यह ब्लॉग खोजें

खेल-खिलाड़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खेल-खिलाड़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 17 नवंबर 2019

रांची में पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेट


रांची। स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से पिस्का मोड़ स्थित ओटीसी ग्राउंड में पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इस टूर्नामेंट में कल 16 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का शुभारंभ राजधानी रांची के समाजसेवी आदित्य विक्रम जायसवाल ने किया। इस मौके पर 1980 के सबसे तेज गेंदबाज प्रियो जायसवाल एवं शशि जायसवाल जायसवाल शामिल हुए।

टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर श्री जायसवाल ने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन से युवा खिलाड़ियों को सही मंच मिलता है, इसके साथ ही युवाओं की स्वास्थ्य एवं खेल शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करती है।

उन्होंने युवाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल की भावना के साथ देश व राज्य की उन्नति एवं विकास के क्षेत्र में भी अपना योगदान दें।


इस अवसर पर मोहित पांडे, अमित मिश्रा, गौतम वर्मा, विकास श्रीवास्तव, सन्नी सिंह, आनंद पुनीत प्रेम कुमार, रौशन, अर्पित राजीव ज्ञान, विनायक आदि मौजूद थे।

सोमवार, 11 नवंबर 2019

झारखंड और देश का नाम रौशन करेंगे झारखंड के पहलवानः नीतू झा




गोड्डा। संथाल परगना की जानी मानी समाज सेविका नीतू झा ने गोड्डा में आयोजित 20 वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड के पहलवानों के प्रदर्शन की सराहना की खासतौर पर महिला पहलवानों के प्रदर्शन पर उन्होंने आश्चर्य मिश्रित हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुश्ती भारत के पारंपरिक खेलों में एक है। पाश्चात्य संस्कृति के हावी होने के कारण पारंपरिक खेल विलुप्त होते जा रहे हैं लेकिन कुश्ती के प्रति लोगों का आकर्षण बना हुआ है, यह बड़ी बात है। इस प्रतियोगिता में 400 पहलवानों ने भागीदारी की जिसमें 150 महिला पहलवान शामिल थीं। उन्होंने कहा कि यह महिला सशक्तीकरण का ज्वलंत उदाहरण है। जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी हो रही है। झारखंड स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी की महिला टीम ने महिला वर्ग की ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। रांची की महिला टीम उपविजेता बनी। गोड्डा की महिला टीम 5 मेडल जीतकर तीसरे स्थान पर रही। सभी पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया।
नीतू झा ने कहा कि इस प्रतियोगिता को देखने के बाद उन्हें पूरा विश्वास हो गया है कि कुश्ती की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी झारखंड की प्रतिभाएं बहुत सारे मेडल जीतकर सूबे का और देश का नाम रौशन करेंगी। उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री और खेल मंत्रालय से गुजारिश की कि कुश्ती के खेल को और सूबे के पहलवानों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित किया जाए और प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए उन्हें आवश्यक संसाधन और सुविधाएं प्रदान की जाएं।


मंगलवार, 17 सितंबर 2019

झारखंड में राष्ट्रीय राज्य विकास बोर्ड के कार्यालय का शुभारंभ



ग्राम स्तर पर यूथ क्लब बनाने की होगी पहल

रांची। झारखंड में खेलों के विकास के लिए नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन से संबद्ध स्टेयर्स फाउंडेशन ने राष्ट्रीय राज्य विकास बोर्ड के कार्यालय का शुभारंभ किया है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव एवं स्टेयर्स फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार एसके मिश्रा ने किया। राजधानी रांची स्थित बोर्ड के मुख्यालय के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में श्रीदेव सिंह मनोनित किए गए हैं। श्री सिंह राज्य विकास बोर्ड झारखंड के कार्यों के साथ-साथ अन्य राज्यों में गठित विकास बोर्ड के कामकाज भी देखेंगे। इस संबंध में मंगलवार को होटल ग्रीन होराइजन में आयोजित प्रेस वार्ता में स्टेयर्स के संस्थापक महासचिव व भारतीय खेल प्राधिकरण की शासी निकाय के सदस्य सिद्धार्थ उपाध्याय ने कहा कि स्येयर्स फाउंडेशन खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध संस्था है। झारखंड के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने, उन्हें समुचित प्रशिक्षण देने और उनकी प्रतिभा संवारने सहित देश-विदेश में खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होन के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत हैं उन्हें तराशने और प्रोत्साहित करने की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर हर राज्य में राज्य विकास बोर्ड का गठन करने की योजना है। श्री उपाध्याय ने बताया कि राज्य सरकार के सहयोग से राज्य के खेल समूहों और संगठनों को हर संभव सहयोग किया जाएगा। बोर्ड के नव मनोनित अध्यक्ष श्रीदेव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की फिट इंडिया पहल के तहत खेल संवर्धन के क्षेत्र में ज़मीनी स्तर पर बोर्ड द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके तहत ग्राम पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर यूथ क्लब खोले जाएंगे जिसके माध्यम से विभिन्न खेलों को प्रोत्साहित किया जाएगा। स्टेयर्स फाउंडेशन ने इस दिशा में निजी संस्थाओं, सार्वजिक उपक्रमों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को स्टेयर्स के साथ जुड़ने की पहल की है। ताकि उन्हें एक सशक्त प्लेटफार्म मिल सके। श्री सिंह ने बताया कि स्टेयर्स पहला गैर सरकारी संगठन है जिसने वर्ष 2001 में खेलो इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की थी और खेल के विकास की अवधारणा को आगे बढाने का काम किया था सात हर बच्चे के पढ़ने और खेलने के अधिकार की अवधारणा को अमली जामा पहनाया था। संस्था ने हिमाचल प्रदेश में खेल महोत्सव का आयोजन किया था। खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के ले वर्ष 2016 में स्टेयर्स फाउंडेशन को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया। 2019 में इसे एनएसपीओ के रूप में मान्यता मिली। झारखंड के प्रख्यात समाजसेवी चंद्रकांत रायपद ने कहा कि उनके प्रयास से नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती इलाकों में युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है। काफी संख्या में ग्रामीण युवा समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं और खेल को अपना करियर बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर पर हेरिटेज कंजर्वेशन एंड आर्किटेक्चर के वाइस चेयरमैन एजीके मेनन भी मौजूद थे।

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित


* विवेकानंद हाउस विजयी घोषित, मिला ट्रॉफी
* शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेल कूद और व्यायाम जरूरी है : कर्नल रंजन कुमार

रांची। ब्राम्बे के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र जाहेर ग्राम स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को इंटर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने काफी उत्साह से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के दौरान कठिन प्रतिस्पर्धा में स्वामी विवेकानंद हाउस विजयी रहा। छात्रों ने टीम भावना के साथ अपने प्रतिद्वंदी टीम के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। विजयी टीम स्वामी विवेकानंद हाउस के खिलाड़ियों को मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि कर्नल रंजन कुमार ने ट्रॉफी प्रदान किया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कर्नल कुमार ने कहा कि खेल कूद और व्यायाम छात्रों के लिए दिनचर्या में शामिल किया जाना आवश्यक है। इससे शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है। छात्रों के सर्वांगीण विकास में भी खेलकूद काफी सहायक होता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. रोमी झा ने कहा कि स्कूल में नियमित रूप से पढ़ाई के अलावा बच्चों को खेलकूद के प्रति भी उत्साहित और प्रेरित किया जाता है। खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव छात्रों में उत्पन्न होता है। जो इनके शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास में काफी सहायक है। इस अवसर पर काफी संख्या में स्कूल के छात्र शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे।

सोमवार, 26 अगस्त 2019

दो दिवसीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप संपन्न


चक्रधरपुर।रेलवे कम्युिनटी हॉल महात्मा गांधी सभागार में दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संगठन चक्रधरपुर व पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो एसोसिशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा दो दिवसीय प्रथम पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2019-20 रविवार को संपन्न हो गया।
आयोजक सेरसा चक्रधरपुर 15 स्वर्ण पदक के साथ प्रतियोगिता का ओवरआल चैंपियन बना। जबकि 7 स्वर्ण पदक के साथ सेंट जेवियर्स स्कूल द्वितीय एवं डीपीएस चक्रधरपुर तृतीय स्थान पर रहा। टीमों को उनके प्राप्तांक पदकों की संख्या एवं अंकों के हिसाब से मिला। विभिन्न आयु एवं किलोभार श्रेणी में जिले भर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं प्रशिक्षण केंद्रों के 227 नन्हे-मुन्ने से लेकर राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हिस्सेदारी की। रविवार देर शाम समापन सह पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक सह सेरसा के अध्यक्ष छत्रसाल सिंह एवं अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को व्यक्तिगत एवं टीम चैंपियनशिप का पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया। वहीं आयोजन समिति की ओर से भी अतिथियों को बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में एडीआरएम बीके सिन्हा, डॉक्टर पंकज, सहायक खेल पदाधिकारी बीके शर्मा, एसीएम पवन कुमार चौरसिया, डीपीओ केसी हेम्ब्रोम, पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव अनुराग शर्मा, विजय प्रताप, सावित्री कुमारी, देवेंद्र मिश्र, दिनकर शर्मा समेत विभिन्न विद्यालयों के ताइक्वांडो प्रशिक्षक, अभिभावक, खेलप्रेमी आदि मौजूद रहे।
मैच रेफरी किए गए सम्मानित
प्रथम पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप के आयोजन में अंतरराष्ट्रीय रेफरी की मदद ली गई। पूरी प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय रेफरी अमर बाउरी, धनबाद की निगरानी में हुई। 

रविवार, 25 अगस्त 2019

ताइक्वांडो चैंपियनशिप का शानदार आगाज़


चक्रधरपुर।चक्रधरपुर के रेलवे कम्युिनटी हॉल महात्मा गांधी सभागार में दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संगठन चक्रधरपुर व पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो एसोसिशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2019-20 का शानदार आगाज हुआ। दो दिवसीय चैंपियनशिप का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक सह सेरसा अध्यक्ष छत्रसाल सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर डीआरएम ने कहा कि इस आयोजन के लिए गौरवन्वित महसूस कर रहा हूं। सेरसा ने पिछले एक साल में ताइक्वांडो प्रशिक्षण की सुविधा दी है, जिसका समुचित लाभ बच्चों ने उठाया है। जिले में ताइक्वांडो के प्रति अच्छी-खासी रूचि है। इस चैंपियनशिप के माध्यम से ताइक्वांडो खेल के प्रति इसमें और इजाफा होगा। डीआरएम ने कहा कि एिशयाई खेलों में भी ताइक्वांडो शामिल है और बौद्धिक विकास में सहायक है। इसलिए इसे कम नहीं आंका जा सकता। जिले में इसकी ख्याति और बढ़े, इसकी कामना करता हूं। सेरसा के माध्यम से ताइक्वांडो का प्रचार-प्रसार होता रहेगा। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में एडीआरएम बीके सिन्हा, डॉक्टर पंकज, सहायक खेल पदाधिकारी बीके शर्मा, एसीएम पवन कुमार चौरसिया, श्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव अनुराग शर्मा, विजय प्रताप, सावित्री कुमारी, देवेंद्र मिश्र समेत विभिन्न विद्यालयों के ताइक्वांडो प्रशिक्षक, अभिभावक, खेलप्रेमी आदि मौजूद रहे।
अंतरराष्ट्रीय रेफरी की निगरानी में हो रही प्रतियोगिता
प्रथम पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप के आयोजन में अंतरराष्ट्रीय रेफरी की मदद ली जा रही है। पूरी प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय रेफरी अमर बाउरी धनबाद की
निगरानी में हो रही है। राष्ट्रीय रेफरी, आकिब जावेद, राहुल बाउरी के अलावा राज्य स्तरीय रेफरी प्रतियोगिता में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

चक्रधरपुर के डीसीएम बने सेरसा के सहायक खेल प्रभारी


विनय मिश्र
चक्रधरपुर।
चक्रधरपुर रेल मंडल के डी सी एम विजय कुमार यादव सेरसा के सहायक खेल पदाधिकारी बनाए गए हैं श्री यादव ने अनौपचारिक बातचीत के क्रम में बताया कि झारखंड में चक्रधरपुर रेल मंडल के द्वारा आयोजित स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट और भी बेहतर और आकर्षक रूप से आयोजित किए जाएंगे क्योंकि इकबाल सिंह संधु स्टेडियम में खेले जाने वाले इस फुटबॉल टूर्नामेंट के प्रति फुटबॉल प्रेमियों का प्रगाढ़ संबंध है इसलिए इस वर्ष स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट भव्य व आकर्षित रूप से आयोजित किए जाएंगे

शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

फुटबॉल टूर्नामेंट में मख्य अतिथि बने रेलवे बोर्ड के मेंबर ट्राफिक


चक्रधरपुर ।दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पूर्णेन्दु एस मिश्रा को रेलवे बोर्ड में मेंबर ट्राफिक बनाया गया है। रेलवे बोर्ड के संयुक्त सचिव एसके अग्रवाल ने इसकी अधिसूचना जारी की। श्री मिश्रा सितंबर 2018 में दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम का प्रभार दिए थे। इस बीच जीएम पूर्णेन्दु एस मिश्रा कई बार चक्रधरपुर मंडल का दौरा भी किया वहीं उन्होंने चक्रधरपुर रेलवे मंडल द्वारा सेरसा स्टेडियम में खेले गए ऑल इंडिया स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट में फुटबॉल खेल से संबंधित अपनी दिलचस्प रुचि दिखाई एवं मुख अतिथि के रूप में  आमंत्रित हो कर फुटबॉल मैच का आनंद भी लिया ।जीएम पद से पूर्व वे वेस्टर्न रेलवे मुंबई के चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर के पद पर थे। वर्ष 1984 में भारतीय रेल यातायात सेवा के माध्यम से रेल सेवा की शुरुआत की थी। उनकी पहली  नियुक्ति रेल मंडल के बंडामुंडा में क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर हुई थी एक साल से दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम पद पर रहने के दौरान उन्होंने आधारभूत संरचना को लेकर कई उल्लेखनीय कार्य किए उन्होंने ट्रेन परिचालन रेलवे राजसव वाणिज्य प्रबंधन आदि का अनुभव प्राप्त की है।

शुक्रवार, 12 जुलाई 2019

झारखण्ड वुडबाल टीम को टी शर्ट देकर किया रवाना


रांची। झारखण्ड राज्य वुडबाल संघ के द्वारा झारखण्ड वुडबाल टीम को टी शर्ट एवं किट देकर रवाना किया।इस अवसर पर नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पोद्दार ,समाजसेवी अन्नू पोद्दार ,आशुतोष द्विवेदी एवं समाजसेवी राजीव रंजन ने संयुक्त रुप से युवा खिलाड़ियो को टी शर्ट देकर रवाना किया।ज्ञात हो कि नागपुर में 12 जुलाई से 17  जुलाई तक नागपुर में टी आर एम कॉलेज में  आयोजित नेशनल वुडबाल प्रतियोगिता 2019 में झारखंड वुडबाल टीम भी  भाग लेगी।इस अवसर पर खिलाड़ियों को माला एवं लड्डू खिलाकर  विजेता बनने के लिए शुभकामनाएं भी दी गईं।             
 इस अवसर पर झारखण्ड वुडबाल टीम रवाना होने वाले खिलाड़ियो के नाम इस प्रकार है आयुष नायक, सौरव नायक, गंभीर कुमार, अक्षित चोहान, शुभम शर्मा, अजित महतो, सरवर अंसारी, बबलू कुमार महतो, अशोक बेदिया  एवं देवपूजन ठाकुर तथा  बालिका वर्ग में भावया, तनीषा, पूजा, कृपा, मनोरमा आदि शामिल हैं। यह जानकारी अमित कुमार साहू ने दी।

सोमवार, 10 जून 2019

निर्मला कॉन्वेंट में इंटर हाउस चेस प्रतियोगिता


रांची। निर्मला कॉन्वेंट हाई स्कूल, इडलाहातू में दिनांक 10 जून 2019 को इंटर हाउस एक दिवसीय चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति की सचिव श्रीमति सीमा शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।  विद्यालय परिवार एवं बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चेस (शतरंज) एक प्राचीन खेल है जो तार्किक क्षमता को बढ़ाता है । उन्होंने कहा कि इनडोर गेम होने के कारण यह काफी सुरक्षित एवं मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी भी है । विभिन्न हाउस स्टूडेंट्स ने इस प्रतियोगिता में बड़े उत्साह एवं उत्सुकता के साथ भाग लिया । सभी प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में जीत सुनिश्चित करने के लिए अपना दम - खम लगा दिया । यह कई राउंड्स में जाकर अंततः समाप्त हुई । जहां विभिन्न हाउस के विद्यार्थियों को विजेता घोषित किया गया । विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस चेस प्रतियोगिता से अनुभव प्राप्त कर जीवन में आने वाली शैक्षिक तथा और शैक्षणिक सभी प्रकार की चुनौतियों का दिमागी मजबूती से सामना करना सीखे साथ ही उन्होंने लंबे समय से छुट्टी के बाद बच्चों के अध्ययन को रोचक बनाने के लिए शिक्षकों को भी कई दिशा-निर्देश दिए । वहीं विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल श्री विमलेश कुमार अवस्थी ने कहा कि समर वैकेशन के बाद बच्चों का पढ़ाई से लगाव थोड़ा छूट जाता है हालांकि गृह कार्य के रूप में उन्हें कुछ पठन कार्य दिए गए थे जिसने अध्ययन कि निरंतरता को बनाए रखने में मदद किया । फिर बच्चों कि रुझान को विद्यालय की ओर आकर्षित करने एवम् उनके दिमाग को एकाग्रचित करने के उद्देश्य से विद्यालय में चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । जिसमे अधिकाधिक बच्चों ने रुचि लिया । 

बुधवार, 5 जून 2019

अखिल भारतीय टेनिस चैंपियनशिप में पहुंचा रांची का साहिल


झारखण्ड टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में जमशेदपुर के दी युनाइटेड क्लब में 3 जुन से 7 जुन तक  चलने वाले आॅल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप सिरीज़ अंडर 16 वर्ग के सिंगल मुक़ाबला में झारखण्ड के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी राँची के साहिल अमीन ने क्वाटर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है  । इनहोने  बडे आसानी से अपने प्रतिद्वन्दी खिलाड़ी बंगाल के ईथान शींगली  को सीधे सेटों में  6-0 , 6-0  से पराजित कर दिया है । अब इनका अगला मुक़ाबला उड़ीसा के खिलाड़ी आर्यन स्वामी के साथ होगा । साहिल का अभी राष्ट्रीय रैंकिंग में 111 वां स्थान है । इस जीत के साथ साहिल अमीन  भारत के शीर्ष 100 खिलाड़ीयों में शामिल हो जायेंगे ।

सोमवार, 17 दिसंबर 2018

झारखंड के दो खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री विवेकानुदान कोष से 20-20 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि

 रितिक ठाकुर एवं सुगंध कुमारी ने कराटे में झारखण्ड को दिलाया 3 गोल्ड एवं 1 सिल्वर मेडल 

रांची। झारखण्ड के दो खिलाड़ियों रितिक ठाकुर एवं सुगंध कुमारी को मुख्यमंत्री विवेकानुदान कोष से 20-20 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर 6 से 8 दिसम्बर को भूटान में आयोजित 1 साउथ एशियन ओपन कराटे चैम्पियनशिप 2018 में भाग लेने हेतु भेजा गया था। इन दोनों खिलाड़ियो ने 1 साउथ एशियन ओपन कराटे चैम्पियनशिप 2018 में पहला स्थान प्राप्त कर झारखण्ड को 3 गोल्ड एवं 1 सिल्वर मेडल दिलाया।
 दोनों खिलाड़ी झारखण्ड के लोहरदगा जिला के कुडू के रहने वाले हैं। दोनों के कोच श्री अमित कुमार सिंह ने बताया कि रितिक ठाकुर ने पुरुष प्रतिस्पर्धा में पहला स्थान प्राप्त कर दो गोल्ड मेडल एवं सुगंध कुमारी ने महिला प्रतिस्पर्धा में एक गोल्ड मेडल एवं 1 सिलवर मेडल हासिल किया। इस प्रतियोगिता में 12 देशों सहित पूरे भारत से 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। 

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

झारखंड वीमेंस T-20 शारदा क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 ट्रॉफी का हुआ अनावरण



रांची। शुक्रवार को कांके क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में  बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ग्राउंड कांके में आयोजित प्रथम झारखंड वीमेंस t20 शारदा क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 ट्रॉफी का अनावरण jsca स्टेडियम स्थित मिड विकेट कैफ़े  में किया गया।जिसका अनावरण राजीव रंजन,आशुतोष द्विवेदी, शेर खान,मो हुसैन अंसारी ने संयुक्त रूप से किया। जेएससीए के सदस्य राजीव रंजन ने बताया कि महिला T20 प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड में महिला क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए किया जा रहा है. बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ ,बेटी खेलाओ एवं बेटियों को रोजगार दिलाओ के उद्देश्य से दिनाँक 17 11 2018 से 19 11 2018 से तीन दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से चुने हुए महिला क्रिकेटरो के बीच  खेला जाएगा।इसमें 4 मुख्य टीम झारखंड रेड,झारखंड ब्लू,झारखंड ग्रीन, झारखंड येल्लो के बीच खेला जाएगा।
जिसका उद्धाटन दिनांक 17/11/18 को11 बजे होगा।ये जानकारी शेर खान ने दी।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...