राजा नरपति सिंह बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षक दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया।बच्चों के द्वारा सभी शिक्षक को सम्मानित किया साथ ही रंगारंग कार्यक्रमों से मन मोह लिया।
स्कूल के बड़ा बाबू सुरेश चंद्र तिग्गा जी को विदाई दिया गया साथ नए टीचर्स का हार्दिक स्वागत किया गया।साथ ही टॉप 10 छात्राओं को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया।पूरे कार्यक्रम में बच्चों व शिक्षको की उत्सुकता व उत्साह बना रहा।कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्या आरती प्रधान ,शाहनाज परवीन ,नजीब सर,नीतू साहू ,भवानी महतो,राजन सर,जयश्री मुंडू,मंजू कंदयंग ,प्रभावती महतो,श्रवण महतो,सुरेश तिग्गा, आशीष महतो ,देवी श्री ,ज्योति टोप्पो ,लखविन्दर जोड़ा साथ ही मधुसूदन बीएड कॉलेज की ट्रेनी टीचर्स भी उपस्थित थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें