रांची कांके मिसिर गोंदा में समागम संस्था की ओर से पौधारोपण किया गया. पर्यावरण बचाने को जन जागरूकता अभियान चलाने का भी संकल्प लिया गया. पौधारोपण अभियान के बाद समागम के अध्यक्ष जनक नायक ने कहा की वृक्ष जीवन की रक्षा करते हैं, मनुष्य का जीवन वृक्षों पर ही निर्भर करता है. रोजाना प्रदूषण बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पौधारोपण जरूरी है. जनक नायक ने कहा कि पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलने के अलावा विभिन्न जड़ी बूटियां, लकड़ी, दवा, फल समेत अन्य प्राकृतिक संसाधन हासिल होते हैं. इस मौके पर जनक नायक, राम नायक, बिरजू उरांव, बिरसा नायक समेत स्थानीय लोग मौजूद
यह ब्लॉग खोजें
पौधरोपण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पौधरोपण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शुक्रवार, 13 सितंबर 2019
प्रदूषण नियंत्रण को पौधरोपण जरूरी
रांची कांके मिसिर गोंदा में समागम संस्था की ओर से पौधारोपण किया गया. पर्यावरण बचाने को जन जागरूकता अभियान चलाने का भी संकल्प लिया गया. पौधारोपण अभियान के बाद समागम के अध्यक्ष जनक नायक ने कहा की वृक्ष जीवन की रक्षा करते हैं, मनुष्य का जीवन वृक्षों पर ही निर्भर करता है. रोजाना प्रदूषण बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पौधारोपण जरूरी है. जनक नायक ने कहा कि पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलने के अलावा विभिन्न जड़ी बूटियां, लकड़ी, दवा, फल समेत अन्य प्राकृतिक संसाधन हासिल होते हैं. इस मौके पर जनक नायक, राम नायक, बिरजू उरांव, बिरसा नायक समेत स्थानीय लोग मौजूद
शुक्रवार, 30 अगस्त 2019
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एचईसी ने संत थॉमस के छात्रों की निकाली रैली
रांची। एचईसी प्रबंधन की ओर से 16 अगस्त को 16 अगस्त से 31 अगस्त तक स्वच्छता
पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। भारत सरकार के निर्देश पर आयोजित इस पखवाड़ा के क्रम
में आज दिनांक 30 अगस्त को संत थॉमस स्कूल, धुर्वा ने एचईसी प्रबंधन
के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर स्वच्छता अभियान की धार को और तेज करते हुए स्कूल के कक्षा
10 के विद्यार्थियों को स्वच्छता संबंधित रैली के लिए अनुमति प्रदान किया। संत थॉमस
स्कूल के छात्रों द्वारा स्वच्छता से संबंधित विभिन्न हैंड बोर्ड एवं स्लोगन का निर्माण
किया गया था जिसके साथ वे रैली में सम्मलित हुए। यह रैली सेक्टर-4 एवं एचईसी के नगर
परिसर में नगर-वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए एचईसी वेलनेस सेन्टर में
पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। इस अवसर पर संत थॉमस स्कूल, धुर्वा की उप प्रधानाचार्या सोनी मैथ्यू अब्रहम एवं अध्यापकगण
तथा एचईसी के चिकित्सा प्रभारी डा0 सी.एन.
मुखर्जी एवं अन्य डॉक्टरों द्वारा वृक्षारोपण किया गया तत्पश्चात स्कूल के छा़त्रों
द्वारा औषधीय गुणों से युक्त वृक्षों का रोपण भी किया गया। इसके साथ ही संत स्कूल द्वारा
स्वच्छता अभियान में सहयोग करते हुए एचईसी वेलनेस सेन्टर को दो डस्टबीन भी प्रदान किया
गया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा नगर परिसर क्षेत्र एवं एचईसी वेलनेस सेन्टर
में स्वच्छता संबंधी अभिभाषण भी दिया गया जिसमें कक्षा दस ‘सी‘ की झनक जयसवाल, कृतार्थ शुभम् एवं मानस
दीप्त का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर एचईसी प्रबंधन की ओर से कार्मिक अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, आशीष सिंह
तथा वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्रों एवं अस्पताल के कर्मचारी
उपस्थित थे। उपरोक्त कार्यक्रम का संयोजन एचईसी प्रबंधन के संतोष कुमार मिश्रा एवं
संत थॉमस स्कूल की अध्यापिका सविता नेहरु द्वारा किया गया।
शुक्रवार, 16 अगस्त 2019
मंगलवार, 13 अगस्त 2019
गायत्री परिवार के सदस्यों ने किया पौधरोपण
किया आह्वान, वन रोपें और वृक्ष लगाएं।
हरा भरा निज क्षेत्र बनाएं
रांची। गायत्री परिवार के सदस्यों ने शहर के विभिन्न मुहल्लों में जाकर पौधरोपण किया।
गायत्री मंत्रोच्चारण एवं पौधों को वैदिक मंत्रों से अभिमंत्रित कर और जय घोष करते हुए जागरुक परिजनों ने आज गायत्री परिवार सदस्यों के साथ सांई कालोनी रोड नं तीन , विहार कालोनी, शिव मंदिर पास परिसर, क्राउन पब्लिक स्कूल, मधुकम रातु रोड आदि अनेक क्षेत्रों में जन जागरण अभियान अंतर्गत जन समुदाय , सहयोगियों के माध्यम से करंज,आमला,बेल,आम , अमरूद आदि के पौधे लगाए। यह कार्यक्रम गायत्री परिवार शक्तिपीठ सेक्टर टू धूर्वा रांची के सानिध्य में किया गया।
इसमें मुख्य सहयोगी में रोहित कुमार, बलिराम साहु ,दीपक दयाल प्रसाद, इन्द्रेश कुमार, अशोक पाण्डे, मीना एवं मीरा बहनों आदि सहित सांई कालोनी क्षेत्र से करीब दो दर्जन परिजनों के सहयोग समर्थन एवं पहल से इन क्षेत्रों में करीब चार सौ पौधे लगा कर यह कार्यक्रम सफल बनाया गया । परिजनों ने पौधों को हरा-भरा और सुरक्षित रहने के लिए पौधरक्षक (ट्री गार्ड) की व्यवस्था बनाई गई ।
इस वर्ष श्रावण मास में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज संस्थान की वृक्ष गंगा अभियान के तहत रांची में अभी तक करीब तीन हजार पौधों का रोपण कार्य किया गया है। उक्त जानकारी दीपक दयाल प्रसाद एवं जय नारायण प्रसाद ने दी।
शुक्रवार, 28 जून 2019
सरकारी परिसरों में पौधरोपण का अनुरोध
कोल्हान आयुक्त ने लिया 2.5 लाख पौधरोपण का लक्ष्य
चाईबासा। आयुक्त कोल्हान प्रमंडल विजय कुमार सिंह के द्वारा कोल्हान अंतर्गत 2.5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके उपरांत पुलिस उपमहानिरीक्षक कुलदीप द्विवेदी से बैठक के उपरांत आयुक्त द्वारा अनुरोध किया गया कि प्रमंडल अंतर्गत सरकारी परिसरों में पौधारोपण हेतु अभियान चलाया जा रहा है । तथा पौधारोपण आने वाले भविष्य की पीढ़ी के लिए बेहद लाभप्रद है । इसमें सहयोग हेतु आयुक्त ने पुलिस उपमहानिरीक्षक से कहा कि पुलिस विभाग के अंतर्गत थाना परिसर, पुलिस लाइन परिसर, अन्य पुलिस पदाधिकारियों के कार्यालय ,आवासीय परिसर में पौधारोपण हेतु जमीन उपलब्ध है । तथा जरूरत है कि संबंधित पदाधिकारियों को स्वेच्छा से अपने-अपने परिसर में पौधारोपण हेतु जागरूक किया जाए तथा इस सकारात्मक पहल में पुलिस उपमहानिरीक्षक से सहयोग की अपील आयुक्त कोल्हान प्रमंडल विजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया ।
गुरुवार, 19 जुलाई 2018
सीआईएसएफ के बीएमपी, रांची यूनिट में पौधरोपण
महानिदेशक ने जवानों का किया उत्साहवर्धन।
रांची। राजधानी स्थित केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( सीआईएसएफ) के बीएमपी यूनिट में गुरुवार को महानिदेशक राजेश रंजन (आइपीएस), महानिरीक्षक, (पूर्वी खंड) अनिल कुमार और उप समादेष्टा (रांची एयरपोर्ट) आशीष रावत के संयुक्त नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर परिसर में सुबह- सुबह कई फलदार और औषधीय पौधे लगाए गए। सीआईएसएफ के डीजी राजेश रंजन ने जवानों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर डीजी राजेश रंजन ने जवानों के जोश, जज्बे और जुनून की सराहना करते हुए राष्ट्र सेवा में लगे रहने के लिए मार्गदर्शन किया। पौधरोपण कार्यक्रम में काफी संख्या में सीआईएसएफ के अधिकारी और जवान शामिल हुए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
* जनता के चहेते जनप्रतिनिधि थे पप्पू बाबू : अरुण कुमार सिंह बख्तियारपुर / पटना : पूर्व विधायक व प्रखर राजनेता स्व.भुवनेश्वर प्रसाद ...
-
मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा दो दिवसीय दिवाली मेला का आयोजन अग्रसेन भवन में किया जा रहा है | यह मेला 15 और 16 अक्टूबर...
-
अब जेल से चलेगी सरकार ! सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होने के बावजूद अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। पार्टी के...
-
प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित रांची । राजधानी के श्री डोरंडा बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किय...






