यह ब्लॉग खोजें

जन समस्या लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जन समस्या लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

कीचड़ भरे ऊबड़-खाबड़ कच्चे रास्ते पर चलने की विवशता



रांची। रांची नगर निगम के वार्ड न. 35 में स्थितृ इलाही नगर रोड न.-2 में नीचे खेतों के आसपास कई घर बने हैं। कुछ छोटी औद्योगिक इकाइयां भी हैं लेकिन आवागमन के लिए सड़क नहीं है। कीचड़ भरे उबड़-खाबड़ कच्चे रास्ते से लोगों को आवागमन करना पड़ता है। बैट्री में उपयोग आनेवाले डिस्टिल वाटर की पैकेजिंग की इकाई के मालिक उपेंद्र कुमार ने अपनी जेब से एक-डेढ़ लाख रुपये खर्च कर रास्ते के गड्ढे भरवाए और कल्भर्ट बनवाया है। इससे कुछ सुविधा हुई है लेकिन हालत फिर भी खराब है। राजू खान, शमीम खान, महफूज खान, आजाद, एमडी अख्तर, उपेंद्र कुमार, शबनम बानो, रूबी, सोनम आदि स्थानीय निवासियों ने बताया कि गर्मी और सर्दी के मौसम में तो फिर भी ग़नीमत है लेकिन बरसात के मौसम में तो घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है।
इस संबंध में वार्ड न. 35 के पार्षद झरी लिंडा ने बताया कि वह नया बसा हुआ इलाका है। इलाही नगर के बाकी इलाके तो पक्की सड़क से जुड़ चुके हैं लेकिन वह इलाका बचा हुआ है। नगर निगम में फंड की स्थिति को देखते हुए वे निगम को लिखेंगे और कोशिश करेंगे कि वहां के लोगों को पक्की सड़क की सुविधा मिल सके।

बुधवार, 28 अगस्त 2019

मर्ज बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की


विनय मिश्र
 चक्रधरपुर। इन दिनों चक्रधरपुर बंदगांव सड़क निर्माण कार्य  का मामला उलझा हुआ है। पूर्व सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा व चक्रधरपुर के विधायक शशिभूषण सामड के दावों को लेकर मर्ज और दवा का अनुपात बिगड़ गया है। श्री गिलुवा ने इस सड़क निर्माण कार्य की प्रक्रिया यथाशीघ्र प्रारंभ होने की जानकारी दी थी। वहीं चक्रधरपुर के विधायक शशिभूषण सामड ने भी इस निर्माण कार्य के प्रारंभ होने के साथ साथ जानकारी देने के साथ यह दावा भी किया कि सड़क निर्माण के बारे में विधानसभा में यह प्रश्न उठाया था जिसके फलस्वरूप सड़क निर्माण का कार्य शुरु होगा वहीं लोगों का मानना है कि दावे से ज्यादा पहल मायने रखती है।  श्रेय अपनी जगह है परन्तु लोगों को सड़क की बेहतर सुविधा मिल जाए तो निश्चित रूप इस क्षेत्र के लोगों का समस्या का निराकरण होगा ।

सोमवार, 19 नवंबर 2018

मुहल्ला समस्या निदान चौपाल आयोजित

रांची महानगर कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग

रांची। रांची महानगर कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग के द्वारा आज दिन रविवार को शाम 04:00 बजे किशोरगंज, बड़ा तालाब स्थित मोमिन हाॅल, रांची में जनसमस्याओं को लेकर एक बैठक (मुहल्ला समस्या निदान चौपाल) आहूत की गई। बैठक में आमलोगों की जनसमस्याओं से अवगत होते हुए समाधान हेतु विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कांग्रेस पार्टी नेता आदित्य विक्रम जयसवाल, पार्टी कार्यकर्तागण एवं मुहल्ला के समाजसेवी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बैठक में मुहल्ला वासियों ने बताया कि पानी सप्लाई समय पर नहीं होने से पेयजल की भारी किल्लत है, मुहल्ले में समुचित साफ सफाई नहीं होने से गंदगी का अम्बार है, सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभुक को नही मिल रहा है। भाजपा की सरकार में महंगाई चरम पर है, रोजगार की आशा में मारा मारा फिर रहे हैं।

इस मौके पर श्री जयसवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार, राज्य के रघुवर की सरकार और भाजपा शासित रांची नगर निगम कभी अच्छी सोच के साथ गरीबों के उत्थान के लिएकार्य नही की है। भाजपा का जन आरोग्य योजना, मुद्रा लोन, जनधन योजना, स्वच्छ भारत योजना, मेक इन इंडिया सभी विफल साबित हुई है। भाजपा की सभी योजनाएं सिर्फ गरीब का परिवारों को लुभाने और ठगने का काम की है, यह भाजपा की सरकार बाहरी लोगों को लाभ पहुँचाती है और झारखंडियों की आवाज को लाठी डंडे के सहारे दबाना चाहती है। जो इनकी मंसूबे को जनता समझ चुकी है। आने वाले चुनाव में वोट देकर भाजपा को चोट पहुँचायगी। राजधीन के युवा साथी बदलाव की और अग्रसारित है।

प्रदेश कांग्रेस के योजना एवम रणनीति के सदस्य अमिताभ रंजन ने कहा कि भाजपा की नियत और नीति दोनों गरीबों के खराब है। लाठी डंडे और भय दिखा कर सत्ता पर बने रहना चाहती है, भाजपा का विकास खोखला है।

पुरानी रांची निवासी शमशेर ने कहा कि रोजगार के लिये नवयुवक दर दर भटक रहे हैं, महिला, बच्चें असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, ब्यवसायिक वर्ग अपराधी के भय से जिय रहे हैं, राजधानी के लोग भय की साया में लिप्त हैं।

महानगर कांग्रेस नेता किशन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों की उत्थान, दुख सुख की बात करती है , और अपनी राज्य लोकतांत्रिक तरीके से चलाने पर विश्वास करती है। कांग्रेस पार्टी ही राज्य का सही विकास करेगी, आंकड़े और दिखावे का काम सिर्फ भाजपा की झूठी सरकार करती है। कांग्रेस गरीबों के चेहरों पर भय नही मुस्कान भरने पर विश्वास करती है।

बैठक के अंत मोमिन हॉल में युवाओं के बीच क्रिकेट किट का वितरण किया गया था। श्री जायसवाल ने अपनी टीम के साथ मुहल्ला में पदयात्रा कर कांग्रेस की नीति और संदेश को जन जन को बताया और मोहल्ला की समस्या निदान का हर सम्भव मदद की आश्वाशन दिया।

बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस ओ बी सी नेता नंद किशोर साहू  ने की तथा संचालन आसिफ जियाउल ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन अनिल सिंह ने की

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुरानी रांची के सदर हाफिजुर रहमान ,नईम भाई ,रमजान अंसारी, शमशेर आलम, किशन अग्रवाल, अमिताभ रंजन, उमेश कुमार ,आसिफ जियाउल, तमन ,फैयाज, टीपू ,पिंटू ,इफ्तेखार ,आसिफ नंद किशोर साहू ,मेराज आलम, सदाब, अमरजीत सिंह, अनिल सिंह, चिंटू चौरसिया, प्रेम कुमार,रमजान, साद, फैयाज, रमीज, मिनटु, इफ्तिखार, मोकिम, बिक्की, तस्लीम, तमन्ना, सददाब, इसरार, मौसिन आदि उपस्थित थे।

मंगलवार, 31 जुलाई 2018

डीआरएम के समक्ष एक दिवसीय धरना



डंपिंग यार्ड अविलंब हटाने की मांग


रांची। पिस्का नगड़ी स्टेशन तथा हटिया रेलवे स्टेशन विधानसभा के पीछे कोयला डंपिंग यार्ड अविलंब हटाये जाने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने हटिया डीआरएम के समक्ष एक दिवसीय धरना और प्रदर्शन​ किया गया। पिछले 23 जुलाई को इन्हीं मांगों को लेकर कांग्रेस जनों ने डीआरएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा था एवं एक सप्ताह में उचित निर्णय लेने की बात कही थी। लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा आम लोगों के सवालों को अनसुना कर दिए जाने के उपरांत आज से आन्दोलन का आगाज किया गया। पूर्वाहन दस बजे से एक बजे तक धरना दिया गया एवं धरना के उपरांत डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया एवं एक घंटे तक गेट बन्द कर दिया।
    हाथों में लिखी हुई तख्तियां एवं पिस्का नगड़ी स्टेशन कोयला डंपिंग यार्ड बन्द करो, डीआरएम शहर में प्रदूषण बन्द करो, रेलवे प्रशासन,कोयला डंपिंग यार्ड बन्द करो या फिर कुर्सी छोड़ दो,काला कारोबार बंद करो नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया एवं सभा आयोजित की।
                  सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री आलोक कुमार दूबे ने कहा कि स्थानीय हटिया विधायक एवं सांसद की मिली भगत से रेलवे प्रशासन ने आम लोगों को प्रदूषण में जीने को विवश कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी उन दोनों जगहों का निरीक्षण कर ले किसी भी कीमत पर कोयला डंपिंग यार्ड की इजाजत नहीं​ दें सकता है। सुधा प्रोसेसिंग मिल्क प्लांट और आस पास स्कूल में​ पढ़ने वाले बच्चों के बीच अगर कोई त्रासदी हुई तो इसके लिए सीधे तौर पर रेलवे प्रशासन और स्थानीय विधायक जिम्मेदार होंगे। श्री आलोक दूबे ने कहा हद तो ये है कि पिस्का नगड़ी स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर लोग ट्रेन में चढ़ते उतरते हैं और प्लेटफार्म दो पर लाखों टन कोयला आता जाता है,शायद देश में दूसरा ऐसा कोई उदाहरण नहीं होगा।
   धरना स्थल पर आयोजित सभा के माध्यम से रेलवे प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है कि अगर कोयला डंपिंग यार्ड बन्द नहीं​ किया गया तो एक सप्ताह के बाद  सात अगस्त से डीआरएम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया जाएगा।
       कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील सिंह, पूर्णिमा सिंह, अख्तर हुसैन,शिवानी दास, अंजली सिंह, फिरोज रिजवी मुन्ना,मो आजम जुगनू,बबली सिंह,कुमुद रंजन,संगीता टोप्पो, गौरी मल्लिक,रीना नायक,कविता हेमरोम,मनीष कुमार,मिलन थापा,उदय विश्वकर्मा, रामाकांत कुमार,कुमार उपस्थित थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...