यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 15 अगस्त 2018

मदरसा हुसैनिया, कडरु रांची में झंडोत्तोलन


* दिखी राष्ट्र प्रेम की झलक।
* छात्रों ने मुल्क की हिफाजत का लिया संकल्प।
* शहीदों की कुर्बानियां स्मरणीय : मौलाना मोहम्मद

रांची ।  राजधानी के कडरू स्थित मदरसा हुसैनिया में स्वतंत्रता दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। मदरसा परिसर में जश्ने आजादी का अद्भुत नजारा दिखा। झारखंड के सबसे बड़े मदरसा हुसैनिया के प्रिंसिपल मौलाना मोहम्मद साहब ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मौलाना मोहम्मद ने कहा कि काफी कुर्बानियों के बाद हमारा मुल्क आजाद हुआ है। उन्होंने आजादी की अहमियत बताते हुए कहा कि मुल्क की आजादी में उलमा ए कराम की कुर्बानी व्यर्थ न जाय,इसका ख्याल रखें। इस मुल्क की आजादी में उलेमा ने जो कुर्बानी दी है, वह भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने जंग-ए-आजादी के समय का जिक्र करते हुए कहा कि उलेमा की क़ुरबानी इतना ज्यादा था कि जनाजा की नमाज पढ़ने के लिए जगह नहीं थे । दिल्ली के चांदनी चौक से पेशावर तक उलेमा ए कराम का सर पेड़ पर लटका रहा। मुल्क की आजादी के लिए बहादुर शाह जफर, टीपू सुल्तान, शाह वलीउल्लाह देहलवी, शाह ईस्माइल, मौलाना बरकतुल्लाह, मौलाना सय्यद हसन मदनी, मौलाना हसरत मोहानी, मौलाना अताउल्लाह, मौलाना आजाद, अशफाक उल्ला खान, मौलाना हुसैन अहमद मदनी समेत हजारो उलेमा कराम  ने बड़ी कुर्बानी दी है। वहीं भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव, राजगुरु, बाल गंगाधर तिलक, बिपिन चंद्र पाल, लाला लाजपत राय समेत देश के कई वीर सपूतों ने कुर्बानियां दी,तब देश गुलामी की जंजीरों से मुक्त हुआ। मदरसा के बच्चों ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा.. तराना पढ़ा। छात्रों ने एक से बढ़कर एक आज़ादी का तराना पेश किया। इस मौके पर मौलाना अबू बकर, मौलाना असजद ने भी छात्रों को सम्बोधित किया। समारोह में मदरसा के छात्रों में देश प्रेम के प्रति उत्साह, उनका जज्बा और जुनून दिख रहा था। इस मौके पर मौलाना मोहम्मद अबू बकर, मुफ्ती मोहम्मद कमरे आलम, मुफ्ती जिया उल हक, मौलाना रफीक अहमद, मौलाना अहमद, मौलाना मोहम्मद, आबिद हुसैन, कारी अब्दुल कुद्दूस, कारी मोहम्मद अहसान,कारी मोहम्मद अखलद, कारी रिजवान, कारी अमीनुद्दीन, कारी मो इल्यास, कारी मो असद हुसैन, कारी अब्दुल मजीद, कारी मुश्ताक़, कारी असजद, कारी मो शकील, कारी नूर आलम, कारी मो सादिक़, मास्टर मो अतहर, मास्टर शमीम, कारी मो इस्राइल, मौलाना अज़हरुद्दीन, मौलाना इक़बाल आदिल, मौलाना इसराफिल समेत काफी संख्या में छात्र मौजूद थे। जश्ने आजादी के मौके पर मदरसा हुसैनिया के तरफ से सभी छात्रों के बीच मिठाइयां बांटी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...