रांची। विश्वकर्मा युवा मंच के तत्वावधान में 73 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विश्वकर्मा सेवा भवन जय प्रकाश नगर,कुम्हार टोली,रांची मे हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया।झंडोत्तोलन विश्वकर्मा समाज के बुजुर्ग समाज सेवी अर्जुन शर्मा जी किए। इसकी अध्यक्षता युवा मंच के अध्यक्ष विक्रान्त विश्वकर्मा जी ने किया।संचालन महासचिव राकेश कुमार शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम में महेश विश्वकर्मा ,जगदेव विश्वकर्मा ,अवधेश कुमार,उदय कुमार ,रमेश शर्मा ,कमलेश्वर मिस्त्री , जय प्रकाश शर्मा ,मनोज कुमार शर्मा ,सहित अन्य उपस्थित थे।
यह ब्लॉग खोजें
झंडोत्तोलन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
झंडोत्तोलन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शुक्रवार, 16 अगस्त 2019
विश्वकर्मा युवा मंच ने फहराया तिरंगा
रांची। विश्वकर्मा युवा मंच के तत्वावधान में 73 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विश्वकर्मा सेवा भवन जय प्रकाश नगर,कुम्हार टोली,रांची मे हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया।झंडोत्तोलन विश्वकर्मा समाज के बुजुर्ग समाज सेवी अर्जुन शर्मा जी किए। इसकी अध्यक्षता युवा मंच के अध्यक्ष विक्रान्त विश्वकर्मा जी ने किया।संचालन महासचिव राकेश कुमार शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम में महेश विश्वकर्मा ,जगदेव विश्वकर्मा ,अवधेश कुमार,उदय कुमार ,रमेश शर्मा ,कमलेश्वर मिस्त्री , जय प्रकाश शर्मा ,मनोज कुमार शर्मा ,सहित अन्य उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए
स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत मिली आजादी, नायक
रांची। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर काके मिसिर गोंदा में झंडोत्तोलन झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा रांची जिला उपाध्यक्ष जनक नायक ने किया . इस मौके पर सभी ने कौमी गीत गाए और झंडे को सलामी दी गई. छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए सभी छात्रों के हाथों में तिरंगा झंडा था बच्चे सुबह से ही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नए नए कपड़े पहनकर समय से पहले पहुंच गए थे इस मौके पर सभी बच्चों को मिठाई दी गई सभी बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे. इस मौके पर जनक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देश के हर व्यक्ति के लिए बेहद महत्व रखता है उस दिन देश के प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते है. 15 अगस्त को स्कूलों से लेकर दफ्तरों में तिरंगा फहराया जाता है स्वतंत्रता सेनानियों की कोशिशों के कारण आज हम आजाद हैं उन्होंने कहा कि हमारे वीर योद्धाओं ने कई लड़ाइयां लड़ाई और तब जाकर उसके बाद 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी मिली, I
इस मौके पर जनक नायक, बीरू राम, एचएल लाल, राजकुमार, राम नायक, अब्दुल सत्तार, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद दिलावर और काफी संख्या में छात्र भी मौजूद थे
गुरुवार, 15 अगस्त 2019
शंखनाद की प्रतिध्वनि से तिरंगे को दिया सम्मान
रांची। अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों-- हम ताना भगत की पूजा ही तिरंगा है। तुमने हमारी सुध ली --हमारा सम्मान किया... बहुत आशीर्वाद रघुवर।
=================
शंखनाद की प्रतिध्वनि, हाथों में तिरंगा और सफेद अंगवस्त्र धारण किये देश के स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले टाना भगतों की उपस्थिति ने मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह को और भी गौरवान्वित कर गया। महात्मा गांधी के अनुयायी टाना भगतों की देश भक्ति का कोई सानी नहीं है। मुख्यमंत्री मिले गले, लोगों का अभिवादन किया स्वीकार किया।
मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस में भाग लेने आये टाना भगत उस समय भावविभोर हो गए जब मुख्य मंच से नीचे आकर मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने उनका अभिवादन किया, उनसे गले मिले और पावन दिवस की शुभकामनाएं दी।
साथ ही मुख्यमंत्री आम लोगों और बच्चों से मिलकर उन्हें स्वंतत्रता दिवस की बधाई दी और उनका अभिवादन स्वीकार किया।
शहीद स्थल पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया झंडोत्तोलन
==============
★ शहीदों के सपनों का बनाएंगे झारखंड
★ ओल्ड जैल कैंपस स्थित पार्क में शहीद वीर जवानों की लिखी जाएगी शौर्य गाथा
★ अगले 10 सालों में दुनिया के विकसित राष्ट्रों के समकक्ष खड़ा होगा झारखंड
===============
रांची। देश के वीर सपूतों को नमन. शहीदों की शहादत पर हर हिंदुस्तानी को गर्व है. शहीदों की शौर्य गाथा आज भी हमें प्रेरित करती है और आगे भी करेगी. मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने शहीद स्थल सह स्मारक समिति में झंडोत्तोलन और तिरंगे को सलामी देते हुए कहा कि शहीदों के सपनों का झारखंड बनाने के लिए सरकार कृतसंकल्प है. उन्होंने राज्यवासियों को देश की 72 वीं वर्षगांठ और रक्षा बंधन की शुभकामनाएं हुए कहा कि न्यू झारखंड बनने की राह पर राज्य के कदम बढ़ चुके हैं. हमार राज्य खनिज संसाधनों के मामले में देश का सबसे समृद्ध राज्य है. इन संसाधनों की बदौलत अगले 10 सालों में झारखंड को एक ऐसा राज्य बनाएंगे जो दुनिया के विकसित राष्ट्रों के समकक्ष खड़ा होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी इस पहल को राज्य के सवा तीन करोड़ लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है.
पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत का हो रहा निर्माण
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत का निर्माण हो रहा है. जम्मू- कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले धारा 370 और 35 ए की समाप्ति इस दिशा में अहम कदम है. अब पूरे देश के लिए एक कानून है. धारा-370 खत्म होने से अलगाववाद और आतंकवाद का भी सफाया हो जाएगा. देश की संप्रभुता और अखंडता को चुनौती देने वाला खुद समाप्त हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के इस फैसले से अब जम्मू कश्मीर वास्तिक रुप से अखंड भारत का हिस्सा बन गया है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री के साथ गृह मंत्री श्री अमित शाह को बधाई दी.
झारखंड के शहीदों की शौर्य गाथा को जानेगी पूरी दुनिया
मुख्यमंत्री कहा कि देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले राज्य के शहीदों के सम्मान में रांची स्थित पुरानी जेल में स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा लगाई जाएगी. यहां लाइट एंड साउंड प्रोग्राम के जरिए शहीदों की गाथा को पूरे देश-दुनिया में दिखाया जाएगा. इसके साथ यहां स्थित पार्क में शहीद जवानों की शौर्य गाथा लिखी जाएगी, ताकि यहां आनेवाले लोग इससे अवगत हो सकें. आगामी 15 नवंबर तक इसकी शुरुआत कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि शहीदों के गांवों को आदर्श गांव के तौर पर भी विकसित कर रही है. यहां शहीदों के परिजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
शहीद स्थल - सह - स्मारक का क्या है इतिहास
राजधानी रांची में स्थित शहीद स्मारक देश के स्वाधीनता आंदोलन का गवाह रहा है. इस पवित्र स्थल पर 1857 स्वाधीनता आंदेलन में शामिल वीर सपूतों को ब्रिटिश हूकुमत ने फांसी दे दी थी. देश की आजादी के लिए हंसते-खेलते सूली पर लटकने वाले इन वीर सपूतों में अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव और अमर शहीद पांडेय गणपत राय सहित कई और ज्ञात व अज्ञात शहीद शामिल हैं. आज इस स्थल का उपयोग सिर्फ शहीदों के सम्मान और देशभक्ति के कार्यक्रम के लिए किया जाता है.
बुधवार, 15 अगस्त 2018
झारखंड पुलिस मुख्यालय में झंडोत्तोलन
रांची। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी डीके पाण्डेय ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान डीजीपी ने शहीदों को याद करते हुए आज़ादी के मायने बताये, प्रदेश में नक्सल और उग्रवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों की प्रशंसा की गई। साथ ही सरकार की आत्मसमर्पण नीति को लेकर सरकार को धन्यवाद दिया। डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि वें सब यहां आजादी की 72वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। आजादी कहने को सिर्फ एक शब्द है। लेकिन इसकी भव्यता को कोई भी शब्दों में बांध नहीं सकता है। डीजीपी ने कहा आजादी का अर्थ है विकास के पथ पर आगे बढ़कर देश और समाज को ऐसी दिशा देना जिससे हमारे देश की संस्कृति और समृद्धि की खुशबू चारों ओर फैल सके। इस शुभावसर पर पुलिस के सभी आला अधिकारी, अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे।
मदरसा हुसैनिया, कडरु रांची में झंडोत्तोलन
* दिखी राष्ट्र प्रेम की झलक।
* छात्रों ने मुल्क की हिफाजत का लिया संकल्प।
* शहीदों की कुर्बानियां स्मरणीय : मौलाना मोहम्मद
रांची । राजधानी के कडरू स्थित मदरसा हुसैनिया में स्वतंत्रता दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। मदरसा परिसर में जश्ने आजादी का अद्भुत नजारा दिखा। झारखंड के सबसे बड़े मदरसा हुसैनिया के प्रिंसिपल मौलाना मोहम्मद साहब ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मौलाना मोहम्मद ने कहा कि काफी कुर्बानियों के बाद हमारा मुल्क आजाद हुआ है। उन्होंने आजादी की अहमियत बताते हुए कहा कि मुल्क की आजादी में उलमा ए कराम की कुर्बानी व्यर्थ न जाय,इसका ख्याल रखें। इस मुल्क की आजादी में उलेमा ने जो कुर्बानी दी है, वह भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने जंग-ए-आजादी के समय का जिक्र करते हुए कहा कि उलेमा की क़ुरबानी इतना ज्यादा था कि जनाजा की नमाज पढ़ने के लिए जगह नहीं थे । दिल्ली के चांदनी चौक से पेशावर तक उलेमा ए कराम का सर पेड़ पर लटका रहा। मुल्क की आजादी के लिए बहादुर शाह जफर, टीपू सुल्तान, शाह वलीउल्लाह देहलवी, शाह ईस्माइल, मौलाना बरकतुल्लाह, मौलाना सय्यद हसन मदनी, मौलाना हसरत मोहानी, मौलाना अताउल्लाह, मौलाना आजाद, अशफाक उल्ला खान, मौलाना हुसैन अहमद मदनी समेत हजारो उलेमा कराम ने बड़ी कुर्बानी दी है। वहीं भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव, राजगुरु, बाल गंगाधर तिलक, बिपिन चंद्र पाल, लाला लाजपत राय समेत देश के कई वीर सपूतों ने कुर्बानियां दी,तब देश गुलामी की जंजीरों से मुक्त हुआ। मदरसा के बच्चों ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा.. तराना पढ़ा। छात्रों ने एक से बढ़कर एक आज़ादी का तराना पेश किया। इस मौके पर मौलाना अबू बकर, मौलाना असजद ने भी छात्रों को सम्बोधित किया। समारोह में मदरसा के छात्रों में देश प्रेम के प्रति उत्साह, उनका जज्बा और जुनून दिख रहा था। इस मौके पर मौलाना मोहम्मद अबू बकर, मुफ्ती मोहम्मद कमरे आलम, मुफ्ती जिया उल हक, मौलाना रफीक अहमद, मौलाना अहमद, मौलाना मोहम्मद, आबिद हुसैन, कारी अब्दुल कुद्दूस, कारी मोहम्मद अहसान,कारी मोहम्मद अखलद, कारी रिजवान, कारी अमीनुद्दीन, कारी मो इल्यास, कारी मो असद हुसैन, कारी अब्दुल मजीद, कारी मुश्ताक़, कारी असजद, कारी मो शकील, कारी नूर आलम, कारी मो सादिक़, मास्टर मो अतहर, मास्टर शमीम, कारी मो इस्राइल, मौलाना अज़हरुद्दीन, मौलाना इक़बाल आदिल, मौलाना इसराफिल समेत काफी संख्या में छात्र मौजूद थे। जश्ने आजादी के मौके पर मदरसा हुसैनिया के तरफ से सभी छात्रों के बीच मिठाइयां बांटी गई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
कई साल पहले की बात है ...शायद बी. एस सी. कर रही थी ..मेरी आँखों में कुछ परेशानी हुई तो डोक्टर के पास गयी..वहां नेत्रदान का पोस्टर लगा द...
-
गरीबों के मसीहा संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज के द्वारा संचालित रांची की सुप्रसिद्ध समाज...
-
* जनता के चहेते जनप्रतिनिधि थे पप्पू बाबू : अरुण कुमार सिंह बख्तियारपुर / पटना : पूर्व विधायक व प्रखर राजनेता स्व.भुवनेश्वर प्रसाद ...
-
2014 के बाद से भारत में ड्रग तस्करी के संदर्भ में कई बदलाव और चुनौतियाँ सामने आई हैं। भारत की भूमिका इस मामले में दोहरी रही है - एक ओर यह...







