यह ब्लॉग खोजें

स्वच्छता पखवाड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्वच्छता पखवाड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 7 सितंबर 2019

निर्मला कॉंवेंट में स्वच्छता पखवाड़ा


रांची। निर्मला कॉवेंट हाई स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा नियमित रूप से मनाया जा रहा है । दिनांक 1 सितंबर से आरंभ हुए इस पखवाड़ा के चौथे दिन को स्वच्छता भागीदारी दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय स्तरीय पेंटिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल विजय कुमार शर्मा ने बताया कि अपने परिवेश, गांव, शहर या देश को स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी किसी एक व्यक्ति या सिर्फ सरकार की नहीं है इसमें हम सबकी भागीदारी समान होनी चाहिए । सरकार द्वारा कई संबंधित जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसका विद्यालय परिवार स्वागत करने के साथ - साथ सहयोग करने के लिए संकल्पित है । वहीं वाइस प्रिंसिपल विमलेश कुमार अवस्थी ने बताया कि इस तरह के आयोजन कराने से सरकार का सहयोग के साथ - साथ बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता विकसित होता है जिससे बचपन से उन्हें अपने घर एवं विद्यालय के साथ - साथ अपने आस - पास के क्षेत्रों को साफ - सुथरा रखने की प्रेरणा मिलती है । अंत में प्रतियोगिता परीक्षा इंचार्ज गोपाल चन्द्र दास ने उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वालों में उच्च श्रेणी की पेंटिंग निबंध लेखन प्रस्तुत करने वालों के नाम की घोषणा किया जिसमें रेशम कुमारी, पंकज, भारती, अमन, अदिति तथा अन्य हैं । इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका अनिमा एक्का, किरण कुमारी, रूबी कुमारी, शिक्षक सुधीर सिंह तथा विनोद निषाद सहित संबंधित कक्षा के सभी प्रतिभागी विद्यार्थी उपस्थित थे ।

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एचईसी ने संत थॉमस के छात्रों की निकाली रैली



रांची। एचईसी प्रबंधन की ओर से 16 अगस्त को 16 अगस्त से 31 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। भारत सरकार के निर्देश पर आयोजित इस पखवाड़ा के क्रम में आज दिनांक 30 अगस्त को संत थॉमस स्कूल, धुर्वा ने एचईसी प्रबंधन के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर स्वच्छता अभियान की धार को और तेज करते हुए स्कूल के कक्षा 10 के विद्यार्थियों को स्वच्छता संबंधित रैली के लिए अनुमति प्रदान किया। संत थॉमस स्कूल के छात्रों द्वारा स्वच्छता से संबंधित विभिन्न हैंड बोर्ड एवं स्लोगन का निर्माण किया गया था जिसके साथ वे रैली में सम्मलित हुए। यह रैली सेक्टर-4 एवं एचईसी के नगर परिसर में नगर-वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए एचईसी वेलनेस सेन्टर में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। इस अवसर पर संत थॉमस स्कूल, धुर्वा की उप प्रधानाचार्या सोनी मैथ्यू अब्रहम एवं अध्यापकगण तथा एचईसी के चिकित्सा प्रभारी डा0 सी.एन. मुखर्जी एवं अन्य डॉक्टरों द्वारा वृक्षारोपण किया गया तत्पश्चात स्कूल के छा़त्रों द्वारा औषधीय गुणों से युक्त वृक्षों का रोपण भी किया गया। इसके साथ ही संत स्कूल द्वारा स्वच्छता अभियान में सहयोग करते हुए एचईसी वेलनेस सेन्टर को दो डस्टबीन भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा नगर परिसर क्षेत्र एवं एचईसी वेलनेस सेन्टर में स्वच्छता संबंधी अभिभाषण भी दिया गया जिसमें कक्षा दस सीकी झनक जयसवाल, कृतार्थ शुभम् एवं मानस दीप्त का विशेष योगदान रहा। 
इस अवसर पर एचईसी प्रबंधन की ओर से कार्मिक अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, आशीष सिंह तथा वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्रों एवं अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे। उपरोक्त कार्यक्रम का संयोजन एचईसी प्रबंधन के संतोष कुमार मिश्रा एवं संत थॉमस स्कूल की अध्यापिका सविता नेहरु द्वारा किया गया।

बुधवार, 16 जनवरी 2019

स्वच्छता पखवाड़े में पूरे देश में झारखण्ड नंबर 1 बना



रांची। झारखण्ड को एक और सम्मान मिलने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टीम झारखंड को बधाई दी। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आयोजित हुए स्वच्छता पखवाड़े में पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए झारखण्ड नंबर 1 बना।
स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए देश भर के टॉप 10 जिलों में हजारीबाग और लोहरदगा भी सम्मिलित है। मुख्यमंत्री ने सभी को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हम सब मिलकर काम करें और राज्य विकास की नयी बुलंदियों पर पहुंचे।

शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

एचइसी ने शुरू किया स्वच्छता पखवाड़ा




रांची। भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार एच.ई.सी. में ‘स्वच्छता पखवाड़ा‘ दिनांक 16.08.2018 से 31.08.2018 तक आयोजित किया गया है।
इसी क्रम में आज दिनांक 29.08.2018 एफएफपी, एचएमबीपी एवं एचएमटीपी के विभिन्न कर्मशालाओं में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही संत थाॅमस स्कूल के प्राचार्य  सीबू अब्राहम मैथ्यु के सहयोग से एचईसी द्वारा स्कूल प्रांगण एवं नगर परिसर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एचईसी के कार्मिक प्रमुख श्री दीपक दुबे द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के महत्व एवं स्वच्छता से संबंधित है। पद्धति के विषय में जानकारी प्रदान कर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। इसके साथ ही संत थाॅमस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नगर परिसर को पालिथीन मुक्त करने हेतु साफ-सफाई एवं लोगों को जागरुक करने हेतु धुर्वा क्षेत्र में स्वच्छता जुलस निकाला गया।
इसके अतिरिक्त नगड़ी रोड़ एवं सपारोम गाँव में निगम द्वारा नुक्कड़-नाटक एवं संगीत के माध्यम से जन-समूह एवं विद्यार्थियों को ‘स्वच्छ भारत अभियान‘ के अन्तर्गत स्वच्छता के महत्व संबंधी बाते


स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...