यह ब्लॉग खोजें

सड़क निर्माण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सड़क निर्माण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

चक्रधरपुर बाटा रोड में निर्माण कार्य शुरू


चक्रधरपुर। चक्रधरपुर का ह्रदय स्थली माना जाने वाला बाटा रोड़ के निवासी अब राहत महसूस करेंगे क्योंकि लम्बे समय से इस सड़क निर्माण की इस क्षेत्र के लोगों की मांग थी इस सड़क के निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया तथा पुराने सड़क की खुदाई कर नए सड़क का निर्माण एन आर ई पी से कराया जा रहा है तथा इस कार्य के लिए डी एम एफ टी फंड उपलब्ध कराई गई है।

शनिवार, 31 अगस्त 2019

सड़क निर्माण को लेकर सांसद ने की उपायुक्त से मुलाकात



चाईबासा। उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम से मिलकर सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने दिरीबुरु टंकिसाई आदि क्षेत्रों  के ग्रामीणों  की सड़क की  समस्याओं को देखते हुए जामदा से दिरीबुरु , टंकिसाई तक सड़क निर्माण  की मांग की, दिरीबुरु टंकिसाई आदि क्षेत्रों के ग्रामीणों को बरसात के मौसम में आवागमन में  काफी कठिनाई  का सामना  करना पड़ रहा था और सांसद श्रीमती कोड़ा  ने गोईलकेरा के सारुगाडा पंचायत के शिक्षा विभाग  और  खाद्य  आपूर्ति विभाग को गोईलकेरा  प्रखंड में  स्थानांतरित करने की मांग की ।सारुगाडा पंचायत  के शिक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग का कार्य गुदड़ी  प्रखंड से ही हो रहा है,  जबकी  सारुगाडा पंचायत के बाकी सभी  विभाग  का कार्य गोईलकेरा प्रखंड में शामिल  है, जिससे  वहां के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए  उपायुक्त , पश्चिमी सिंहभूम से सांसद श्रीमती कोड़ा ने सारुगाडा पंचायत के शिक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग को गोईलकेरा प्रखंड में स्थानांतरित करने की मांग रखी ।

बुधवार, 28 अगस्त 2019

मर्ज बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की


विनय मिश्र
 चक्रधरपुर। इन दिनों चक्रधरपुर बंदगांव सड़क निर्माण कार्य  का मामला उलझा हुआ है। पूर्व सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा व चक्रधरपुर के विधायक शशिभूषण सामड के दावों को लेकर मर्ज और दवा का अनुपात बिगड़ गया है। श्री गिलुवा ने इस सड़क निर्माण कार्य की प्रक्रिया यथाशीघ्र प्रारंभ होने की जानकारी दी थी। वहीं चक्रधरपुर के विधायक शशिभूषण सामड ने भी इस निर्माण कार्य के प्रारंभ होने के साथ साथ जानकारी देने के साथ यह दावा भी किया कि सड़क निर्माण के बारे में विधानसभा में यह प्रश्न उठाया था जिसके फलस्वरूप सड़क निर्माण का कार्य शुरु होगा वहीं लोगों का मानना है कि दावे से ज्यादा पहल मायने रखती है।  श्रेय अपनी जगह है परन्तु लोगों को सड़क की बेहतर सुविधा मिल जाए तो निश्चित रूप इस क्षेत्र के लोगों का समस्या का निराकरण होगा ।

मंगलवार, 2 जुलाई 2019

अभियंता की पहल पर दूर हुआ सड़क निर्माण का गतिरोध


चक्रधरपुर। अधिकारी अगर ठान ले तो हर काम मुमकिन है इसे  चरितार्थ किया है पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शशि शेखर मिश्रा ने। श्री मिश्रा चक्रधरपुर अवर प्रमंडल अंतर्गत सोनूवा पंसुवा लुढाई पथ जिसकी कुल लंबाई 41.56 किमी है, के अवरूद्ध निर्माण कार्य को गंभीरता पूर्वक लेते हुए स्वयं इस मार्ग का निरीक्षण किया। इसके पश्चात कार्य में आने वाले अड़चन को दूर किया। विभाग के बीच गतिरोध को विभाग तक पहुंचाया जिसके फलस्वरूप विभाग के द्वारा भी इस प्रकरण पर विभाग के सचिव के द्वारा भी इस मार्ग  को तेजी के साथ सम्पन्न कराने की दिशा में निदेश निर्गत किया गया जिसके फलस्वरूप पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के उपायुक्त के द्वारा भी अवरूद्ध कार्य को संबधित विभाग के द्वारा कार्य में तेजी लाने के साथ साथ अड़चन को भी दूर करने का निदेश दिया सहायक अभियंता श्री मिश्रा योगदान देने के पश्चात से पथ निर्माण विभाग अवर प्रमंडल चक्रधरपुर में निर्माण कार्यों में काफी तेजी आई है तथा निर्माण कार्य गुणवत्ता के आधार पर संपादित हो रहे हैं ।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...