यह ब्लॉग खोजें

संयुक्त सचिव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
संयुक्त सचिव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 6 जुलाई 2019

संयुक्त सचिव ने ली नगर विकास विभाग के अधिकारियों की क्लास

चक्रधरपुर। नगर विकास विभाग  के संयुक्त सचिव अरुण कुमार रतन चक्रधरपुर पहुंचे जहां उन्होंने नगर परिषद कार्यालय में शौचालय व आवास योजना से संबंधित कई तरह की फाइलों की जांच की।इस बीच उन्होंने शहर के स्वच्छता पर भी सवाल उठाया  उन्होंने माना की चक्रधरपुर में साफ सफाई की सही व्यवस्था नहीं है ।वहीं उन्होंने कहा की आवास योजना के लाभुकों को जल्द से जल्द राशि प्रदान कर अर्ध निर्मित आवासों को पूरा कराया जाए उन्होंने अंचल पदाधिकारी अमर जान आईंद को आवास योजना के लाभुकों की जमीन के कागजात को सत्यापन करके जल्द नगर परिषद को दें ताकि आवास योजना के लाभुकों को जल्द से जल्द आवास योजना का लाभ दिया जा सके । इस बीच उन्होंने 2016 ,17 और 18 से पेंडिंग पड़े अधनिर्माण शौचालय का भी निपटारा करने की बात कहीं कई शौचालय लाभुकों को अब तक दूसरा किस्त 6000 नहीं मिला है उसे जल्द देकर अधूरी शौचालय निर्माण को पूरा कराया  जाए। इस बीच उन्होंने बैंकों द्वारा नगर परिषद का राशि रोके जाने पर बैंक मैनेजरों को नगर परिषद कार्यालय में बुलाकर फटकार  लगाई ।उन्होंने कहा नगर परिषद का केनरा बैंक में चौबीस लाख दस हजार की राशि रोकी गई वही एक्सिस बैंक ने एक करोड़ 25 लाख की राशि को रोका जिसमें कई तरह के योजनाओं की राशि शामिल है  संयुक्त सचिव ने बैंक मैनेजरों से राशि क्यों रोकी गई इसका जवाब लिखित मांगा है।इस बीच संयुक्त सचिव ने नगर परिषद के कार्यपालक और कर्मचारियों को कई तरह के दिशा निर्देश दिए वहीं उन्होंने नवनिर्मित नगर परिषद कार्यालय भवन का भी निरीक्षण  किया। मौके पर  नगर परिषद कार्यपालक प्रभारी अभय कुमार झा नपाध्यक्ष कृष्णदेव साह, सिटी मैनेजर विपिन विमल टोप्पो ,धीरज प्रसाद व नगर परिषद के कर्मचारी आदि  उपस्थित थे।

शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

नगर परिषद के विकास कार्यों की समीक्षा


विनय मिश्र
चक्रधरपुर। नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव अरूण कुमार रतन आज औचक निरीक्षण के साथ साथ नगर परिसद के अधीन चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की श्री रतन आज कड़े तेवर में दिखे उन्होंने विकास कार्यों के प्रति ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सभी योजनाओं को ससमय पूरा करें वार्ड पार्षदों ने श्री रतन से बस पड़ाव में निर्मित दूकानों में अनियमितता की शिकायत सुनी इसके अलावे एक्सिस बैंक के द्वारा चक्रधरपुर नगर परिसद की राशि को हस्तांतरण किए जाने पर भी कड़ी आपत्ति करते हुए कहा कि इससे प्रधानमंत्री लाभुकों को राशि नहीं मिल पा रही है और एक करोड़ की राशि बाउंस हो गई जो गंभीर मामला है नगर विकास समिति के अध्यक्ष पवन शंकर पांडेय ने मुख्यमंत्री को प्रेषित शिकायत पत्र प्रति सौपते हुए कहा कि प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी से हो रही अव्यवस्था ,साफ सफाई भी प्रभावित है श्री रतन के आगमन व उनके द्वारा विकास कार्यों की जानकारी दी जाने से यह प्रतीत हो रहा है कि अब नगर परिसद में विकास कार्यों में तेजी आएगी ।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...