यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 26 सितंबर 2019

मायुमं समर्पण शाखा का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 29 को


मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा विश्व हृदय दिवस एवं अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कुटियातू गांव चटकपुर टोला सरकारी स्कूल नामकुम में,  29सितंबर दिन रविवार को 10:00 से 2:00 तक निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है | जहाँ पर मेडिका हॉस्पिटल के डॉक्टरों के सहयोग से ब्लड प्रेशर चेक,  शुगर चेक,  ईसीजी, स्त्री रोग समस्या आदि की जांच की जाएगी एवं  उचित सलाह दी जाएगी | मुखिया सारधा टोप्पो ,  गांव प्रधान बंधना  उराव, लहरु  महतो के सहयोग से इस गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है | इस शिविर का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को आने के लिए आग्रह की जा रही है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...