यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 14 जुलाई 2018

मिसेज एशिया ने उज्जवला पंचायत में योजना को सराहा

इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी में एलपीजी पंचायत आयोजित

रांची। राजधानी स्थित इंडियन आयल , महारत्न कंपनी के अधिकृत वितरक इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी द्वारा शनिवार को उज्जवला दिवस एवं एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में मिसेज एशिया एवं  झारखंड बार काउंसिल की प्रथम महिला सदस्य रिंकू भगत उपस्थित थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिसेज एशिया रिंकू भगत ने कहा कहा कि जब से प्रधानमंत्री ने देश में उज्ज्वला योजना लागू की है, भारतीय महिलाओं का भविष्य उज्जवल हो रहा है।  प्रधानमंत्री ने महिलाओं की समस्याओं को समझा और उसके निदान के लिए उज्ज्वला योजना को लॉन्च किया । इस योजना से महिलाओं को समाज में सम्मान मिला है। क्योंकि जो महिलाएं गरीबी के चलते एलपीजी कनेक्शन नहीं ले पाती थी और सूखे हुए पत्ते और लकड़ी पर खाना तैयार करती थी, उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा था , उनकी रहन-सहन का स्तर गिर रहा था , दूसरी तरफ पर्यावरण की रक्षा नहीं हो पा रही थी। इन बातों की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री  ने उज्ज्वला योजना लागू किया और इसका लाभ सभी लोग ले रहे हैं । इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति रिंकू भगत ने आभार व्यक्त किया । साथ ही साथ रिंकू भगत इंद्रप्रस्थ गैस परिवार एवं डॉ रवि भट्ट के प्रति भी आभार जताया और कहा कि  उज्जवला दिवस पर महिलाओं को सम्मान देने के लिए हमें बुलाया , यह हर्ष की बात है। कार्यक्रम में वार्ड संख्या 12 के पार्षद कुलभूषण ने लाभुकों को कहा कि इस योजना का अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं। अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉक्टर रवि भट्ट ने कहा कि देश आजाद हुए कितने वक्त बीत गए लेकिन  प्रधानमंत्री  ने महिलाओं को जो सम्मान दिया वास्तव किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने नहीं दिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्येंद्र रजक , झारखंड एकेडमिक काउंसिल के उपसचिव  यूजीन मींस, रामविलास शर्मा , मनोहर मुंडू, नीरज ,एकता ,सनोज महतो, करमाली, सपना चौधरी, दीनदयाल पांडे और प्रमोद मिश्रा सहित कई सामाजिक  कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...