यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 1 जुलाई 2019

दादी मां मंगलपाठ आयोजित




रांची। "श्री केड़िया सभा, रांची "के तत्वाधान में दिनांक 30 जून दिन रविवार को गाड़ीखाना, भुइँया टोली स्थित  श्रीमती मिश्री देवी-श्री रामअवतार जी केडिया के आवास शांति निकेतन में "दादी जी के मंगलपाठ "का आयोजन किया गया । कार्यक्रम दिन के 3:30 बजे शुरू हुआ । इस अवसर पर रंग बिरंगे फूलो एवं चुनड़ी का प्रयोग कर दादी मां का नयनाभिराम दरबार सजाया। ततपश्चात पावन दीप प्रज्वलित कर उन के पावन चरणों में भजनों की गंगा बहाई गई । महिलाओं की ओर से सस्वर मंगल पाठ किया गया।
सबसे पहले गणेश वंदना _
"गजानन आओ पधारो म्हारे आंगने....
फिर दादी भजन _
"होंगे ठाठ निराले तेरे होंगे ठाठ निराले इकबार तू भी दादी का घर मे मंगलपाठ कराले.".....
".... लाया डिबिया में मां हार लाया डलिया में सिणगार छप्पन भोग चांदी थाल में सजाकर लाया हां थारी चुनरी मा कालजे लगा कर लाया हां....
अत्यंत मधुर भजनों से भक्तों ने दादी मां को रिझाया ।भजनों के उपरांत महाआरती की गई। दादी मां को फलों के अलावा पान, रबड़ी आदि विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया और भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया तथा सुहागिनों को सदा सुहागन का आशिर्वाद दिया गया। केडिया परिवार के अलावा अन्य भक्तों ने भी इस कार्यक्रम मे अपना मत्वपूर्ण योगदान दिया और दादी माँ का आशिर्वाद प्राप्त किया।
इसके लिये श्री केडिया सभा रांची के सभासद अपने समस्त केडिया बंधुओं का एवं दादी माँ के भक्तों का सदा आभारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...