यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 6 जुलाई 2019

संयुक्त सचिव ने ली नगर विकास विभाग के अधिकारियों की क्लास

चक्रधरपुर। नगर विकास विभाग  के संयुक्त सचिव अरुण कुमार रतन चक्रधरपुर पहुंचे जहां उन्होंने नगर परिषद कार्यालय में शौचालय व आवास योजना से संबंधित कई तरह की फाइलों की जांच की।इस बीच उन्होंने शहर के स्वच्छता पर भी सवाल उठाया  उन्होंने माना की चक्रधरपुर में साफ सफाई की सही व्यवस्था नहीं है ।वहीं उन्होंने कहा की आवास योजना के लाभुकों को जल्द से जल्द राशि प्रदान कर अर्ध निर्मित आवासों को पूरा कराया जाए उन्होंने अंचल पदाधिकारी अमर जान आईंद को आवास योजना के लाभुकों की जमीन के कागजात को सत्यापन करके जल्द नगर परिषद को दें ताकि आवास योजना के लाभुकों को जल्द से जल्द आवास योजना का लाभ दिया जा सके । इस बीच उन्होंने 2016 ,17 और 18 से पेंडिंग पड़े अधनिर्माण शौचालय का भी निपटारा करने की बात कहीं कई शौचालय लाभुकों को अब तक दूसरा किस्त 6000 नहीं मिला है उसे जल्द देकर अधूरी शौचालय निर्माण को पूरा कराया  जाए। इस बीच उन्होंने बैंकों द्वारा नगर परिषद का राशि रोके जाने पर बैंक मैनेजरों को नगर परिषद कार्यालय में बुलाकर फटकार  लगाई ।उन्होंने कहा नगर परिषद का केनरा बैंक में चौबीस लाख दस हजार की राशि रोकी गई वही एक्सिस बैंक ने एक करोड़ 25 लाख की राशि को रोका जिसमें कई तरह के योजनाओं की राशि शामिल है  संयुक्त सचिव ने बैंक मैनेजरों से राशि क्यों रोकी गई इसका जवाब लिखित मांगा है।इस बीच संयुक्त सचिव ने नगर परिषद के कार्यपालक और कर्मचारियों को कई तरह के दिशा निर्देश दिए वहीं उन्होंने नवनिर्मित नगर परिषद कार्यालय भवन का भी निरीक्षण  किया। मौके पर  नगर परिषद कार्यपालक प्रभारी अभय कुमार झा नपाध्यक्ष कृष्णदेव साह, सिटी मैनेजर विपिन विमल टोप्पो ,धीरज प्रसाद व नगर परिषद के कर्मचारी आदि  उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...