यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 25 अगस्त 2019

ताइक्वांडो चैंपियनशिप का शानदार आगाज़


चक्रधरपुर।चक्रधरपुर के रेलवे कम्युिनटी हॉल महात्मा गांधी सभागार में दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संगठन चक्रधरपुर व पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो एसोसिशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2019-20 का शानदार आगाज हुआ। दो दिवसीय चैंपियनशिप का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक सह सेरसा अध्यक्ष छत्रसाल सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर डीआरएम ने कहा कि इस आयोजन के लिए गौरवन्वित महसूस कर रहा हूं। सेरसा ने पिछले एक साल में ताइक्वांडो प्रशिक्षण की सुविधा दी है, जिसका समुचित लाभ बच्चों ने उठाया है। जिले में ताइक्वांडो के प्रति अच्छी-खासी रूचि है। इस चैंपियनशिप के माध्यम से ताइक्वांडो खेल के प्रति इसमें और इजाफा होगा। डीआरएम ने कहा कि एिशयाई खेलों में भी ताइक्वांडो शामिल है और बौद्धिक विकास में सहायक है। इसलिए इसे कम नहीं आंका जा सकता। जिले में इसकी ख्याति और बढ़े, इसकी कामना करता हूं। सेरसा के माध्यम से ताइक्वांडो का प्रचार-प्रसार होता रहेगा। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में एडीआरएम बीके सिन्हा, डॉक्टर पंकज, सहायक खेल पदाधिकारी बीके शर्मा, एसीएम पवन कुमार चौरसिया, श्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव अनुराग शर्मा, विजय प्रताप, सावित्री कुमारी, देवेंद्र मिश्र समेत विभिन्न विद्यालयों के ताइक्वांडो प्रशिक्षक, अभिभावक, खेलप्रेमी आदि मौजूद रहे।
अंतरराष्ट्रीय रेफरी की निगरानी में हो रही प्रतियोगिता
प्रथम पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप के आयोजन में अंतरराष्ट्रीय रेफरी की मदद ली जा रही है। पूरी प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय रेफरी अमर बाउरी धनबाद की
निगरानी में हो रही है। राष्ट्रीय रेफरी, आकिब जावेद, राहुल बाउरी के अलावा राज्य स्तरीय रेफरी प्रतियोगिता में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और ...