यह ब्लॉग खोजें

श्रीमदभागवत कथा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
श्रीमदभागवत कथा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 21 सितंबर 2019

श्रीमद भागवत कथा में हवन और महाप्रसाद का आयोजन


श्री  श्याम मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम। हवन एवं महाप्रसाद का हुआ आयोजन ।


श्री श्याम मंदिर ,हरमू रोड में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत विश्राम हुआ । आज हवन पूजन पूर्णाहुति के साथ महाप्रसाद का आयोजन किया गया।

 अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ,रांची शाखा के द्वारा गुरुमां को सम्मानित किया गया ।गुरुमां ने " मेरा मंगल, तेरा मंगल ,सबका मंगल होय" भजन सुना कर सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

मंच की सभी बहनों का सराहनीय सहयोग रहा।🙏

सोमवार, 16 सितंबर 2019

भागवत कथा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


रांची। श्री श्याम मंदिर, हरमू रोड में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही । पूज्य गुरुमां चैतन्य मीरा ने अपनी अमृतमयी वाणी से शुक परीक्षित संवाद ,कपिलोपाख्यान एवं सती चरित्र के रोचक प्रसंगों का वर्णन कर सभी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
गुरुमां ने बताया कि जो हमें  सर्वस्व दे सकते हैं वे सद्गुरु ही हैं। अगर गुरु की कृपा हम पर हो जाए तो वे हमें परमात्मा से मिला सकते हैं, और यह तभी संभव है जब हम उनके दिखाए रास्ते पर चलें। भागवत हमारी जिंदगी की सारी समस्याओं को बहुत सुंदर तरीके से सुलझा देती है। एक ओर जहां भागवत हमें निष्काम भक्ति सिखाती है ,वहीं श्री राम कथा हमें जीना सिखाती है। पूरी गीता का सार भागवत में है। भागवत श्रवण के द्वारा हम मनुष्य जीवन के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच सकते हैं। भागवत हमारे जीवन से मृत्यु का भय समाप्त कर देती है।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में गुरु मां के श्री मुख से श्रोताओं को श्री राम कथा, नानी बाई का मायरा ,श्री रुक्मिणी विवाह मंगल कथा एवं श्री श्याम बाबा कथा का भी आनंद प्राप्त होगा।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ,रांची शाखा के तत्वावधान में आयोजित इस अनूठी भागवत कथा के शुभ अवसर पर प्रत्येक दिन सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत आज आंचल शिशु आश्रम एवं गरीब स्कूली छात्राओं के बीच इंपोर्टेड सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया।

कथा स्थल पर मुख्य यजमान श्री प्रदीप सुरेका एवं रीना सुरेका के अलावा मारवाड़ी महिला मंच की सभी बहने उपस्थित थीं।

शनिवार, 29 दिसंबर 2018

श्रीमद्भागवत कथा का समापन





jरांची। मारवाड़ी भवन हरमू में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी ने
श्रीकृष्ण भक्त एवं बाल सखा सुदामा के चरित्र का वर्णन किया।

आचार्य गोस्वामी ने कृष्ण और सुदामा के प्रसंग सुनाते हुए कहा कि, सुदामा के आने की खबर पाकर श्रीकृष्ण दौड़ते हुए दरवाजे तक गए थे।

योगेश्वर श्री कृष्ण अपने बाल सखा सुदामा जी की आवभगत में इतने विभोर हो गए के द्वारका के नाथ हाथ जोड़कर और अपने बाहों में भरकर जल भरे नेत्रो से सुदामा जी का हाल चाल पूछने लगे। कथा व्यास ने कहा कि, 'स्व दामा यस्य स: सुदामा' अर्थात अपनी इंद्रियों का दमन कर ले वही सुदामा है।

उन्होने बताया कि कभी भी मित्र के साथ धोखा नही करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि भागवत कथा ही ऐसी कथा है  जिसके श्रवण मात्र से ही मनुष्य मोक्ष की प्राप्ति कर लेता है। भगवान कृष्ण के समान कोई सहनशील नही है। क्रोध हमेशा मनुष्य के लिए कष्टकारी होता है। कृष्ण भक्त वत्सल हैं। सभी के दिलों में विहार करते हैं। जरूरत है तो सिर्फ शुद्ध ह्रदय से उन्हें पहचानने की।

कथा व्यास ने सुदामा चरित्र की कथा सुनाते हुए कहा कि मनुष्य स्वंय को भगवान बनाने के बजाय प्रभु का दास बनने का प्रयास करे क्यों कि भक्ति भाव देख कर जब प्रभु में वात्सल्य जागता है तो वे सब कुछ छोड कर अपने भक्तरूपी संतान के पास दौडे चले आते हैं। गृहस्थ जीवन में मनुष्य तनाव में जीता है जब कि संत सद्भाव में जीता है। यदि संत नहीं बन सकते तो संतोशी बन जाओ। संतोश सबसे बडा धन है। उन्होंने कहा कि, सुदामा की मित्रता भगवान के साथ नि:स्वार्थ थी उन्होने कभी उनसे सुख साधन या आर्थिक लाभ प्राप्त करने की कामना नहीं की। लेकिन सुदामा की पत्नी द्वारा पोटली में भेजे गये चावलों में भगवान श्री कृष्ण से सारी हकीकत कह दी और प्रभु ने बिन मांगे ही सुदामा को सबकुछ प्रदान कर दिया।

उन्होंने ने गुरु भक्ति पे कहा कि, पापों का नाश करने के लिए भगवान धरती पर अवतार लेते हैं। धरती पर आने के बाद भगवान भी गुरु की भक्ति करते हैं। उन्होंने कहा कि सच्चे गुरु के आशीर्वाद से जीवन धन्य हो जाता है। कलयुग में माता-पिता और गुरु भक्ति करने से पापों का नाश होता है।

कथावाचक ने कहा, जब सत्संग में जाएं तो सिर्फ कान न खोलें बल्कि आंख भी खोल कर रखें। उन्होंने कहा, मनुष्य को आत्मचिंतन और आत्म साक्षात्कार की आवश्यकता है।कथा केवल सुनने के लिए नहीं है बल्कि इसे अपने जीवन में उतारें इसका अनुसरण करें।

उन्होंने कहा कि राजा परीक्षित को कथा के सातवें दिन ही मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। उन्होंने बताया कि बलराम पहले अपने धाम के लिए प्रस्थान किये। उसके बाद भगवान इस लोक को छोड़कर अपने धाम के लिए गमन कर गए। उन्होंने शुकदेव की विदायी, कंस वध के बारे में भी विस्तार पूर्ण वर्णन किया।

कथा के समापन के अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य अर्पण करें, भगवान को भोग लगाएं, गाय को रोटी दें और अपने आत्मविश्वास को हमेशा कायम रखें। अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा अच्छे कार्यों के लिए अवश्य निकालें। उन्होंने भगवत गीता के प्रथम और अंतिम श्लोक के साथ इस कथा का समापन किया।

कथा समापन के पश्चात मंगल आरती का पाठ किया गया। फूलों की होली खेली गयी व भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

कथा के अंतिम दिन के यजमान नारायण जालान, राजू पोद्दार, कृष्णा अग्रवाल जमशेदपुर, आयुष अग्रवाल, रोहित पोद्दार, कुणाल शर्मा, सोनू टाटा, श्रवण जालान, शंकर लाल अग्रवाल, प्रवीण नारसरिया, अजय कुमार पोद्दार, राज कुमार गाड़ोदिया, सुभाष अग्रवाल, पवन हलवाई थे।

मुख्य अतिथि के रूप में राँची के लोकसभा सांसद रामटहल चौधरी, राज्य सभा सांसद महेश पोद्दार , उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, विश्व हिंदू परिषद के संत प्रमुख डॉक्टर स्वामी दिव्यानंद जी, महिला आयोग सदस्य आरती राणा, राँची एसएसपी अनीश गुप्ता उपस्थित थे।

सहयोगी संस्था मारवाड़ी युवा मंच ने कथा समापन के पश्चात बताया कि 30 दिसम्बर को प्रातः 11 : 00 बजे मारवाड़ी भवन में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है। 

आयोजन को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा के सदस्य के रोहित शारदा, विष्णु प्रसाद, वरुण जालान, अनु पोद्दार, वर्तमान अध्यक्ष तुषार विजयवर्गीय, राजू खेतान, किरण खेतान, मीना टाईवाला, डिंपल सोनी, मनीष लोधा, सचिन मोतिका, दीपक गोयनका, रोहित पोद्दार, राजेश अग्रवाल, कन्हैया लाल भरतिया, अभिषेक चौधरी, अजय डिडवानिया, अमित सेठी, प्रमोद मोदी, संजय बजाज, अजय खेतान, अखिल टिकमानी, अर्पण जालान, आशीष जालान, सुनील जालान, सुभाष अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, रौनक पोद्दार, विकास गोयल, गौतम अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों की मुख्य भूमिका रही।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...