यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

निर्मला कॉवेंट में मना शिक्षक दिवस

 

रांची। निर्मला कॉवेंट हाई स्कूल में  समारोह पूर्वक शिक्षक दिवस समारोह पूर्व मनाया गया । यह आयोजन कक्षा सात से लेकर कक्षा दशम तक के छात्रों द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के साथ सभी शिक्षकों के सामूहिक आरती के साथ किया गया तत्पश्चात गुरु ब्रम्हा गुरु विष्णु मंत्रोचारण के साथ कार्यक्रम को अग्रसारित किया गया । स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ - साथ कई अन्य मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए । सभी प्रस्तुतियां एक से बढ़कर एक थीं । कार्यक्रम के अंत तक बच्चों ने तालियां बजाना कंटिन्यू रखा । दूसरे ग्रुप ने पारंपरिक ड्रेस में झारखंडी संस्कृति को मानो जीवंत रूप में प्रस्तुत कर दिया हो ।  कुछ उत्कृष्ट व बेहतरीन प्रस्तुतियां को देखकर शिक्षक भावविभोर हुए तो वहीं अनेकानेक प्रस्तुतियों ने सभी के दिलों में खुशी की लहर दौड़ाने का काम किया । कक्षा 7 की छात्रा ने खूब तालियां बटोरी तो वहीं कक्षा 8 की छात्रा ने खूब वाहवाही बटोरी । वास्तविक आनंद की अनुभूति तो तब हुई जब ने मंच पर अपनी प्रस्तुति दी । अन्य आकर्षक और मनमोहक प्रदर्शन करने वालों में तथा अन्य थे। वहीं कक्षा दस के स्टूडेंट्स ने शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डालकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया । दूसरी कुछ स्टूडेंट्स ने संगीत के माध्यम से सभी को हर्षित किया । मौके पर प्रिंसिपल ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दिया एवम् बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करते हुए उसके सकारात्मक प्रयोग के लिए प्रेरित करना है । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक टेक्नोलॉजी इतनी विकसित नहीं हुई है हो शिक्षकों को प्रस्थापित कर सके । बच्चों के रुचि और भावों को समझते हुए ज्ञान प्रदान करने में सिर्फ मानव शिक्षक ही सक्षम है ।   का संचालन स्कूल के विद्यार्थियों ने ही सफलता पूर्वक किया साथ ही पूरे कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने में अहम भूमिका निभाया जबकि पूरा कार्यक्रम स्कूल की हेड गर्ल एवं हेड ब्वॉय के देख - रेख में संपन हुआ ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...