यह ब्लॉग खोजें

रांची समाचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रांची समाचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

खबर एक्सप्रेस के निदेशक एस.जसीम रिजवी सम्मानित


  * समय की मांग है सच्ची व अच्छी पत्रकारिता : इमरान प्रतापगढ़ी

रांची।  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मास्टर नेसार अहमद एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में शिवपुर, हावड़ा में जश्न-ए-आजादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी के अलावा शहर के कई समाजसेवी और अन्य गणमान्य शामिल हुए। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम  ट्रस्ट के जरिये हर साल 15 अगस्त के दिन जश्न-ए-आजादी के नाम से आयोजित किया जाता है। इस समारोह में वैसे बच्चे जो हायर सेकेन्ड्री, सेकेन्ड्री,डब्लू.बी.सी.एस एग्जाम में टॉपर होते है, उन्हे इनाम से नवाजा जाता है। इस प्रोग्राम में 12 बच्चो को पुरस्कार स्वरूप लैपटॉप दिया गया। परीक्षा में टापर कुछ बच्चो को इनाम के तौर पर नगद  75000 रूपए, 50000 रूपए और 25000 रूपए  इनाम स्वरूप देकर पुरस्कृत किया गया।
इस प्रोग्राम में पत्रकारिता के क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की समस्याओं व उनकी स्थिति को बेहतर ढंग से उठाने के लिए खबर एक्सप्रेस के डायरेक्टर एस.जसीम रिजवी को भी इमरान प्रतापगढ़ी और मास्टर नेसार अहमद एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के प्रेसीडेंट शमीम अहमद की तरफ से सम्मानित किया गया। मौके पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि इस दौर में सच्ची और अच्छी पत्रकारिता करना बहुत कठिन और जोखिम भरा काम है। खबर एक्सप्रेस इस कार्य को बखूबी निभा रहा है और हम यह उम्मीद रखते है कि आने वाले दिनों में भी खबर एक्सप्रेस इसी तरह से सच्ची पत्रकारिता को जारी रखेगा। जसीम रिजवी को सम्मानित होने पर खलील अख्तर,आमिर रज़ा, हैदर अली,फिरोज आलम,तौहीद आलम,अफरोज काशमी,कलीम अंसारी,मो.परवेज सहित कई मीडियाकर्मियों ने बधाई दी।

रविवार, 12 अगस्त 2018

वंदे मातरम सिंगिंग प्रतियोगिता का समापन

 विद्यार्थियों ने दी देशभक्ति के गीतों की अद्भुत प्रस्तुति


रांची। सामाजिक संस्था  शारदा फॉउन्डेशन ,बुलु घोष,मिताली घोस एसोशिएशन एवं बीपस इंस्टीट्यूट म्यूजिक मीडिया एंड आर्ट्स के संयुक्त तत्वाधान दो दिवसीय वंदे मातरम   सिंगिंग प्रतियोगिता का समापन विपस स्टूडियो थरपकना  राँची किया गया।इस अवसर पर 60 बच्चों ने बाग़ लिया।प्रतियोगिता के निर्णायक संजीव गुप्ता,पंचम पुष्पराज,रजनीकांत पाठक उपस्थित थे।इस अवसर पर मिताली घोष राजीव रंजन,आशुतोष द्विवेदी,रंजना रंजन,इसनिगद गौरव,आकाश कुमार आदि उपस्थित थे।।इसमें मुख्य अथिति नगर विकास मंत्री सी पी सिंह  के हाथों सफल प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया ।प्रतियोगिता में  सीनियर वर्ग में प्रथम गौरव द्वितीय आकाश कुमार तृतीय ,आर्यन नायर,चतुर्थ दीपिका कुमारी, एवं  जूनियर वर्ग में प्रथम ऋषभ पोद्दार, द्वितीय  नीला कुमारी,तृतीय लवली  कुमारी,चतुर्थ स्नेहा रंजन आदि सभी विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया। यह जानकारी आशुतोष द्विवेदी ने दी।

शनिवार, 14 जुलाई 2018

एसएसपी ने की रांची पुलिस फोन डायरेक्टरी की लॉन्चिंग

रांची पुलिस का हाथ अब रहेगा आपके साथ

रांची।  रांची पुलिस का हाथ अब रहे आपके साथ रांची पुलिस फोन डायरेक्टरी की लॉन्चिंग एसएसपी अनीश गुप्ता ने अपने कार्यालय में की। नूर मोहम्मद वेलफेयर एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने फोन बैटरी की खूबियों को बताते हुए कहा कि अब आम लोगों के पास भी रांची के सभी थानों के नंबर होंगे किसी प्रकार की सूचना देने में सुविधा होगी इसमें जिला प्रशासन का भी नंबर है। सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि किसी के साथ भी दुर्घटना घट सकती है इसलिए यह पॉकेट डायरी हमेशा अपने पॉकेट में रखें और लोगों को भी मुहैया करा दें। उन्होंने नूर मोहम्मद वेलफेयर ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहां की ट्रस्ट अच्छा काम कर रही है और उम्मीद करता हूं कि आगे भी अच्छा काम करेगी उन्होंने अपनी ओर से पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का यह अच्छा पहल है सभी थानों के नंबर दर्ज हैं आप किसी को कोई सूचना देने में कोई परेशानी नहीं होगी। बहुतों के पास इस तरह का कोई नंबर नहीं रहने के कारण लोग जरूरी फोन नहीं कर पाते थे। इस मौके पर ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा सिटी DSP रामकुमार, जनक नायक, नौशाद अहमद, ट्रस्ट के महासचिव शादाब ,खान सचिव बुलंद अख्तर और नक्की इमाम मौजूद थे। सहयोग करने वालों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सुमन ड्रेसेस, भारत सेल्स, सुपट और कासको के नाम शामिल हैं

सामाजिक संस्था "पेटसी" ने किया हटिया डैम पर पौधरोपण


पर्यावरण जागरूकता जरूरी : अर्चित आनंद

रांची।  हटिया डैम पर हरियाली बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण के लिए सामाजिक संस्था "पेटसी" की ओर से पौधरोपण किया गया। संस्था के सचिव और जाने-माने समाजसेवी अर्चित आनंद के नेतृत्व में डैम के किनारे तीन सौ फलदार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर श्री आनंद ने कहा कि वर्तमान आधुनिक जीवन शैली के बीच लोग पर्यावरण के महत्व की अनदेखी कर रहे हैं। यह मानव जीवन के अलावा वन्यजीव और पशु-पक्षियों के लिए खतरनाक है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक पहल,गंभीरता और जागरूकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकारी और गैर सरकारी, दोनों स्तर पर प्रयास किए जाने की जरूरत है। संस्था की ओर से इस दिशा मे पहल की गई है। श्री आनंद ने स्वयंसेवी संस्थाओं से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। इस अवसर पर हटिया टीओपी प्रभारी श्री आजाद, समाजसेवी राजन, परिमल, रंजीत सहित काफी संख्या में पेटसी संस्था के सदस्य और स्थानीय लोग मौजूद थे।

शाह ने किया झारखंड के आदिवासियों का अपमानः अजय राय


रांची। झारखंड प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस के महासचिव अजय राय ने कहा कि
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अमित शाह के झारखंड दौरे के दौरान  झारखंड के  गरीब आदिवासियों का  अपमान किया है  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा का  अपमान करके  अमित शाह ने यह जता दिया है कि  bjp केवल पूंजीपतियों  और सामंतों की पार्टी है  गरीब आदिवासियों के लिए उनके मन में कोई इज्जत  और  श्रद्धा नहीं है  लक्ष्मण गिलुवा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं जबकि उनको  अपने कार्यक्रमों में तरजीह ना देकर अमित शाह ने झारखंड के आदिवासियों को अपमानित करने का काम किया है । अजय राय ने कहा कि बीजेपी के संगठन को चलाने का जिम्मा जब एक आदिवासी को मिला है तब  मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर बीजेपी का संगठन चलाकर आदिवासियों को अपमानित किया जा रहा है । आदिवासी होने का खामियाजा लक्ष्मण गिलुवा झारखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भुगत रहे हैं  लक्ष्मण गिलुवा प्रदेश के अध्यक्ष हैं जबकि उनके महामंत्री  उनको ही जानकारी नहीं देते हैं  और  आदिवासी होने के कारण उनकी उपेक्षा करते हैं
 श्री राय ने कहा कि बीजेपी के कार्यक्रमों की जानकारी तक  लक्ष्मण गिलुवा को नहीं होती है जबकि  मुख्यमंत्री रघुवर दास के खेमे में रहने वाला अदना सा कार्यकर्ता भी अमित शाह के कार्यक्रम को बखूबी जानता है  इससे प्रतीत होता है कि झारखंड में बीजेपी आदिवासियों का अपमान कर रही है और केवल उसको वोट बैंक समझने का काम कर रही है ।
श्री राय ने कहा कि  सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन  और  भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन  आदिवासियों के हितों पर कुठाराघात है  आदिवासी विधायक लगातार  इन संशोधनों का दवे जबान से विरोध करते रहे लेकिन आदिवासियों की एक नहीं सुनी गई और अडानी अंबानी जैसे घरानों के लिए भूमि अधिग्रहण कानून को झारखंड में  संशोधित कर दिया गया  इससे प्रतीत होता है कि आने वाले दिनों में आदिवासियों को BJP हाशिए पर धकेल ने का षड्यंत्र झारखंड में कर रही है

मिसेज एशिया ने उज्जवला पंचायत में योजना को सराहा

इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी में एलपीजी पंचायत आयोजित

रांची। राजधानी स्थित इंडियन आयल , महारत्न कंपनी के अधिकृत वितरक इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी द्वारा शनिवार को उज्जवला दिवस एवं एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में मिसेज एशिया एवं  झारखंड बार काउंसिल की प्रथम महिला सदस्य रिंकू भगत उपस्थित थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिसेज एशिया रिंकू भगत ने कहा कहा कि जब से प्रधानमंत्री ने देश में उज्ज्वला योजना लागू की है, भारतीय महिलाओं का भविष्य उज्जवल हो रहा है।  प्रधानमंत्री ने महिलाओं की समस्याओं को समझा और उसके निदान के लिए उज्ज्वला योजना को लॉन्च किया । इस योजना से महिलाओं को समाज में सम्मान मिला है। क्योंकि जो महिलाएं गरीबी के चलते एलपीजी कनेक्शन नहीं ले पाती थी और सूखे हुए पत्ते और लकड़ी पर खाना तैयार करती थी, उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा था , उनकी रहन-सहन का स्तर गिर रहा था , दूसरी तरफ पर्यावरण की रक्षा नहीं हो पा रही थी। इन बातों की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री  ने उज्ज्वला योजना लागू किया और इसका लाभ सभी लोग ले रहे हैं । इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति रिंकू भगत ने आभार व्यक्त किया । साथ ही साथ रिंकू भगत इंद्रप्रस्थ गैस परिवार एवं डॉ रवि भट्ट के प्रति भी आभार जताया और कहा कि  उज्जवला दिवस पर महिलाओं को सम्मान देने के लिए हमें बुलाया , यह हर्ष की बात है। कार्यक्रम में वार्ड संख्या 12 के पार्षद कुलभूषण ने लाभुकों को कहा कि इस योजना का अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं। अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉक्टर रवि भट्ट ने कहा कि देश आजाद हुए कितने वक्त बीत गए लेकिन  प्रधानमंत्री  ने महिलाओं को जो सम्मान दिया वास्तव किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने नहीं दिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्येंद्र रजक , झारखंड एकेडमिक काउंसिल के उपसचिव  यूजीन मींस, रामविलास शर्मा , मनोहर मुंडू, नीरज ,एकता ,सनोज महतो, करमाली, सपना चौधरी, दीनदयाल पांडे और प्रमोद मिश्रा सहित कई सामाजिक  कार्यकर्ता उपस्थित थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...