चक्रधरपुर। रोटरी क्लब चक्रधरपुर के तत्वावधान में आदर्श मध्य विद्यालय, देवगांव मे आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोग्राम के तहत तकरीबन 200 से ज्यादा बच्चों के बीच कागज के फूल बनाने की कला सिखाई गई। आर्ट एंड क्राफ्ट की कला सीखकर बच्चे काफी खुश हुए। प्रशिक्षकों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने से बच्चे लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर बच्चों को विभिन्न खेलों के माध्यम से संयमित कैसे रखा जाए, इसकी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य दिलीप महतो और सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
यह ब्लॉग खोजें
गुरुवार, 26 सितंबर 2019
बच्चों को सिखाया गया हस्तशिल्प कला
चक्रधरपुर। रोटरी क्लब चक्रधरपुर के तत्वावधान में आदर्श मध्य विद्यालय, देवगांव मे आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोग्राम के तहत तकरीबन 200 से ज्यादा बच्चों के बीच कागज के फूल बनाने की कला सिखाई गई। आर्ट एंड क्राफ्ट की कला सीखकर बच्चे काफी खुश हुए। प्रशिक्षकों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने से बच्चे लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर बच्चों को विभिन्न खेलों के माध्यम से संयमित कैसे रखा जाए, इसकी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य दिलीप महतो और सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
मायुमं समर्पण शाखा का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 29 को
मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा विश्व हृदय दिवस एवं अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कुटियातू गांव चटकपुर टोला सरकारी स्कूल नामकुम में, 29सितंबर दिन रविवार को 10:00 से 2:00 तक निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है | जहाँ पर मेडिका हॉस्पिटल के डॉक्टरों के सहयोग से ब्लड प्रेशर चेक, शुगर चेक, ईसीजी, स्त्री रोग समस्या आदि की जांच की जाएगी एवं उचित सलाह दी जाएगी | मुखिया सारधा टोप्पो , गांव प्रधान बंधना उराव, लहरु महतो के सहयोग से इस गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है | इस शिविर का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को आने के लिए आग्रह की जा रही है |
आयुष्मान योजना के एक वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित
* जनता को मिल रहा आयुष्मान योजना का पूरा लाभ : डॉ.लुइस मरांडी
चाईबासा। जनता को आयुष्मान योजना का भरपूर लाभ मिल रहा है। इससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उक्त बातें झारखंड सरकार के समाज कल्याण मंत्री डॉ.लुइस मरांडी ने कही। श्रीमती मरांडी गुरुवार को टाटा कॉलेज ऑडिटोरियम में कोल्हान प्रमंडलीय कार्यालय द्वारा आयोजित आयुष्मान योजना के एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में जनहित के कार्यों को तरजीह दी जा रही है। जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की बनाई नीतियों का लाभ जनता को मिल रहा है। इस अवसर पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी,20सूत्री जिला उपाध्यक्ष संजय पांडे , ट्राइबल एडवाइजरी कमिटी के सदस्य जे बी तुबिद और उपायुक्त अरवा राजकमल ने भी आयुष्मान योजना के सम्बंध में प्रकाश डाला। मौके पर सरकारी कर्मियों के अलावा काफी संख्या में आयुष्मान योजना के लाभुक व अन्य मौजूद थे।
जदयू ने की आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठी चार्ज की निंदा, मांगों का समर्थन
रांची। आज 26 सितम्बर 2019 को झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री श्रीमती सुधा चौधरी के नेतृत्व मे राजभवन के समक्ष धरना दे रही आंगनबाड़ी सेविकाओ से मिलकर उनकी मानदेय को बढ़ाने से लेकर उनकी सेवा को सरकारीकरण एंव सेवा शर्तो की उनकी मांगो का समर्थन किया । साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओ पर बर्बरता पूर्वक पुलिस प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज की निंदा की । पूर्व मंत्री श्रीमती सुधा चौधरी ने कहा कि हमारी बहनो की मांगे जायज है ।लोकतंत्र मे हर लोगो को यह यह अधिकार है कि अपनी मांगो के लिए आवाज बुलंद कर सकती है ।लेकिन जिस तरह के कार्य पुलिस प्रशासन के लोगो ने किया वह बड़ा ही शर्मनाक घटना थी । इस तरह की घटना से पुरा प्रदेश शर्मसार हुआ। लाठी चार्ज मे जो पुलिस कर्मी लिप्त है उन्हे तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए । झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड आंगनबाड़ी सेविकाओ और सहायिकाओ की मांगो का समर्थन करती है और उनके आन्दोलन के साथ है। तथा जदयू सरकार से मांग करती है कि आंगनबाड़ी सेविकाओ को सरकार उनका हक दे ।
प्रतिनिधिमंडल मे श्रीमती सुधा चौधरी के साथ संजय सहाय, श्रवण कुमार, जफर कमाल, धनंजय कुमार सिंहा, उपेन्द्र नारायण सिंह, सागर कुमार, बैधनाथ पासवान, सुबोध कुमार,अरविंद जायसवाल शामिल थे ।
अटल क्लीनिक में रक्तदान शिविर 28 को
* सफलता के लिए बैठक आयोजित
चाईबासा। ब्लड बैंक मे खून की कमी को देखते हुए प्रेरणा कैरियर इंस्टीट्यूट एवं विजन कैरियर एकेडमी द्वारा संयुक्त रूप से अटल क्लीनिक वार्ड भवन संख्या- 8 मे 28 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए गुरुवार को वन विश्रामगृह मे जेएलएन कालेज के पूर्व प्रचार्या नागेश्वर प्रधान की अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित हुई। बैठक मे बिनोद भगेरिया , बलराज हिन्दवार , करन महतो , दुर्योधन महतो , गणेश महतो , हिमांशु प्रधान , अंजन प्रधान , रोहित दास , सदानन्द होता सहित अन्य मौजूद थे।
चाईबासा। ब्लड बैंक मे खून की कमी को देखते हुए प्रेरणा कैरियर इंस्टीट्यूट एवं विजन कैरियर एकेडमी द्वारा संयुक्त रूप से अटल क्लीनिक वार्ड भवन संख्या- 8 मे 28 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए गुरुवार को वन विश्रामगृह मे जेएलएन कालेज के पूर्व प्रचार्या नागेश्वर प्रधान की अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित हुई। बैठक मे बिनोद भगेरिया , बलराज हिन्दवार , करन महतो , दुर्योधन महतो , गणेश महतो , हिमांशु प्रधान , अंजन प्रधान , रोहित दास , सदानन्द होता सहित अन्य मौजूद थे।
संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज के शिष्यों की बैठक सम्पन्न
गरीबों के मसीहा संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज के द्वारा संचालित रांची की सुप्रसिद्ध समाजिक एवं धार्मिक संस्था एम•आर•एस•श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट रांची एवम स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि•) दिल्ली शाखा रांची के सदस्यों की एक अति आवश्यक बैठक संस्था के सत्संग भवन शिवगंज, हरमु रोड़,रांची में दिनांक 25/09/2019 दिन बुधवार को संध्या 04 बजे से शुरू हुई। संत सदानंद जी महाराज के शिष्यों एवं संस्था के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन संस्था के द्वारा अमावस्या एवं पितृ पक्ष के अंतिम दिन आगामी शनिवार दिनांक 28/09/2019 को ओरमांझी प्रखण्ड स्थित हुटुप गौशाला के प्रांगण में बने नवनिर्मित यात्री सेड में तिन पंखे लगाने का एवं गौमाता की सेवा संस्था के द्वारा करने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया।
आज की बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई।इस बैठक मे संस्था के सह-संरक्षक बंसत कुमार गौतम सचिव मनोज कुमार चौधरी, राजु अग्रवाल, ओम प्रकाश सरावगी, निर्मल जालान, बिष्णु सोनी,सुरेश चौधरी,शिव भगवान अग्रवाल,नन्द किशोर चौधरी,प्रभाष गोयल,सुनिल पोद्दार, सुरेश भगत, पुरणमल सर्राफ,अजय खेतान, अमित पोद्दार, विशाल जालान एवं संस्था के और भी सैकड़ो सदस्य उपस्थिति थे।
यह सभी जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने दी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
* जनता के चहेते जनप्रतिनिधि थे पप्पू बाबू : अरुण कुमार सिंह बख्तियारपुर / पटना : पूर्व विधायक व प्रखर राजनेता स्व.भुवनेश्वर प्रसाद ...
-
मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा दो दिवसीय दिवाली मेला का आयोजन अग्रसेन भवन में किया जा रहा है | यह मेला 15 और 16 अक्टूबर...
-
प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित रांची । राजधानी के श्री डोरंडा बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किय...
-
आम पाठक को रोचक पाठ्य सामग्री से मतलब होता है। उसे इससे कोई फर्क नहीं प़ड़ता कि उसका रचनाकार कौन है। एक जमाना था जब लेखक ताड़पत्र पर ल...






