यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 11 जुलाई 2018

इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी में बंटे घरेलू गैस कनेक्शन



उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को सशक्त कर रही मोदी सरकार : आशा लकड़ा

रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। विशेष रूप से गरीब, असहाय महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उक्त बातें मेयर आशा लकड़ा ने  राजधानी स्थित इंडियन ऑयल के स्टार एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी परिसर में उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू गैस कनेक्शन  वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही।  श्रीमती लकड़ा ने 78 वर्षीय वृद्धा विमला देवी को गैस कनेक्शन दे कर कार्यक्रम की शुरुआत की । लाभुकों को संबोधित करते हुए श्रीमती लकड़ा ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की मां - बहनों की समस्या को समझा । गरीब परिवार जो पैसे की कमी के चलते एलपीजी कनेक्शन नहीं ले पा रहे थे और जंगल जाकर लकड़ी चुनकर अपना चूल्हा जला रहे थे, उसके बाद परिवार के लोगों के लिए खाना तैयार करते थे, प्रधानमंत्री  ने ऐसे लोग के लिए ही योजना तैयार की और अब पूरे देश मे BPL परिवार के लोगों को फ्री में गैस कनेक्शन मिल रहा है। श्रीमती  लकड़ा ने झारखंड के मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि झारखंड एक ऐसा प्रदेश है ,जहां सिलेंडर के साथ राज्य सरकार  चूल्हा मुफ्त दे रही है। अपने संबोधन में श्रीमती लकड़ा ने कहा कि इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढंग से कर रहा है। प्रधानमंत्री का जो सपना है कि पूरे देश में हमारी सभी माताएं-  बहनों गैस कनेक्शन पर ही खाना तैयार करें और पर्यावरण की रक्षा करें , इस काम को बखूबी अच्छे ढंग से इंद्रप्रस्थ परिवार क्रियान्वन कर रहा है । इसके लिए इंद्रप्रस्थ परिवार को मेयर ने धन्यवाद और शुभकामनाएं दी । मौके पर इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी के प्रबंध निदेशक डॉ. रवि भट्ट ने लाभुकों को एलपीजी सुरक्षा एवं इस्तेमाल के तरीके पर जानकारी दी। डॉ. रवि भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना का लाभ सभी बीपीएल परिवार जरूर उठाएं । डॉ. भट्ट ने उज्ज्वला योजना को पर्यावरण रक्षा योजना की संज्ञा देते हुए कहा कि पूरे देश में उज्ज्वला योजना के लागू होने से पर्यावरण की रक्षा होगी। इस अवसर पर रामविलास शर्मा, मनोहर मुंडू ,नीरज एक्का, सनोज महतो, विशु नायक, पवन सहित काफी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं लाभुक उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...