यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 1 जुलाई 2019

एसपी महथा से मिले शिक्षाविद निरूप कुमार प्रधान


चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम  जिला में  शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सशक्त पहचान रखने वाले  समाजसेवी एवं आर्थिक रूप से असमर्थ बच्चों के लिए आशा की किरण माने जाने वाले निरुप कुमार प्रधान ने  पश्चिमी सिंहभूम के  पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा से पुलिस अधीक्षक के आवास में मुलाकात की इस दौरान श्री प्रधान ने कमजोर व लाचार लोगों को शिक्षा के प्रति निभाए जा रहे अपनी अभिरूचि की जानकारी दी जिसके फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक ने इसे काफी उत्कृष्ट कार्य बताया और इस कार्य के लिए श्री प्रधान की सराहना भी की गौरतलब हो कि श्री प्रधान की पहचान ऐसे व्यक्ति के रूप में है जिन्होंने
सैकड़ों आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर उन्हें सरकारी नौकरी की ओर अग्रसर करने वालों के रूप में है श्री प्रधान  सिंहभूम क्षेत्र में एकमात्र वह ऐसे व्यक्ति है जो ना जाने कितने लोगों का भविष्य संवार चुके हैं ।पुलिस अधीक्षक ने श्री प्रधान के कोचिंग सेन्टर पर भी आने की बात की तथा बच्चों से मिलने की अभिव्यक्ति जाहिर की है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...