यह ब्लॉग खोजें

रक्तदान शिविर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रक्तदान शिविर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 26 सितंबर 2019

अटल क्लीनिक में रक्तदान शिविर 28 को

  * सफलता के लिए बैठक आयोजित

चाईबासा। ब्लड बैंक मे खून की कमी को देखते हुए  प्रेरणा कैरियर इंस्टीट्यूट एवं विजन कैरियर एकेडमी द्वारा संयुक्त रूप से अटल क्लीनिक वार्ड भवन संख्या- 8 मे 28 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
 रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए गुरुवार को वन विश्रामगृह मे जेएलएन कालेज के पूर्व प्रचार्या नागेश्वर प्रधान की अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित हुई। बैठक मे बिनोद भगेरिया , बलराज हिन्दवार , करन महतो , दुर्योधन महतो , गणेश महतो , हिमांशु प्रधान , अंजन प्रधान , रोहित दास , सदानन्द होता सहित अन्य मौजूद थे।

शनिवार, 7 सितंबर 2019

महिला समर्पण के रक्तदान शिविर में 40 यूनिट का संग्रह


रांची।
भगवान का दिया अल्प नहीं होता
 रक्तदान का कोई विकल्प नहीं होता

 मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने स्थापना दिवस के अवसर पर हंसराज वाधवा स्कूल  नामकुम में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा | 2006 से समर्पण शाखा  सामाजिक, धार्मिक हर तरह के कार्य के लिए अपनी सेवा देती रही है और आगे भी देती रहेगी | शाखा हमेशा से ही समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती है एवं जब किसी भी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता होती है तो उपलब्ध भी  करवाती हैं| आज इस शिविर में 40 यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया|

"रक्तदान है जरूरतमंद के लिए एक जीवनदान"|
 उपस्थित सभी सदस्यों ने केक काटकर समर्पण की स्थापना दिवस की एक दूसरे को बधाई दी |
इस रक्तदान शिविर में कृष्णा क्लब गणेश पूजा समिति के सदस्य और सेवासदन की  पूरी  टीम डॉक्टर एस के सिंह के साथ मीनू अग्रवाल सचिव मनीषा पोद्दार संयोजिका सरिता बथवाल, रंजू मालपानी, शाखा संस्थापक सुमिता  लाठ, उपाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, निर्मला बगड़िया,  ममता  बोरा , रश्मि मालपानी आदि सदस्य उपस्थित रही |

गुरुवार, 1 अगस्त 2019

रक्तदान जीवनदान यह कार्य है महान



चक्रधरपुर। बंगाली ऐसोसिएसन के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में काफी संख्या में रक्तदाता उमड़े ।पूर्व विधायक सुखराम उरांव के पुत्र सन्नी उरांव ने भी रक्तदान किया इस मौके पर पूर्व विधायक सुखराम उरांव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा व अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी ने उपस्थित होकर सबका उत्साहवर्धन किया इससे पूर्व अतिथियों ने सुभाषचंद बोस की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया ।

सोमवार, 8 जुलाई 2019

धोनी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर


* भाप्रसे अधिकारियों ने रक्तदाताओं का किया उत्साहवर्धन
* 242 यूनिट रक्त संग्रह
रक्तदान शिविर लगाना सराहनीय कार्य : अबू बकर सिद्दीकी


विनय मिश्रा
चक्रधरपुर : साई भक्त मंडल के सौजन्य से विश्व विख्यात क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन के अवसर पर कल्याण मंडल में आयोजित 17 वें रक्त दान शिविर में पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के पूर्व उपायुक्त तथा वर्तमान समय में खनन विभाग के सचिव व पश्चिम सिंहभूम जिला के नोडल पदाधिकारी अबू बकर सिद्दीकी, उपायुक्त अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने भी उपस्थित होकर  रक्त दाताओं का हौसला अफजाई किया। मौके पर
  रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया। चक्रधरपुर में साई भक्त मंडल और धोनी फैन्स क्लब द्वारा संयुक्त रूप से हर साल धोनी के जन्मदिन पर पिछले 17 साल से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  इस अवसर पर खनन सचिव अबू बक्कर सिद्दीकी ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना पीड़ित मानवता की सेवा के क्षेत्र में सराहनीय पहल है। इसके लिए  उन्होंने रक्त दाताओं और इसके आयोजनकर्ताओ को शुभकामनाएं दी।
 वहीं पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) के उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि चक्रधरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन मानव सेवा के लिए काफी प्ररेणा दायक है। ऐसे आयोजनों से समाज के लोगों को प्रेरणा मिलती है। भविष्य में भी गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन कर मानवता की मिसाल कायम करने की अपील की। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने भी कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है।रक्तदान काफी पुनीत कार्य है। रक्त की भरपाई रक्त से ही होती है। इसलिए रक्त दान महादान कहा गया है।  साई भक्त मंडल एवं विश्व विख्यात क्रिकेटर महेंन्द्र सिंह धोनी के सम्मान में धोनी फैन क्लब द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में भारतीय प्रशासनिक सेवा के  अधिकारीगणों ने  उपस्थित होकर रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। अबू बकर सिद्दीकी 2003 बैच, अरवा राजकमल 2008 बैच तथा आदित्य रंजन 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। रक्तदान शिविर में कुल 242 युनिट रक्त संग्रह हुआ
 जिसमें दो महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर त्रिवेणी इंजीकोंस के आदर्श दोदराजका व आनंद दोदराजका ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर गणेश पाड़िया सहित अन्य उपस्थित थे।

रविवार, 7 जुलाई 2019

रक्तदान, महादानः लक्ष्मण गिलुआ

धौनी के जन्म दिन पर शिरडी साईं भक्तों ने किया 17 वें रक्तदान शिविर का आयोजन



विनय मिश्र / जरार्र अहमद

चक्रधरपुर। रेलवे कम्युनिटी हॉल में  आज श्री शिर्डी साईं भक्त मंडल और विश्व विख्यात बल्लेबाज महेंन्द्र सिंह धौनी के जन्मदिन के अवसर पर धोनी फैंस क्लब द्वारा संयुक्त रूप से सत्रहवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा, सी आर पी एफ 60 बटालियन के प्रेम चंद गुप्ता ,नगर परिषद अध्यक्ष के डी साह, डिक्की राव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा रक्तदान महादान है रक्तदान करके हम जरूरतमंदों की जीवन को बचा सकते हैं हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए इससे  जरूरतमंदों  की मदद भी होती है और अपना शरीर का रक्तचाप भी सही रहता है वही महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन के अवसर पर केक काटा गया ।मौके पर पूर्व विधायक सुखराम उरांव ,निरूप प्रधान, सदानंद  होता , संजय पासवान ,  प्रोफेसर विकास कुमार मिश्रा, प्रोफेसर शिवपूजन सिंह  जेड आर यू सी सी सदस्य ,विनोद भगेरिया ,करन महतो ,आनंद दोदराजका,आदर्श दोदराजका,उतम साव,गणेश पाड़िया आदि उपस्थित थे।



बुधवार, 26 जून 2019

मनोहरपुर प्रखंड में रक्तदान शिविर का आयोजन



*संसार का सबसे बडा और अमूल्य दान है रक्तदान
जितेन्द्र पांडेय


संसार का सबसे बडा और अमूल्य दान है रक्तदान, यह किसी मरने वाले को जीवनदान देता है और जीवन देने से बड़ा कोई धर्म नहीं होता उक्त बातें मनोहरपुर प्रखंड के बी डी ओ जितेन्द्र कुमार पांडेय ने मनोहरपुर अंतर्गत  नन्दपुर में  रक्तदान शिविर का उद्घाटन के दौरान कही इस रक्तदान शिविर में लगभग 30 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित किया गया। तथा लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया तथा रक्त दान का विशेष महत्व के बारे में लोगों को बताया गया  कि हर एक स्वस्थ्य व्यक्ति को जरूर से जरूर रक्तदान करना चाहिए और अपने आसपास के व्यक्ति को भी रक्तदान हेतु प्रेरित करना चाहिए
इस अवसर पर थाना प्रभारी के अलावे समाजसेवी करन महतो, स्वास्थ्यकर्मी संजय कुमार भी उपस्थित थे ।

शुक्रवार, 14 जून 2019

मारवाड़ी युवा मंच के रक्तदान शिविर में 71 यूनिट का संग्रह


रांची। मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा ने ब्लड डोनेशन कैंप  पंडारा रोड स्थित यूनिवर्सल होंडा शोरूम आस्था रीजेंसी  में किया ।ब्लड की कमी को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच लगातार जब भी मौका मिल रहा है इस तरह का कैंप लगा रहे हैं। इस कार्यक्रम में हम लोगों ने 71 यूनिट ब्लड जमा किया । इस कार्यक्रम के संयोजक स्पर्श चौधरी जी थे।

 समारोह में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विशाल पाडिया , सचिव विकास अग्रवाल ,आशीष अग्रवाल, दीपक गोयनका ,संजय बजाज विकास विजयवर्गीय रोहित पोद्दार सनी केडिया विकास अग्रवाल समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

रविवार, 2 जून 2019

रक्त दान से बचाई जा सकती है किसी की जान : प्रदीप नारसरिया

रक्तदान शिविर आयोजित


रांची। रक्त दान, महादान व जीवन दान के समान है। रक्त दान से किसी पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। उक्त बातें शहर के जाने-माने समाजसेवी प्रदीप नारसरिया ने कही। उन्होंने उक्त बातें सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड  द्वारा टाटीसिलवे आइसक्रीम फैक्ट्री परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित लोगों के बीच बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।  श्री नारसरिया ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से सुखद अनुभूति होती है। सेवा परमो धर्म के तहत हेल्पिंग हैंड द्वारा टाटीसिल्वे स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर  में कुल 28 यूनिट रक्त एकत्रित किए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक नारसरिया, लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता अतुल गेरा, कन्हैया लाल भरतिया, बिन्नू ठक्कर, चेतन अग्रवाल, रवि आनंद, नटवर बाजोरिया, वरुण जालान, अजय डीडवानिया, अरुण बाजोरिया, शिवजी टाटिया, अभिषेक चौधरी, अमित चौधरी, राजेश अग्रवाल, मयंक बुधिया, विष्णु प्रसाद, मनीष लोधा  की अहम भूमिका रही।

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

मोदी के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्त है देश का, समर्पित है देश को

 रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के शुभअवसर पर पूरे मिशन मोदी अगेन पीएम युवा मोर्चा के तत्वाधान में चल रहे रक्त है देश का, समर्पित है देश को, के तहत बड़ा तालाब स्थित सेवा सदन के ब्लड बैंक में मिशन मोदी युवा मोर्चा राँची महानगर के अध्यक्ष ऋषभ गक्खड़ के अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान में मुख्यरूप से राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अरविंदर सिंह खुराना, मिशन मोदी के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम प्रसाद, संयुक्त मंत्री नेहा शर्मा,  युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रोहित शारदा, उपाध्यक्ष तुषार विजयवर्गीय, महामंत्री पीयूष विजयवर्गीय, प्रदेश मीडिया प्रभारी सोनू मिश्रा, स्टडी सर्किल प्रदेश संयोजक सुरेन्द्रनाथ शामिल हुए।

युवा मोर्चा के राँची महानगर अध्यक्ष ऋषभ गक्खड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

रक्तदान शिविर में राँची महानगर के अंतर्गत आने वाले सभी मंडलो के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पे उत्साह के साथ रक्तदान किया और सेवा सदन के सभी कर्मचारियों के बीच  लड्डू और रसगुल्ले बाटकर खुशियाँ मनाये।

रक्तदान शिविर में कुल 21 यूनिट संग्रहित किया गया।

रक्तदान के दौरान युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रोहित शारदा ने कहा कि, आज एक ऐतिहासिक दिवस है। आज मिशन मोदी के युवा नरेंद्र मोदी के 68वे जन्मदिवस पे देश के लिए रक्तदान कर रहे है। श्री शारदा ने कहा कि, मिशन मोदी के कार्यकर्ता राज्य के हर कोने में देश के लिए रक्तदान कर रहे है। उन्होंने आगे कहा कि, जिस प्रकार नरेंद्र मोदी राष्ट्र के लिए काम कर रहे है। उसी प्रकार मिशन मोदी के कार्यकर्ता राष्ट्र के लिए समर्पित होकर राष्ट्र के लिए रक्तदान कर रहे है।

युवा मोर्चा के राँची महानगर के अध्यक्ष ऋषभ गक्खड़ ने कहा कि, हमने आज जो रक्त संग्रहित किया है वो गरीबो के ज़िंदगी के लिए रक्तदान संग्रहित किया है। हमारे द्वारा किया गया रक्दान जरूरतमंदों के लिए है। उन्होंने कहा कि, मिशन मोदी युवा मोर्चा राँची महानगर रक्तदाताओं को रक्तदान प्रमाणपत्र वितरित करेगी ताकि रक्तदाताओं में रक्तदान के लिए उत्साह बना रहे।

रक्तदान करने वालो में रौनक अग्रवाल, सुभम माहेश्वरी, राजेश यादव, विवेक कुमार, अनिल गुप्ता, अविनाश, वीरभद्र, दिलीप जयसवाल, रविन्द्र प्रसाद, दिनेश सिंह, रिंकू वर्मा, वीरेंद्र कुमार, आदित्य सिंह, सन्नी वर्मा, सचिन पांडेय, प्रणव कुमार प्रिंस, राकेश कुमार है।

बुधवार, 22 अगस्त 2018

रक्तदान जीवनदान हैःआदर्श मल्लिक


रांची। शहर के सेवा सदन अस्पताल में रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष आदर्श मल्लिक के नेतृत्व में  विभिन्न कॉलेज के  छात्रों ने रक्तदान किया
श्री मल्लिक  ने कहा कि सेवा सदन अस्पताल में रक्त की काफी कमी हो गई है जिसके कारण काफी मरीज को रक्त नहीं मिल रही है इसके कारण काफी मरीजों की जान भी चली जा रही है जब यह समस्या हमारे पास आई तो इसे हमने तुरंत निराकरण करने का फैसला लिया और आज करीब 25 यूनिट ब्लड हमने रक्तदान करवाया रांची के विभिन्न कॉलेज के छात्रों के साथ मिलकर
 विश्वविद्यालय अध्यक्ष आदर्श मलिक ने कहा कि रांची के किसी भी अस्पताल किसी भी अस्पताल में ब्लड की कमी नहीं होनी चाहिए यह बात हमारी समाज को आगे आकर ब्लड देकर रक्तदान कर ब्लड बैंक को हमेशा भरा रखना होगा ताकि किसी को भी कभी कोई परेशानी हो तो उसे तुरंत ब्लड मुहैया करवाई जा सके अस्पताल के द्वारा और उसकी जान बचाई जा सके

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...