यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 28 अगस्त 2019

मर्ज बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की


विनय मिश्र
 चक्रधरपुर। इन दिनों चक्रधरपुर बंदगांव सड़क निर्माण कार्य  का मामला उलझा हुआ है। पूर्व सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा व चक्रधरपुर के विधायक शशिभूषण सामड के दावों को लेकर मर्ज और दवा का अनुपात बिगड़ गया है। श्री गिलुवा ने इस सड़क निर्माण कार्य की प्रक्रिया यथाशीघ्र प्रारंभ होने की जानकारी दी थी। वहीं चक्रधरपुर के विधायक शशिभूषण सामड ने भी इस निर्माण कार्य के प्रारंभ होने के साथ साथ जानकारी देने के साथ यह दावा भी किया कि सड़क निर्माण के बारे में विधानसभा में यह प्रश्न उठाया था जिसके फलस्वरूप सड़क निर्माण का कार्य शुरु होगा वहीं लोगों का मानना है कि दावे से ज्यादा पहल मायने रखती है।  श्रेय अपनी जगह है परन्तु लोगों को सड़क की बेहतर सुविधा मिल जाए तो निश्चित रूप इस क्षेत्र के लोगों का समस्या का निराकरण होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और ...