लॉ
एण्ड ऑर्डर पर चैंबर की बैठक डीजीपी के साथ
रांची।
हजारीबाग में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की हत्या या आत्महत्या पर जारी संशय पर
झारखण्ड चैंबर चिंतित है। यह घटना काफी संवेदनशील और असहनीय है। प्राप्त जानकारी
के अनुसार घटना में हत्या की आशंका जताई जा रही है जिसकी पुलिस प्रशासन छानबीन कर
रही है। उक्त घटना के त्वरित निष्पादन हेतु मंगलवार, दिनांक 17 जुलाई को 3 बजे झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में
राजधानी के विभिन्न वर्ग के लोग डीजीपी डीके पाण्डेय से मुलाकात करेंगे। उक्त जानकारी
चैंबर अध्यक्ष रंजीत गाडोदिया और महासचिव कुणाल अजमानी ने संयुक्त रूप से देते हुए
कहा कि राज्य में अपराधियों का बढता मनोबल चिंतनीय है जिसपर प्रशासन को सख्ती करने
की आवश्यकता है। हजारीबाग की घटना चिंतनीय है। चैंबर डीजीपी से मिलकर इस घटना के
त्वरित निष्पादन की मांग करेगा। यह भी कहा कि पंडरा बजार में नियमित रूप से
चोरी/छिनतई की घटनाएं हो रही हैं, जिसके
रोकथाम की अत्यावश्यकता है। पंडरा बाजार में सुविधाओं का घोर अभाव है, सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बाजार
प्रांगण में प्रहरी, पुलिस गश्ती की भी नियमित व्यवस्था नहीं
है। इस समस्या पर भी चैंबर पुलिस महानिदेशक से वार्ता करेगा।
ट्रेड
लाईसेंस पांच वर्ष करने और ट्रांस्पोर्ट नगर निर्माण के फैसले पर पुनर्विचार हेतु
धन्यवाद
ट्रेड
लाईसेंस की बाध्यता पांच वर्ष करने और ट्रांस्पोर्ट नगर निर्माण के फैसले पर सरकार
द्वारा किये गये पुर्नविचार के प्रति झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री और कृषि मंत्री को
धन्यवाद दिया। चैंबर अध्यक्ष रंजीत गाडोदिया ने कहा कि संशोधित स्वीकृति के अनुसार
अब ट्रेड लाईसेंस न्यूनतम एक वर्ष और अधिकतम पांच वर्ष तक के लिए प्राप्त किया जा
सकेगा। ईज ऑफ डूईंग बिजनेस की दिशा में राज्य सरकार का यह साकारात्मक प्रयास है।
प्रत्येक वर्ष ट्रेड लाईसेंस नवीनीकरण की बाध्यता को समाप्त कर सरकार ने अपनी
विकासशील प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। इसी प्रकार सरकार ने हमारे सुझावों को
मानते हुए पंडरा बाजार में प्रस्तावित ट्रांस्पोर्ट नगर निर्माण के फैसले पर
पुर्नविचार किया। ट्रांस्पोर्ट नगर का निर्माण रिंग रोड में करने का फैसले
स्वागतयोग्य है।
रक्तदान
शिविर का आयोजन
झारखण्ड
चैंबर ऑफ कॉमर्स और नारनोली अग्रवाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में पिस्का मोड में
रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के आयोजन में चैंबर के मेडिसिन ट्रेड उप
समिति के चेयरमेन अमित किशोर की मुख्य भूमिका रही। शिविर में लोगों ने अपनी रूचि
दिखाते हुए बढचढकर हिस्सा लिया जहां 46 यूनिट ब्लड एकत्रित किये गये। विदित हो
पिछले तीन माह से चैंबर द्वारा नियमित रूप से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उप समिति चेयरमेन अमित किशोर ने इस शिविर की सफलता में प्राप्त सहयोग के लिए सभी
लोगों को धन्यवाद दिया। यह भी कहा कि जनहित में इस शिविर का पुनः आयोजन किया
जायेगा। रक्तदान शिविर में चैंबर के मेडिसिन ट्रेड उप समिति चेयरमेन अमित किशोर, नारनोली अग्रवाल संघ के अध्यक्ष रतन
अग्रवाल, अजय अग्रवाल, दनेस अग्रवाल, सुधाकर अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, निशांत सिंह, सरवेश्वर दयाल सिंह के अलावा काफी
संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें