स ने शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डालकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया । दूसरी कुछ स्टूडेंट्स ने संगीत के माध्यम से सभी को हर्षित किया । मौके पर प्रिंसिपल ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दिया एवम् बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करते हुए उसके सकारात्मक प्रयोग के लिए प्रेरित करना है । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक टेक्नोलॉजी इतनी विकसित नहीं हुई है हो शिक्षकों को प्रस्थापित कर सके । बच्चों के रुचि और भावों को समझते हुए ज्ञान प्रदान करने में सिर्फ मानव शिक्षक ही सक्षम है ।   का संचालन स्कूल के विद्यार्थियों ने ही सफलता पूर्वक किया साथ ही पूरे कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने में अहम भूमिका निभाया जबकि पूरा कार्यक्रम स्कूल की हेड गर्ल एवं हेड ब्वॉय के देख - रेख में संपन हुआ ।

किड्स जोन स्कूल में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस


चक्रधरपुर ।गुरुवार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर किड्स जोन इंग्लिश मीडियम स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत के साथ की गई ।वही बच्चों ने गीत संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों के मन को मोहा। वही  किड्स जोन इंग्लिश मीडियम स्कूल के डायरेक्टर व प्रिंसिपल असद अनिस ने कहा हमारी स्कूल में बेहतर शिक्षा और डिसिप्लिन के साथ साथ समाज में फैली हुई बुराइयों को कैसे दूर की जाए और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए हमारे स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी  हमेशा निकाली जाती है जिससे बच्चों के माध्यम से लोगों को जानकारी मिले।वही किड्स जोन इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने शिक्षकों को छोटे-छोटे तौफा और फूल देकर सम्मानित किया। मौके पर  डायरेक्टर व प्रिंसिपल असद अनीश ,वाइस प्रिंसिपल पी गौरी , आदमीन, आयशा नाज, एग्जामिनर और कोऑर्डिनेटर रकीबा परवीन ,जयंती टीयू, नूर शमा,  अ्सर खातून ,  आयशा हक व बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...