यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 1 जुलाई 2019

झारखंड में एक पखवारे तक चलेगा जल शक्ति अभियान

बहकर बर्बाद हो रहे जल को अभियान चलाकर रोकें : मुख्य सचिव
======================
पूरे राज्य में जिला से पंचायत स्तर तक चलेगा जल शक्ति अभियान
======================
राज्य में वर्षा जल का लगभग 92 फीसदी हिस्सा बहकर हो जाता है बर्बाद
======================
अभियान को लेकर सभी उपायुक्तों को दिया दिशा-निर्देश
======================

रांची। राज्य सरकार ने झारखंड में जल संरक्षण की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए जल शक्ति अभियान शुरू किया गया है। अभियान एक जुलाई से 15 सितंबर तक चलेगा। जिला से लेकर पंचायत स्तर तक चलनेवाले अभियान को लेकर मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों को विस्तृत दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया कि अभियान के तहत बहकर बर्बाद हो रहे जल को रोकें, भूगर्भ जल स्तर को ऊंचा उठाएं तथा वर्षा जल को जलाशयों तक पहुंचने का सुगम रास्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्षा जल का लगभग 92 फीसदी हिस्सा बहकर बर्बाद हो जाता है। इसका संरक्षण कर राज्य देश में जल शक्ति का उदाहरण बन सकता है। इसके लिए जागरूकता और मिशन मोड में काम करने की जरूरत बताते हुए उन्होंने जल शक्ति अभियान का खाका उपायुक्तों से साझा किया और हर बिंदु पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्य सचिव ने अभियान में शामिल सभी विभागों से समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसका नोडल विभाग ग्रामीण विकास विभाग होगा। मुख्य सचिव राज्य में शुरू हुए जल शक्ति अभियान की सफलता के लिए झारखंड मंत्रालय स्थित अपने सभा कक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों से मुखातिब थे।

अभियान से जुड़ेंगे जनता से लेकर जनप्रतिनिधि, कर्मी से लेकर अधिकारी
मुख्य सचिव ने जल शक्ति अभियान से जनता से लेकर जनप्रतिनिध और कर्मी से लेकर अधिकारी तक को जोड़ने पर बल देते हुए उपायुक्तों से कहा कि स्वंय मुख्यमंत्री ने भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों संग बैठक में इसे लेकर व्यापक निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्य के दो जिलों बोकारो और धनबाद के पांच प्रखंडों को इसके लिए चयनित किया है, लेकिन जल संरक्षण की जरूरत को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे पूरे राज्य में पंचायत स्तर तक चलाने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव ने अभियान के तहत सात जुलाई को व्यापक जन जागरूकता के लिए हर स्तर के अधिकारियों-कर्मियों, जनता और जनप्रतिनिधियों से लेकर संगठनों व संस्थाओं तक को शामिल कर जल संरक्षण के लिए श्रमदान करने का निर्देश दिया। वहीं पूरे अभियान की सफलता के लिए जिला, प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक एक-एक अधिकारी को दायित्व देने को कहा। हर स्तर पर गोष्ठी कर लोगों में यह भाव भरने पर बल दिया कि सभी को लगे कि उनके यहां हुई बारिश का पानी उनका है। इसका उपयोग और संरक्षण पर उनका अधिकार है। वहीं विभिन्न प्रचार माध्यमों से भी जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया।

सभी सरकारी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाएं
मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को राज्य के तमाम सरकारी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसकी शुरुआत समाहरणालय भवन से करें। जल शक्ति अभियान को शहर से लेकर गांव तक पहुंचाने की महत्ता बताते हुए उन्होंने इसके लिए हर वर्ग और संस्थान को जोड़ने पर बल दिया। उनके साथ गोष्ठी करने तथा लाभदायक सुझावों पर अमल करने का भी निर्देश दिया। जलाशयों तक वर्षा जल आबाध रूप से पहुंचे, इसकी व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने जलाशयों की कंक्रीट से घेराबंदी पर पूर्णतः रोक लगाने तथा जहां ऐसा हो चुका है, वहां चहारदीवारी के नीचे सुरंग बनाकर पानी को जलाशयों तक पहुंचने का रास्ता देने को कहा।

शेयर करें सक्सेस स्टोरी, पाएं पुरस्कार
मुख्य सचिव ने जल शक्ति अभियान के तहत हर जिले में किये गए प्रभावी कार्य को इसके लिए बने पोर्टल पर बतौर सक्सेस स्टेरी शेयर करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य स्तर पर बेहतर परिणाम देने वाले तीन जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करनेवाले वाले दो-दो प्रखंड भी पुरस्कृत किए जाएंगे।

योजना से जल शक्ति समिति को अवगत कराएं
जल शक्ति अभियान में लगनेवाली राशि विभिन्न विभागों की सामान प्रकृति की योजनाओं से लेने का निर्देश देते हुए जल शक्ति समिति के अध्यक्ष सह विकास आयुक्त श्री सुखदेव सिंह ने कहा कि इसके लिए अलग से बजट प्रावधान की जरूरत नहीं है। उन्होंने विभागवार समान प्रकृति की योजनाओं और फंड का ब्योरा देते हुए उसकी राशि के उपयोग का निर्देश दिया। कहा कि आनेवाले दस वर्षों में खनन और वन आधारित जीविका खेती-किसानी की ओर शिफ्ट करेगी, इसलिए भी अभी से जल संरक्षण पर फोकस जरूरी हो गया है। उन्होंने जल संरक्षण के छोटे-छोटे स्ट्रक्चर बनाने पर बल देते हुए उपायुक्तों को अपनी योजना से जल शक्ति समिति को अवगत कराने का निर्देश दिया।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में ये थे शामिल
जल शक्ति अभियान को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य के तमाम उपायुक्तों संग संपन्न वीडियो कांफ्रेंसिंग में विकास आयुक्त श्री सुखदेव सिंह के अलावा ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव श्री अविनाश कुमार, नगर विकास सचिव श्री अजय कुमार सिंह, पंचायती राज सचिव श्री प्रवीण टोप्पो, मनरेगा आयुक्त श्री सिद्धार्थ त्रिपाठी व अन्य शामिल थे।

बारिश की पहली बौछार में दलदल बन गई सड़कें



चक्रधरपुर। चक्रधरपुर में  हुई बारिश ने सड़को को बदहाल कर दिया लोको में सड़क ने तालाब का रूप धारण कर लिया जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा विशेषकर स्कूल से आने वाले बच्चों को इसका सामना करना पड़ा वहीं लोको में नवनिर्मित सड़क ने दलदल का रूप धारण कर लिया जिससे फिसलन की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसके कारण लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा ।



































ट्रेनों की लेटलताफी से यात्री परेशान


चक्रधरपुर। साउथ ईस्ट रेलवे के कुछ पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों  का  रद्द होना और लेट होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। रेलवे ट्रेनों को सही समय पर चलाने के लिए  सत्ता पक्ष और विपक्ष नेताओं की लगातार रेल मंडल प्रबंधक से मुलाकात करना और मांगपत्र सौंपने के बावजूद इनकी कोशिशें  विफल हो गई है। रोजाना  पैसेंजर ट्रेन और एक्सप्रेस रद्द या  लेट होने के कारण यात्रियों को असुविधा हो रही है खासकर के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है छोटे-छोटे स्टेशनों में रुकने वाली सवारि गाड़ियां रद्द या लेट होने से ग्रामीणों को  असुविधा के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है  वही  रेल मंडल द्वारा ब्लॉक लेने से और ट्रेनों का परिचालन रद्द करने से यात्रियों को असुविधा हो रही है और काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

एसपी महथा से मिले शिक्षाविद निरूप कुमार प्रधान


चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम  जिला में  शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सशक्त पहचान रखने वाले  समाजसेवी एवं आर्थिक रूप से असमर्थ बच्चों के लिए आशा की किरण माने जाने वाले निरुप कुमार प्रधान ने  पश्चिमी सिंहभूम के  पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा से पुलिस अधीक्षक के आवास में मुलाकात की इस दौरान श्री प्रधान ने कमजोर व लाचार लोगों को शिक्षा के प्रति निभाए जा रहे अपनी अभिरूचि की जानकारी दी जिसके फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक ने इसे काफी उत्कृष्ट कार्य बताया और इस कार्य के लिए श्री प्रधान की सराहना भी की गौरतलब हो कि श्री प्रधान की पहचान ऐसे व्यक्ति के रूप में है जिन्होंने
सैकड़ों आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर उन्हें सरकारी नौकरी की ओर अग्रसर करने वालों के रूप में है श्री प्रधान  सिंहभूम क्षेत्र में एकमात्र वह ऐसे व्यक्ति है जो ना जाने कितने लोगों का भविष्य संवार चुके हैं ।पुलिस अधीक्षक ने श्री प्रधान के कोचिंग सेन्टर पर भी आने की बात की तथा बच्चों से मिलने की अभिव्यक्ति जाहिर की है ।

मनीष राम के मनोनयन से कार्यकर्ताओं में उत्साह



विनय मिश्रा
चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला अध्यक्ष के रूप मे मनीष राम के मनोनीत होने के पश्चात से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ में बेहद उत्साह देखा जा रहा है इसकी प्रमुख वजह ये है कि मनीष राम सबको साथ लेकर चलने की दक्षता रखते हैं इनका व्यवहार सबो के साथ काफी बेहतर रहने का ही यह वजह है कि जैसे मनीष राम के हाथ में संगठन की जवाबदेही सौंपी गई तो वरीय के साथ साथ युवा वर्ग में भी उत्साह का माहौल दिखा बताया जाता है कि पूर्व जिला अध्यक्ष की कार्य शैली से एक तबके के लोग काफी नाराज चल रहे थे और वर्तमान समय में लोकसभा चुनाव के परिणाम के पश्चात तो तत्कालीन जिला अध्यक्ष के विरुद्ध काफी माहौल विपरीत हो गया और उसी समय से यह तय हो चला था कि वर्तमान जिला अध्यक्ष चलतें किये जायेंगे और इनके साथ ही नये जिला अध्यक्ष की तलाश शुरू कर हुईं और मनीष राम को प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के गुड बुक में साथ ही साथ सबका साथ इनको मिल रहा है जो पार्टी के लिए एक बेहतर शुभ संकेत है

इंडियन ऑयल के निदेशक आज रांची में


रांची। इंडियन ऑयल के निदेशक मार्केटिंग गुरमीत सिंह 1 जुलाई को रांची के दौरे पर आएंगे।वे राँची के कुछ इण्डियन ऑयल के पम्पो का विजिट करेंगे।1 जुलाई को शाम में देल्ही पब्लिक स्कूल के सामने स्थित शम्भावी फ्यूल सेंटर आयोजित समाहरोह में रांची डिविज़नल ऑफिस के द्वारा प्रयोजित सेल्स कैम्पनिंग पेट्रोल भराओ इनाम पाओ के तहत 5 हीरो ग्लैमर बाइक के विजेता को बाइक की चाभी सौपेंगे। इस लकी ड्रा स्किम में पटना, रांची ,हजारीबाग ,जमशेदपुर, गुमला, डालटनगंज जिले शामिल थे।झारखंड के पांच जिले के लिए 27 जून को हुए ड्रा के द्वरा विजेता चुने चुने गए।इसके अतिरिक्त 5 को रेफ्रिजरेटर,5 को एल ई डी टी वी और सान्त्वना इनाम 50 हेलमेट के विजेता भी चुने गए।वो बुंडू स्थित हाइवे ऑटोमोबाइल्स के डीलर को सम्मानित भी करेंगे। इनके पास पूर्वी भारत का एक मात्र चलंत बिक्री हेतु 6 हजार लीटर क्षमता का  टैंकर है जिसके द्वारा उन्हों ने ओडिसा में हाल में तूफान ध्वस्त टेलिकॉम सेवा बहाल करने के लिए डीज़ल की सप्पलाई की गई थी।2 तारीख को बिहार स्टेट ऑफिस के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।

दादी मां मंगलपाठ आयोजित




रांची। "श्री केड़िया सभा, रांची "के तत्वाधान में दिनांक 30 जून दिन रविवार को गाड़ीखाना, भुइँया टोली स्थित  श्रीमती मिश्री देवी-श्री रामअवतार जी केडिया के आवास शांति निकेतन में "दादी जी के मंगलपाठ "का आयोजन किया गया । कार्यक्रम दिन के 3:30 बजे शुरू हुआ । इस अवसर पर रंग बिरंगे फूलो एवं चुनड़ी का प्रयोग कर दादी मां का नयनाभिराम दरबार सजाया। ततपश्चात पावन दीप प्रज्वलित कर उन के पावन चरणों में भजनों की गंगा बहाई गई । महिलाओं की ओर से सस्वर मंगल पाठ किया गया।
सबसे पहले गणेश वंदना _
"गजानन आओ पधारो म्हारे आंगने....
फिर दादी भजन _
"होंगे ठाठ निराले तेरे होंगे ठाठ निराले इकबार तू भी दादी का घर मे मंगलपाठ कराले.".....
".... लाया डिबिया में मां हार लाया डलिया में सिणगार छप्पन भोग चांदी थाल में सजाकर लाया हां थारी चुनरी मा कालजे लगा कर लाया हां....
अत्यंत मधुर भजनों से भक्तों ने दादी मां को रिझाया ।भजनों के उपरांत महाआरती की गई। दादी मां को फलों के अलावा पान, रबड़ी आदि विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया और भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया तथा सुहागिनों को सदा सुहागन का आशिर्वाद दिया गया। केडिया परिवार के अलावा अन्य भक्तों ने भी इस कार्यक्रम मे अपना मत्वपूर्ण योगदान दिया और दादी माँ का आशिर्वाद प्राप्त किया।
इसके लिये श्री केडिया सभा रांची के सभासद अपने समस्त केडिया बंधुओं का एवं दादी माँ के भक्तों का सदा आभारी रहेगा।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...