यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 26 जून 2019

उज्जवला योजना में झारखंड का प्रदर्शन सराहनीयः डा.रवि भट्ट




रांची। उज्जवला योजना मोदी सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इसके क्रियान्वयन में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की भूमिका की जितनी सराहना की जाए कम है। उन्होंने इसमें सोने में सुहागा लगा दिया है। इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी के संचालक एवं शहर के जाने-माने उद्यमी, कई व्यावसायिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े डा. रवि भट्ट ने इस योजना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड में इससे जलावन की लकड़ी की खपत घटी और वनों का विस्तार हुआ। इससे स्पष्ट है कि यह योजना पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी अहम है। झारखंड में 74 प्रतिशत घरों में गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। शेष 26 प्रतिशत घरों में सितंबर तक कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य है। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की कोशिश है कि झारखंड का एक भी घर लकड़ी अथवा कोयला जैसे पारंपरिक ईंधन पर निर्भर न रहे। झारखंड देश का एकमात्र प्रदेश है जहां सिलिंडर के साथ गैस चूल्हा मुफ्त दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...