रांची।आज दिनांक 26 - 8 - 19 को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की टीम कुणाल ने श्रद्धानंद रोड, कपड़ा पट्टी एवं ओसीसी गली में पदयात्रा की।
पदयात्रा के दौरान टीम ने श्रद्धानंद रोड, कपड़ा पट्टी एवं ओसीसी गली के व्यापारियों के समस्याओं को जाना एवं अधिक से अधिक वोट करने की अपील की |
टीम कुणाल के कुणाल आजमानी ने कहा की, हमारे जीत होने में श्रद्धानंद रोड, कपड़ा पट्टी एवं ओसीसी कंपाउंड की जो भी समस्याएं है उसका समाधान हमलोग करते आये है और आगे भी किया करेंगे |
पदयात्रा में टीम कुणाल से कुणाल आजमानी, अनिल अग्रवाल, अश्विनी राजगढ़िया, धीरज तनेजा, दीनदयाल वर्णवाल, मनीष कुमार सराफ, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, परेश गट्टानी, प्रवीण जैन छाबड़ा, प्रवीण लोहिया, पूजा ढाढा, राहुल मारू, राहुल साबू, राम बांगर, रोहित अग्रवाल, संजय अखौरी, सुमित जैन, विवेक अग्रवाल, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें