यह ब्लॉग खोजें

झारखंड चैंबर आफ कामर्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
झारखंड चैंबर आफ कामर्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 26 अगस्त 2019

चेंबर की टीम कुणाल ने की पदयात्रा


रांची।आज दिनांक 26 - 8 - 19 को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की टीम कुणाल ने श्रद्धानंद रोड, कपड़ा पट्टी एवं ओसीसी गली में पदयात्रा की।

पदयात्रा के दौरान टीम ने श्रद्धानंद रोड, कपड़ा पट्टी एवं ओसीसी गली के व्यापारियों के समस्याओं को जाना एवं अधिक से अधिक वोट करने की अपील की |

टीम कुणाल के कुणाल आजमानी ने कहा की, हमारे जीत होने में श्रद्धानंद रोड, कपड़ा पट्टी एवं ओसीसी कंपाउंड की जो भी समस्याएं है उसका समाधान हमलोग करते आये है और आगे भी किया करेंगे |

पदयात्रा में टीम कुणाल से कुणाल आजमानी, अनिल अग्रवाल, अश्विनी राजगढ़िया, धीरज तनेजा, दीनदयाल वर्णवाल, मनीष कुमार सराफ, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, परेश गट्टानी, प्रवीण जैन छाबड़ा, प्रवीण लोहिया, पूजा ढाढा, राहुल मारू, राहुल साबू, राम बांगर, रोहित अग्रवाल, संजय अखौरी, सुमित जैन, विवेक अग्रवाल, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला थे।

शनिवार, 2 मार्च 2019

राहुल गांधी ने सुनी व्‍यवसायियों की समस्‍याएं, कहा हर समस्‍या का करेंगे समाधान



रांची। कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार झारखंड दौरे पर आये राहुल गांधी ने झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल के साथ समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों से शनिवार को मुलाकात की। ये मुलाकातें वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय की पहल पर हुईं । राहुल से मिलनेवाले चैंबर के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व चैंबर अध्‍यक्ष दीपक मारु ने किया। दीपक मारु ने बताया कि हाल में दिनों में बिजली के रेट में बढ़ोत्‍तरी समेत कई अन्‍य समस्‍याओं से व्‍यवसायी परेशान हैं। उनकी बातें सुनने के बाद राहुल गांधी ने चैंबर को भरोसा दिलाया कि राज्‍य में कांग्रेस की सरकार बनी तो व्‍यापार सुगम बने इसकी हर संभव कोशिश होगी और व्‍यवसायियों को इंस्‍पेक्‍टर राज से छुटकारा दिलाया जायेगा। राहुल से मिलनेवाले व्‍यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल में एसके अग्रवाल, विनय अग्रवाल, भानु प्रताप सिंह, दिनेश प्रसाद साहू और निरंजन शर्मा के नाम शामिल हैं।
अन्‍य समुदायों के लोगों से भी मिले राहुल
राहुल गांधी ने व्‍यवसायियों के अलावा समाज के अन्‍य समुदाय के लोगों से भी शनिवार को मुलाकात की। उनसे मुसलमान, ईसाई और सरना समाज का प्रतिनिधिमंडल भी शनिवार को मिला। राहुल से मिलनेवाले मुस्‍लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व कारी जान मोहम्‍मद रिजवी ने किया। उनके साथ मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी, डॉ माजीद आलम, मंजूर अहमद अंसारी, अकील उर रहमान और एस अली शामिल थे। मुसलमानों ने उन्‍हें बताया कि भाजपा के शासनकाल में मुसलमानों पर अत्‍याचार बढ़ा है। झारखंड में मॉब लिचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं। राहुल गांधी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्‍वस्‍त किया कि मुस्‍लिम समुदाय की हर समस्‍या दूर की जायेगी। वहीं राहुल से ईसाई समाज का प्रतिनिधिमंडल ऑल चर्चेज कमिटी के प्रेसिडेंट फादर थियोडोर टोप्‍पो के नेतृत्‍व में मिला। प्रतिनिधिमंडल में पीसी मुर्मू, रतन तिर्की, दयामनी बारला, प्रभाकर तिर्की और वासवी किड़ो शामिल थीं। इसी तरह केंद्रीय सरना समाज के प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय सरना समिति के अध्‍यक्ष अजय तिर्की, आदिवासी जन परिषद के अध्‍यक्ष प्रेम शाही मुंडा, आदिवासी सरना सभा के महासचिव वीरेंद्र भगत, आदिवासी लोहरा समाज के अभय भुतकुंवर, बेदिया विकास परिषद के जीतनाथ बेदिया और मुखिया संघ के अध्‍यक्ष सोमनाथ मुंडा के नाम शामिल हैं। इस मुलाकात के लिए पहल पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने की।       

सोमवार, 16 जुलाई 2018

झारखंड चैंबर आफ कामर्स की गतिविधि रिपोर्ट



लॉ एण्ड ऑर्डर पर चैंबर की बैठक डीजीपी के साथ

रांची। हजारीबाग में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की हत्या या आत्महत्या पर जारी संशय पर झारखण्ड चैंबर चिंतित है। यह घटना काफी संवेदनशील और असहनीय है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में हत्या की आशंका जताई जा रही है जिसकी पुलिस प्रशासन छानबीन कर रही है। उक्त घटना के त्वरित निष्पादन हेतु मंगलवार, दिनांक 17 जुलाई को 3 बजे झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में राजधानी के विभिन्न वर्ग के लोग डीजीपी डीके पाण्डेय से मुलाकात करेंगे। उक्त जानकारी चैंबर अध्यक्ष रंजीत गाडोदिया और महासचिव कुणाल अजमानी ने संयुक्त रूप से देते हुए कहा कि राज्य में अपराधियों का बढता मनोबल चिंतनीय है जिसपर प्रशासन को सख्ती करने की आवश्यकता है। हजारीबाग की घटना चिंतनीय है। चैंबर डीजीपी से मिलकर इस घटना के त्वरित निष्पादन की मांग करेगा। यह भी कहा कि पंडरा बजार में नियमित रूप से चोरी/छिनतई की घटनाएं हो रही हैं, जिसके रोकथाम की अत्यावश्यकता है। पंडरा बाजार में सुविधाओं का घोर अभाव है, सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बाजार प्रांगण में प्रहरी, पुलिस गश्ती की भी नियमित व्यवस्था नहीं है। इस समस्या पर भी चैंबर पुलिस महानिदेशक से वार्ता करेगा।

ट्रेड लाईसेंस पांच वर्ष करने और ट्रांस्पोर्ट नगर निर्माण के फैसले पर पुनर्विचार हेतु धन्यवाद

ट्रेड लाईसेंस की बाध्यता पांच वर्ष करने और ट्रांस्पोर्ट नगर निर्माण के फैसले पर सरकार द्वारा किये गये पुर्नविचार के प्रति झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री और कृषि मंत्री को धन्यवाद दिया। चैंबर अध्यक्ष रंजीत गाडोदिया ने कहा कि संशोधित स्वीकृति के अनुसार अब ट्रेड लाईसेंस न्यूनतम एक वर्ष और अधिकतम पांच वर्ष तक के लिए प्राप्त किया जा सकेगा। ईज ऑफ डूईंग बिजनेस की दिशा में राज्य सरकार का यह साकारात्मक प्रयास है। प्रत्येक वर्ष ट्रेड लाईसेंस नवीनीकरण की बाध्यता को समाप्त कर सरकार ने अपनी विकासशील प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। इसी प्रकार सरकार ने हमारे सुझावों को मानते हुए पंडरा बाजार में प्रस्तावित ट्रांस्पोर्ट नगर निर्माण के फैसले पर पुर्नविचार किया। ट्रांस्पोर्ट नगर का निर्माण रिंग रोड में करने का फैसले स्वागतयोग्य है।

रक्तदान शिविर का आयोजन

झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स और नारनोली अग्रवाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में पिस्का मोड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के आयोजन में चैंबर के मेडिसिन ट्रेड उप समिति के चेयरमेन अमित किशोर की मुख्य भूमिका रही। शिविर में लोगों ने अपनी रूचि दिखाते हुए बढचढकर हिस्सा लिया जहां 46 यूनिट ब्लड एकत्रित किये गये। विदित हो पिछले तीन माह से चैंबर द्वारा नियमित रूप से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उप समिति चेयरमेन अमित किशोर ने इस शिविर की सफलता में प्राप्त सहयोग के लिए सभी लोगों को धन्यवाद दिया। यह भी कहा कि जनहित में इस शिविर का पुनः आयोजन किया जायेगा। रक्तदान शिविर में चैंबर के मेडिसिन ट्रेड उप समिति चेयरमेन अमित किशोर, नारनोली अग्रवाल संघ के अध्यक्ष रतन अग्रवाल, अजय अग्रवाल, दनेस अग्रवाल, सुधाकर अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, निशांत सिंह, सरवेश्वर दयाल सिंह के अलावा काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...