यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 26 अगस्त 2019

दो दिवसीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप संपन्न


चक्रधरपुर।रेलवे कम्युिनटी हॉल महात्मा गांधी सभागार में दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संगठन चक्रधरपुर व पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो एसोसिशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा दो दिवसीय प्रथम पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2019-20 रविवार को संपन्न हो गया।
आयोजक सेरसा चक्रधरपुर 15 स्वर्ण पदक के साथ प्रतियोगिता का ओवरआल चैंपियन बना। जबकि 7 स्वर्ण पदक के साथ सेंट जेवियर्स स्कूल द्वितीय एवं डीपीएस चक्रधरपुर तृतीय स्थान पर रहा। टीमों को उनके प्राप्तांक पदकों की संख्या एवं अंकों के हिसाब से मिला। विभिन्न आयु एवं किलोभार श्रेणी में जिले भर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं प्रशिक्षण केंद्रों के 227 नन्हे-मुन्ने से लेकर राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हिस्सेदारी की। रविवार देर शाम समापन सह पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक सह सेरसा के अध्यक्ष छत्रसाल सिंह एवं अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को व्यक्तिगत एवं टीम चैंपियनशिप का पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया। वहीं आयोजन समिति की ओर से भी अतिथियों को बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में एडीआरएम बीके सिन्हा, डॉक्टर पंकज, सहायक खेल पदाधिकारी बीके शर्मा, एसीएम पवन कुमार चौरसिया, डीपीओ केसी हेम्ब्रोम, पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव अनुराग शर्मा, विजय प्रताप, सावित्री कुमारी, देवेंद्र मिश्र, दिनकर शर्मा समेत विभिन्न विद्यालयों के ताइक्वांडो प्रशिक्षक, अभिभावक, खेलप्रेमी आदि मौजूद रहे।
मैच रेफरी किए गए सम्मानित
प्रथम पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप के आयोजन में अंतरराष्ट्रीय रेफरी की मदद ली गई। पूरी प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय रेफरी अमर बाउरी, धनबाद की निगरानी में हुई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...