यह ब्लॉग खोजें

ताइक्वांडो चैंपियनशिप लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ताइक्वांडो चैंपियनशिप लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 26 अगस्त 2019

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में डीपीएस ने लहराया परचम



विनय मिश्र
चक्रधरपुर। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सार्थकता एवं अभिभावकगण के बीच अपनी सशक्त पहचान रखने वाला दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों पढ़ाई व अनुशासन में अपने विद्यालय का नाम रोशन करने के साथ खेलकूद में भी अपना परचम लहराया है कल चक्रधरपुर में आयोजित ताईकांडो प्रतियोगिता में डी पी एस के बच्चों ने जिस फुर्ती के साथ आत्मरक्षा हेतु प्रदर्शन किया उसे डी आर एम छत्रसाल सिंह सहित अन्य उपस्थित अधिकारीगण ने भी सराहा इसका श्रेय विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार को जाता है जिनके सराहनीय प्रयास से विद्यालय ने पठन पाठन के साथ साथ बेहतर परीक्षाफल परिणाम के साथ साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी अपना परचम लहराया।

दो दिवसीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप संपन्न


चक्रधरपुर।रेलवे कम्युिनटी हॉल महात्मा गांधी सभागार में दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संगठन चक्रधरपुर व पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो एसोसिशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा दो दिवसीय प्रथम पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2019-20 रविवार को संपन्न हो गया।
आयोजक सेरसा चक्रधरपुर 15 स्वर्ण पदक के साथ प्रतियोगिता का ओवरआल चैंपियन बना। जबकि 7 स्वर्ण पदक के साथ सेंट जेवियर्स स्कूल द्वितीय एवं डीपीएस चक्रधरपुर तृतीय स्थान पर रहा। टीमों को उनके प्राप्तांक पदकों की संख्या एवं अंकों के हिसाब से मिला। विभिन्न आयु एवं किलोभार श्रेणी में जिले भर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं प्रशिक्षण केंद्रों के 227 नन्हे-मुन्ने से लेकर राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हिस्सेदारी की। रविवार देर शाम समापन सह पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक सह सेरसा के अध्यक्ष छत्रसाल सिंह एवं अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को व्यक्तिगत एवं टीम चैंपियनशिप का पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया। वहीं आयोजन समिति की ओर से भी अतिथियों को बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में एडीआरएम बीके सिन्हा, डॉक्टर पंकज, सहायक खेल पदाधिकारी बीके शर्मा, एसीएम पवन कुमार चौरसिया, डीपीओ केसी हेम्ब्रोम, पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव अनुराग शर्मा, विजय प्रताप, सावित्री कुमारी, देवेंद्र मिश्र, दिनकर शर्मा समेत विभिन्न विद्यालयों के ताइक्वांडो प्रशिक्षक, अभिभावक, खेलप्रेमी आदि मौजूद रहे।
मैच रेफरी किए गए सम्मानित
प्रथम पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप के आयोजन में अंतरराष्ट्रीय रेफरी की मदद ली गई। पूरी प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय रेफरी अमर बाउरी, धनबाद की निगरानी में हुई। 

रविवार, 25 अगस्त 2019

ताइक्वांडो चैंपियनशिप का शानदार आगाज़


चक्रधरपुर।चक्रधरपुर के रेलवे कम्युिनटी हॉल महात्मा गांधी सभागार में दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संगठन चक्रधरपुर व पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो एसोसिशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2019-20 का शानदार आगाज हुआ। दो दिवसीय चैंपियनशिप का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक सह सेरसा अध्यक्ष छत्रसाल सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर डीआरएम ने कहा कि इस आयोजन के लिए गौरवन्वित महसूस कर रहा हूं। सेरसा ने पिछले एक साल में ताइक्वांडो प्रशिक्षण की सुविधा दी है, जिसका समुचित लाभ बच्चों ने उठाया है। जिले में ताइक्वांडो के प्रति अच्छी-खासी रूचि है। इस चैंपियनशिप के माध्यम से ताइक्वांडो खेल के प्रति इसमें और इजाफा होगा। डीआरएम ने कहा कि एिशयाई खेलों में भी ताइक्वांडो शामिल है और बौद्धिक विकास में सहायक है। इसलिए इसे कम नहीं आंका जा सकता। जिले में इसकी ख्याति और बढ़े, इसकी कामना करता हूं। सेरसा के माध्यम से ताइक्वांडो का प्रचार-प्रसार होता रहेगा। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में एडीआरएम बीके सिन्हा, डॉक्टर पंकज, सहायक खेल पदाधिकारी बीके शर्मा, एसीएम पवन कुमार चौरसिया, श्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव अनुराग शर्मा, विजय प्रताप, सावित्री कुमारी, देवेंद्र मिश्र समेत विभिन्न विद्यालयों के ताइक्वांडो प्रशिक्षक, अभिभावक, खेलप्रेमी आदि मौजूद रहे।
अंतरराष्ट्रीय रेफरी की निगरानी में हो रही प्रतियोगिता
प्रथम पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप के आयोजन में अंतरराष्ट्रीय रेफरी की मदद ली जा रही है। पूरी प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय रेफरी अमर बाउरी धनबाद की
निगरानी में हो रही है। राष्ट्रीय रेफरी, आकिब जावेद, राहुल बाउरी के अलावा राज्य स्तरीय रेफरी प्रतियोगिता में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...