रांची। गायत्री शक्तिपीठ सेक्टर टू धूर्वा रांची में युग निर्माण कन्या विद्यालय में छात्र छात्राओं और शिक्षक समूह द्वारा शिक्षक दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया गया।
इस शुभ अवसर पर शान्तिकुंज एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उनमें मुख्य वरिष्ठ प्रतिनिधि विनय कुमार केशरी, नीरज कुमार तिवारी, दयानन्दजी उपस्थित थे। उनके आतिथ्य स्वागत प्रधानाचार्य नरोत्तम महतो एवं शिक्षकों में वरिष्ठ शशि किरण बहन द्वारा गायत्री मंत्रोच्चारण, गुरु वंदना और तिलक चन्दन व रक्षा सूत्र बांध कर किया गया और कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रों सहित
दीप प्रज्जवलित व पूजन करके किया गया । बच्चों ने भी गुरु वंदना सहित प्रज्ञा गीत गाकर अपनी गीत संगीत और नृत्य का सुन्दर प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों एवं दर्शकों का मनोरंजन किया और जीवन में घर परिवार , समाज व राष्ट्र के प्रति एक जागरूक और आदर्श नागरिक जीवन जीने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेंद्र महतो, शशिकिरण , लतिका राय, मंजू देवी ,रानी कुमारी, राज लक्ष्मी,अमृता शर्मा, सुनीता देवी, रिंकू सिंह, संजू कुमारी ने शिक्षक एवं गुरुसत्ता के महत्व पर अपने- अपने विचार रखते हुए शिक्षा और विद्या पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला ।
नरोत्तम महतो ने कहा शिक्षा की काया में विद्या का प्रवेश आवश्यक है
तथा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं कर मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें