यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

नगर परिषद के विकास कार्यों की समीक्षा


विनय मिश्र
चक्रधरपुर। नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव अरूण कुमार रतन आज औचक निरीक्षण के साथ साथ नगर परिसद के अधीन चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की श्री रतन आज कड़े तेवर में दिखे उन्होंने विकास कार्यों के प्रति ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सभी योजनाओं को ससमय पूरा करें वार्ड पार्षदों ने श्री रतन से बस पड़ाव में निर्मित दूकानों में अनियमितता की शिकायत सुनी इसके अलावे एक्सिस बैंक के द्वारा चक्रधरपुर नगर परिसद की राशि को हस्तांतरण किए जाने पर भी कड़ी आपत्ति करते हुए कहा कि इससे प्रधानमंत्री लाभुकों को राशि नहीं मिल पा रही है और एक करोड़ की राशि बाउंस हो गई जो गंभीर मामला है नगर विकास समिति के अध्यक्ष पवन शंकर पांडेय ने मुख्यमंत्री को प्रेषित शिकायत पत्र प्रति सौपते हुए कहा कि प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी से हो रही अव्यवस्था ,साफ सफाई भी प्रभावित है श्री रतन के आगमन व उनके द्वारा विकास कार्यों की जानकारी दी जाने से यह प्रतीत हो रहा है कि अब नगर परिसद में विकास कार्यों में तेजी आएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...