यह ब्लॉग खोजें

टीम कुणाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
टीम कुणाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 3 सितंबर 2019

चेंबर चुनाव 8 को, टीम कुणाल का धुआंधार प्रचार अभियान


रांची। जैसे - जैसे फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे - वैसे टीम कुणाल की धड़कने तेज हो रही है। धुंआधार प्रचार का सिलसिला और तेज हो गया है। मंगलवार को टीम कुणाल ने रातू रोड और पंडरा में पदयात्रा किया किया। रातू रोड में पदयात्रा के दौरान टीम कुणाल के 21 सदस्यीय टीम ने हर दुकानों में जाकर अपने लिए समर्थन मांगा। पंडरा में पंडरा बाजार समिति के साथ बैठक करने के पश्चात टीम कुणाल ने पंडरा के व्यापारियों से समर्थन मांगा।

टीम कुणाल के कुणाल आजमानी ने कहा की, रातू रोड और पंडरा  शुरू से ही व्यापारियों का गढ़ माना जाता रहा है। हर चुनाव में रातू रोड और पंडरा बाजार का मतदान अहम होता है। श्री आजमानी ने कहा कि, इस बार भी रातू रोड और पंडरा बाजार के व्यापारी टीम कुणाल को ही मत देकर जिताएंगे। उन्होंने कहा कि, चैंबर एक व्यापारियों की महत्वपूर्ण संस्था है। यह राजनीति का अखाड़ा नही। यहाँ हर चीज प्लानिंग के साथ और बेहतर ढंग से होता है।

पदयात्रा में रातू रोड और पंडरा बाजार के वरिष्ठ व्यापारी हरि कौड़िया, शंभु गुप्ता, संजय मौरी, मदन प्रसाद, रकम लखन साहू, किशन साबू ने भी  टीम कुणाल के पक्ष में प्रचार किया।

पदयात्रा में टीम कुणाल आजमानी, अनिल अग्रवाल, अश्विनी राजगढ़िया, धीरज तनेजा, दीनदयाल वर्णवाल, मनीष सराफ, मुकेश अग्रवाल, नवजोत अलंग, परेश गट्टानी,  प्रवीण जैन छाबड़ा, प्रवीण लोहिया, पूजा ढाढा, राहुल मारू, राहुल साबू , राम बांगर, संजय अखौरी, सुमित जैन, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला, विवेक अग्रवाल शामिल हुए।

रविवार, 1 सितंबर 2019

चेंबर चुनावः टीम कुणाल ने की मतदान की अपील

   


रांची। आज  31 अगस्त को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के टीम कुणाल ने दिन बंधु लेन, सोनार गली में पदयात्रा किया।

पदयात्रा के दौरान टीम कुणाल के 21 प्रत्याशियो ने दीनबंधु लेंन एवं सोनार गली के व्यापारियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

पदयात्रा के दौरान कुणाल आजमानी ने कहा कि, हमारा स्लोगन के टीम कुणाल है हम साथ निभाएंगे हर दम। उन्होंने कहा कि हम विजन के साथ चुनाव में खड़े हुए है। हमारा मकसद है कि हमारे टीम के द्वारा चैंबर को बेहतरीन आयाम मिले, जो भी समस्याएं है वो दूर हो। हमे विश्वास है कि व्यापारी वर्ग हमारे बातों को समझेगी और सही निर्णय करेगी।

पदयात्रा में रणजीत टिबड़ेवाल, विकास सिंह, रतन मोदी, पवन शर्मा, विनय अग्रवाल, रणजीत गाड़ोदिया, दीपक मारु, संभू चूड़ीवाला, राजेश कौशिक,  कुणाल आजमानी, अनिल अग्रवाल, अश्विनी राजगढ़िया, धीरज तनेजा, दीनदयाल वर्णवाल, मनीष कुमार सराफ, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, परेश गट्टानी, प्रवीण जैन छाबड़ा, प्रवीण लोहिया, पूजा ढाढा, राहुल मारू, राहुल साबू, राम बांगर, रोहित अग्रवाल, संजय अखौरी, सुमित जैन, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला,  विवेक अग्रवाल थे।

सोमवार, 26 अगस्त 2019

चेंबर की टीम कुणाल ने की पदयात्रा


रांची।आज दिनांक 26 - 8 - 19 को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की टीम कुणाल ने श्रद्धानंद रोड, कपड़ा पट्टी एवं ओसीसी गली में पदयात्रा की।

पदयात्रा के दौरान टीम ने श्रद्धानंद रोड, कपड़ा पट्टी एवं ओसीसी गली के व्यापारियों के समस्याओं को जाना एवं अधिक से अधिक वोट करने की अपील की |

टीम कुणाल के कुणाल आजमानी ने कहा की, हमारे जीत होने में श्रद्धानंद रोड, कपड़ा पट्टी एवं ओसीसी कंपाउंड की जो भी समस्याएं है उसका समाधान हमलोग करते आये है और आगे भी किया करेंगे |

पदयात्रा में टीम कुणाल से कुणाल आजमानी, अनिल अग्रवाल, अश्विनी राजगढ़िया, धीरज तनेजा, दीनदयाल वर्णवाल, मनीष कुमार सराफ, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, परेश गट्टानी, प्रवीण जैन छाबड़ा, प्रवीण लोहिया, पूजा ढाढा, राहुल मारू, राहुल साबू, राम बांगर, रोहित अग्रवाल, संजय अखौरी, सुमित जैन, विवेक अग्रवाल, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला थे।

शनिवार, 24 अगस्त 2019

व्यापारियों की समस्याओं पर विचार-विमर्श


रांची। टीम कुणाल ने आज पेंटागन स्थित अपने चुनाव कार्यालय में बैठक की ।
बैठक में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया।
इज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस, भ्रष्टाचार, लाल फीता शाही आदि विषयों पर रणनीतिक चर्चा हुई।
और सभी का सहयोग ले इन समस्यओं के निराकरण हेतु निर्णायक संघर्ष का निर्णय हुआ ।
बैठक में अरुण जेटली जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।
टीम कुणाल के कुणाल अजमानी, अनिल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, मनीष सराफ, ज्योति कुमारी, प्रवीण लोहिया, राहुल साबू, प्रवीण जैन छाबड़ा, अनिल गाड़ोदिया, परेश गट्टानी, राहुल मारू, राम बांगड़, सुमित जैन, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला, धीरज तनेजा, मुकेश अग्रवाल, दीनदयाल बर्णवाल, नवजोत अलंग, अश्वनी राजगढ़िया, संजय अखौरी, पूजा डाडा, नितिन सराफ, विवेक अग्रवाल ने अपनी उम्मीदवारी दर्ज की ।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...