यह ब्लॉग खोजें

एचइसी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
एचइसी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 2 नवंबर 2019

एचइसी के राणा शुभाशीष चक्रवर्ती पीएचडी की उपाधि से सम्मानित




एचइसी के निदेशक, मार्केटिंग एंड प्रोडक्शन राणा सुभाशीष चक्रवर्ती वल्द स्व.जगन्नाथ चक्रवर्ती एवं स्व. तृप्ति चक्रवर्ती को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान झारखंड राय युनिवर्सिटी. कमड़े रातु रोड, रांची ने प्रदान किया है। उन्होंने सितंबर 2019 में कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता पाई है। उनका शोध का विषय था-चैलेंजेज एंड ऑपरच्युनिटीज ऑफ कार्पोरेट सोशल रिस्पोंसिब्लिटीः ए केस स्टडी ऑफ मेकान लिमिटेड, रांची। उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर डा. शाहिद अख्तर और आइएसएम, रांची के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के एसोसिएट प्रोफेसर डा. संदीप कुमार के निदेशन में अपना शोध कार्य पूरा किया। राय युनिवर्सिटी के कंट्रोलर ऑफ एक्जामिनेशन की ओर से 30 अक्टूबर 2019 को इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया। श्री चक्रवर्ती की पत्नी केया चक्रवर्ती ने पति की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एचईसी ने संत थॉमस के छात्रों की निकाली रैली



रांची। एचईसी प्रबंधन की ओर से 16 अगस्त को 16 अगस्त से 31 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। भारत सरकार के निर्देश पर आयोजित इस पखवाड़ा के क्रम में आज दिनांक 30 अगस्त को संत थॉमस स्कूल, धुर्वा ने एचईसी प्रबंधन के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर स्वच्छता अभियान की धार को और तेज करते हुए स्कूल के कक्षा 10 के विद्यार्थियों को स्वच्छता संबंधित रैली के लिए अनुमति प्रदान किया। संत थॉमस स्कूल के छात्रों द्वारा स्वच्छता से संबंधित विभिन्न हैंड बोर्ड एवं स्लोगन का निर्माण किया गया था जिसके साथ वे रैली में सम्मलित हुए। यह रैली सेक्टर-4 एवं एचईसी के नगर परिसर में नगर-वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए एचईसी वेलनेस सेन्टर में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। इस अवसर पर संत थॉमस स्कूल, धुर्वा की उप प्रधानाचार्या सोनी मैथ्यू अब्रहम एवं अध्यापकगण तथा एचईसी के चिकित्सा प्रभारी डा0 सी.एन. मुखर्जी एवं अन्य डॉक्टरों द्वारा वृक्षारोपण किया गया तत्पश्चात स्कूल के छा़त्रों द्वारा औषधीय गुणों से युक्त वृक्षों का रोपण भी किया गया। इसके साथ ही संत स्कूल द्वारा स्वच्छता अभियान में सहयोग करते हुए एचईसी वेलनेस सेन्टर को दो डस्टबीन भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा नगर परिसर क्षेत्र एवं एचईसी वेलनेस सेन्टर में स्वच्छता संबंधी अभिभाषण भी दिया गया जिसमें कक्षा दस सीकी झनक जयसवाल, कृतार्थ शुभम् एवं मानस दीप्त का विशेष योगदान रहा। 
इस अवसर पर एचईसी प्रबंधन की ओर से कार्मिक अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, आशीष सिंह तथा वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्रों एवं अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे। उपरोक्त कार्यक्रम का संयोजन एचईसी प्रबंधन के संतोष कुमार मिश्रा एवं संत थॉमस स्कूल की अध्यापिका सविता नेहरु द्वारा किया गया।

सोमवार, 31 दिसंबर 2018

मृदुल सक्सेना बने एचइसी के नए सीएमडी

रांची। वर्ष 2018 की विदाई की बेला में  एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने भी सेवानिवृत्त होकर एचइसी को अलविदा कह दिया और उनकी जगह मृदुल सक्सेना ने कार्यभार संभाल लिया। भारी  उद्योग मंत्रालय ने उनका चयन पहले ही कर लिया था। लेकिन नाम का खुलासा अंतिम समय में किया।

रविवार, 30 दिसंबर 2018

उपलब्धियों भरा रहा एचइसी के सीएमडी का कार्यकाल



31 दिसंबर को सेवा निवृत्त हो रहे अभिजीत घोष

रांची। हेवी इंजीनियरिंग कार्पेरेशन (एचइसी) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अभिजीत घोष 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वे पिछले पांच वर्षों से इस पद की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे। उनका कार्यकाल काफी उपलब्धियों भरा रहा है। इस अवधि में उन्होंने कई देशी-विदेशी कंपनियों के साथ एमओयू किया। मशीनों के आधुनिकीकरण और प्लांट के जीर्णोद्धार में इनका अहम योगदान रहा। औद्योगिक शांति कायम रखने में इन्हें सफलता मिली। उद्योग हित के साथ श्रमिक हित का भी इन्होंने ध्यान रखा। श्रमिक हित में लिए गए निर्णयों के कारण मजदूर आंदोलनों में भी कमी आई। रक्षा, इस्पात, परमाणु, अंतरिक्ष, रेलवे आदि से संबंधित कंपनियों से बड़े कार्यादेश प्राप्त करने में भी वे सफल रहे। बड़े बकायेदारों और राजस्व संग्रहण में भी इन्होंने अहम भूमिका रही। अधिनस्थ अधिकारियों को वे समय-समय पर उद्योग के हित में आवश्यक निर्देश देते रहे। सोमवार को नए सीएमडी की घोषणा हो सकती है। भारी उद्योग मंत्रालय में इस संबंध में निर्णय लिया जा सका है।

रविवार, 4 नवंबर 2018

एचइसी प्रबंधन से वेतन पुनरीक्षण पर वार्ता का आग्रह


रांची। एचइसी प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच वेतन पुनरीक्षण और मजदूर समस्याओं को लेकर श्रम विभाग में त्रिस्तरीय वार्ता संपन्न हुई। सभी पक्षो की बात सुनने के बाद क्षेत्रीय श्रम आयुक्त जी एस दुराई बुरु ने प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों को द्वीपक्षीय वार्ता कर निदान निकालने का परामर्श दिया। वार्ता में हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह, कार्यकारणी अध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद यादव, महामंत्री राजेन्द्र कांत महतो, संगठन मंत्री रमा शंकर प्रसाद, संगठन सचिव जॉन तिग्गा, प्रबंधन की ओर से प्रबन्धक प्रशांत पाठक, उप प्रबंधक संतोष मिश्रा और श्रम विभाग की तरफ से क्षेत्रीय श्रमायुक्त शामिल थे।    
उल्लेख्य है कि प्रबंधन ने 10 अक्टूबर को ही वार्ता के लिए श्रमिक संगठनों से 3 प्रतिनिधियों का नाम मांगा था। लेकिन श्रमिक संगठनों की तरफ से कृष्णमोहन सिंह का अंतिम नाम 30 अक्टूबर को आया। इसके कारण वार्ता में अनावश्यक विलंब हुआ। प्रबन्धन ने 12 अक्टूबर तक सभी यूनियनों से 3 प्रतिनिधियों का नाम मांगा था। हटिया मजदूर यूनियन ने विलंब के कारण संबंधी प्रबंधन की शिकायत पर सहमति जताते हुए प्रबंधन से यथाशीघ्र द्विपक्षीय वार्ता बुलाने का आग्रह किया है।


शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

एचइसी ने शुरू किया स्वच्छता पखवाड़ा




रांची। भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार एच.ई.सी. में ‘स्वच्छता पखवाड़ा‘ दिनांक 16.08.2018 से 31.08.2018 तक आयोजित किया गया है।
इसी क्रम में आज दिनांक 29.08.2018 एफएफपी, एचएमबीपी एवं एचएमटीपी के विभिन्न कर्मशालाओं में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही संत थाॅमस स्कूल के प्राचार्य  सीबू अब्राहम मैथ्यु के सहयोग से एचईसी द्वारा स्कूल प्रांगण एवं नगर परिसर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एचईसी के कार्मिक प्रमुख श्री दीपक दुबे द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के महत्व एवं स्वच्छता से संबंधित है। पद्धति के विषय में जानकारी प्रदान कर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। इसके साथ ही संत थाॅमस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नगर परिसर को पालिथीन मुक्त करने हेतु साफ-सफाई एवं लोगों को जागरुक करने हेतु धुर्वा क्षेत्र में स्वच्छता जुलस निकाला गया।
इसके अतिरिक्त नगड़ी रोड़ एवं सपारोम गाँव में निगम द्वारा नुक्कड़-नाटक एवं संगीत के माध्यम से जन-समूह एवं विद्यार्थियों को ‘स्वच्छ भारत अभियान‘ के अन्तर्गत स्वच्छता के महत्व संबंधी बाते


बुधवार, 22 अगस्त 2018

एचइसी में चला स्वच्छता अभियान


रांची। एचईसी में चल रहे ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ के अन्तर्गत दिनांक 22.08.2018  को एचईसी के तीनों प्लांटों एवं सभी प्रभागों में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें निगम में कार्यरत सभी कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। स्वच्छता अभियान के तहत् प्लांटों में आज दिनांक 22.08.2018 को ‘‘एचईसी में स्वच्छता‘‘ से संबंधित कार्यशाला का आयोजन फाउंड्री फोर्ज प्लांट के सुरक्षा विभाग, पावर सप्लाई विभाग, गैस प्लांट, अग्निशमन विभाग एवं 04, 09 कर्मशाला एवं एच.एम.बी.पी के एस.एफ.डब्लू. एवं 043-044, 010, 020 कर्मशाला तथा हेवी मशीन टूल्स प्लांट में किया गया जिसमें कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। एचईसी में चल रहे स्वच्छता अभियान में जापान की 5ै पद्धति को लागू किया गया है एवं इसका वृहद प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत निम्नलिखित तरीकों जैसे छँटाई, सुसज्जित व्यवस्था, स्वच्छता (साफ-सफाई), स्वच्छता-प्रबंध एवं स्व-अनुशासन को अपनी कार्यशैली में शामिल करना है।

शनिवार, 28 जुलाई 2018

सेफ्टी मैनेजमेंट ऑन माइनिंग मशीनरी पर दो दिवसीय कार्यशाला


भाग ले रहे हैं माइनिंग सेक्टर के दिग्गज
रांची। द इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जरनल, भुवनेश्वर और एकेएस यूनिवर्सिटी ऑफ सतना(मध्यप्रदेश) के संयुक्त तत्वावधान में व एचईसी के सहयोग से सेफ्टी मैनेजमेंट ऑन माइनिंग मशीनरी विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ होटल चाणक्य बीएनआर में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन  शनिवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने बतौर मुख्य अतिथि किया। एचईसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अविजित घोष, सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह, एस्सेल माइनिंग इंडस्ट्री के प्रबंध निदेशक तुहिन कुमार मुखर्जी, एकेएस यूनिवर्सिटी के चेयरमेन अनंत कुमार सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद थे।।कार्यक्रम की अध्यक्षता एकेएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.पीके बानिक ने किया। इस कार्यशाला में विशेषज्ञ खदान प्रबंधक, माइनिंग सेफ्टी इंजीनियर, माइनिंग उपकरणों के निर्माता सहित माइनिंग इंडस्ट्री के सुरक्षा विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। दो दिनों तक होनेवाली कार्यशाला में देश के 120 डेलिगेट्स शामिल हुए।  इस दौरान कुल 24 तकनीकी पेपर प्रस्तुत किए जाएंगे। की-नोट एड्रेस सीसीएल के तकनीकी निदेशक एके मिश्रा ने  प्रस्तुत किया। वहीं एचईसी के सीएमडी अविजित घोष खदानों मे सुरक्षा प्रबंधन की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सीएमडी, एचईसी, सीएमडी, सीसीएल , एस्सेल माइनिंग के एमडी तुहिन मुखर्जी व एकेएस के चेयरमैन को उनकी विशिष्ट उपलब्धि के लिए लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। मौके पर डीजी,माइन्स सेफ्टी डॉ.असीम सिन्हा, उप निदेशक, डीजीएमएस, रांची संजीवन राय सहित माइन्स सेफ्टी के कई विशेषज्ञ मौजूद थे।

मंगलवार, 17 जुलाई 2018

दुकान भाड़ा में वृद्धि का विरोध


एचईसी परिसर के दुकानदारों ने सुबोधकांत सहाय को बताई पीड़ा
किराए में बढ़ोत्तरी अनुचित : सहाय

रांची । एचईसी प्रबंधन की ओर से आवासीय परिसर में स्थित आवंटित दुकानों का किराया बढ़ाने के निर्णय का दुकानदारों ने विरोध किया है। मंगलवार को प्रबंधन के इस निर्णय के विरोध स्वरूप परिसर स्थित सेक्टर एक,दो व तीन मार्केट, शर्मा मार्केट, जेपी मार्केट, धुर्वा के सभी दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल जगन्नाथपुर व्यवसायी संघ के बैनर तले वीरेंद्र सिंह व श्याम नारायण मिश्र के नेतृत्व में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय से मिलकर इस मामले में हस्तक्षेप कर समाधान का आग्रह किया। दुकानदारों ने श्री सहाय को बताया कि परिसर में लगभग 1200 दुकानें आवंटित है। जबकि अवैध दुकानों की संख्या बीस हजार से ऊपर है। अवैध दुकानों से प्रबंधन किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेता है। वहीं वैध और आवंटित दुकानदार प्रबंधन को नियमित रूप से किराया, लीज रेंट व शुल्क का भुगतान करते हैं। श्री सिंह ने बताया कि वर्ष 2006 में एच ई सी प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में सहमति बनी थी कि भविष्य मे किराया वृद्धि का निर्णय दुकानदारों के साथ बातचीत करने के बाद ही लिया जाएगा। अब प्रबंधन अपने ही वायदे से मुकर रहा है।
 श्री सहाय ने दुकानदारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रबंधन के इस मनमाने तुगलकी फरमान का विरोध किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने एच ई सी के सीएमडी अविजित घोष से फोन पर बात करते हुए दुकानदारों की समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि भाड़ा बढ़ाने का निर्णय तर्कसंगत नहीं है। यह वर्ष 2006 मे हुई वार्ता का भी उल्लंघन है। उन्होंने इस संबंध में त्रिपक्षीय वार्ता कर हल निकालने पर बल देते हुए प्रबंधन से तत्काल भाड़ा वृद्धि वापस लेने की बात कही। श्री सहाय ने सीएमडी से कहा कि अवैध दुकानों की बढ़ती संख्या से आवंटित दुकानों के संचालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। दुकानदारों की बिक्री घट गई है। ऐसे में किराया बढ़ाया जाना अनुचित है। उनके मुताबिक प्रबंधन ने वार्ता के लिए सहमति जताई है। प्रतिनिधिमंडल में नवीन अंबष्ठ, संजीत कुमार सिन्हा, हरेन्द्र प्रसाद सहित अन्य शामिल थे।

सोमवार, 16 जुलाई 2018

एचईसी में खेल-कूद प्रतियोगिता




राँची एचईसी, राँची में सोमवार. 16 जुलाई से विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ एचईसी के सीएमडी अविजीत घोष के कर-कमलों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्री अविजीत घोष के द्वारा कैरम खेल कर किया गया इसके साथ ही शतरंज प्रतियोगिता का भी शुभारम्भ हुआ। इस अवसर प्रतियोगी खिलाड़ी के साथ कम्पनी के वरीय पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं ठेका श्रमिक मौजुद रहे। एचईसी के खेल पदाधिकारी श्री आशीष सिंह ने बताया कि कैरम प्रतियोगिता में संस्था से कुल 75 कर्मचारी भाग ले रहे हैं एवं इसे एचईसी के खेल समिति के सदस्य सर्वश्री अनील कुमार, लक्ष्मण टुडू, प्रदीप कुमार, नितेश कुमार सिंह एवं पुष्पेश राज द्वारा संचालित किया जा रहा है।

इस अवसर पर निदेशक (वित्त) श्रीमती अरुंधती पण्डा, निदेशक (कार्मिक), एम.के.सक्सेना, निदेशक (विपणन), राणा एस चक्रवर्ती तथा कार्मिक प्रमुख श्री दीपक दुबे एवं अन्य वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

इन खेलों के अतिरिक्त टेबल टेनिस का आयोजन खेल-कूद समिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।


स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...