रांची। 30 अगस्त को पहाड़ी मंदिर स्थित श्री शनिदेव मंदिर में भादवी अमावश्या के शुभ अवसर पर श्री शनिदेव महाराज जी का भव्य श्रृंगार, अखंड ज्योत, अखंड आरती, नवग्रहण हवन, भोगलगा महाप्रसाद ,महाभंडारा एवं श्री शनिदेव महाराज पर आधारित भव्य जागरण का आयोजन मंदिर मुख्य पुजारी केशर देव जी महाराज की देखरेख में धूम-धाम से सम्पन्न हुआ। इस पूजन समारोह में हजारों हजार की संख्या में भक्तगणों ने शामिल होकर श्री शनिदेव बाबा का पुजन किया। इस महोत्सव को सफल बनाने में अमित शर्मा, प्रकाश शर्मा, रोहित शर्मा,नीलम शर्मा अनिल चौधरी,कमला चौधरी, शिव किशोर शर्मा, रंजीत सिंह,मिठ्ठु शर्मा,सोनू शर्मा, बबलू घोष, संजीत चौधरी, दीपक प्रजापति, सिद्धार्थ साहु,जितेन्द्र कुमार सहित सैंकड़ों लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह ब्लॉग खोजें
पहाड़ी मंदिर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पहाड़ी मंदिर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शुक्रवार, 30 अगस्त 2019
शनि मंदिर में भादो अमावश्या पर विशेष पूजा, भव्य जागरण
रांची। 30 अगस्त को पहाड़ी मंदिर स्थित श्री शनिदेव मंदिर में भादवी अमावश्या के शुभ अवसर पर श्री शनिदेव महाराज जी का भव्य श्रृंगार, अखंड ज्योत, अखंड आरती, नवग्रहण हवन, भोगलगा महाप्रसाद ,महाभंडारा एवं श्री शनिदेव महाराज पर आधारित भव्य जागरण का आयोजन मंदिर मुख्य पुजारी केशर देव जी महाराज की देखरेख में धूम-धाम से सम्पन्न हुआ। इस पूजन समारोह में हजारों हजार की संख्या में भक्तगणों ने शामिल होकर श्री शनिदेव बाबा का पुजन किया। इस महोत्सव को सफल बनाने में अमित शर्मा, प्रकाश शर्मा, रोहित शर्मा,नीलम शर्मा अनिल चौधरी,कमला चौधरी, शिव किशोर शर्मा, रंजीत सिंह,मिठ्ठु शर्मा,सोनू शर्मा, बबलू घोष, संजीत चौधरी, दीपक प्रजापति, सिद्धार्थ साहु,जितेन्द्र कुमार सहित सैंकड़ों लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शनिवार, 27 जुलाई 2019
पहाड़ी मंदिर मे विशाल प्याऊ का उद्घाटन
जेसीआइ इंडिया के अध्यक्ष ने रांची का दौरा किया
रांची। जेसीआइ रांची के प्रवक्ता निशांत मोदी ने बताया की जेसीआइ भारत के अध्यक्ष श्री शिरीष ढूंढो ने शनिवार को रांची का दौरा किया। कार्यक्रम की शुरुआत जेसीआइ रांची द्वारा गोद लिए गये गांव लाबेद से हुयी, जहा ग्रामीणों ने पारम्परिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम से स्वागत किया । वहां नवनिर्मत सरना स्थल का उन्होंने उद्घाटन किया। इसका निर्माण गांववालों के लिए जेसीआइ रांची ने कराया है।बच्चो के उज्वल भविष्य के लिए संस्था द्वारा नव निर्मित पुस्तकलय का उद्धघाटन भी श्री ढूंढो ने किया बच्चे काफी उतशाहीत थे I वहीं गांव में जेसीआइ द्वारा चलाये जा रहे स्कूल के मेधावी बच्चों को उन्होंने पुरस्कार एवं रेन कोट भी दिये।स्कूल मे वृक्षा रोपण के कार्यक्रम भी श्री ढूंढो के अध्यक्षता मे हुआ I रIतु रोड के पहाड़ी मंदिर मे प्याऊ का उद्घाटन किया जोकी जेसीआइ रांची द्वारा वहा दान स्वरूप लगवाया गया हैं । इसे लाखो लोगो को लाभ मिलेगा , मंदिर कमिटी ने ईश अवसर पर आभार व्यकत करते हुये जेसीआइ रांची की शहरना की । उसके बाद संध्या ७ बजे वे जेसीआइ रांची के कार्यलय पहुंचे जहां मल्टी लोम मीटिंग का आयोजन किया गया । उन्होंने सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जेसीआइ रांची चैप्टर देश का सबसे अच्छा चैप्टर है। जेसीआइ रांची देश के बड़े चैप्टरो मे एक है। उन्होंने चैप्टर में महिलाओं के विकास संबंधी कार्यक्रम चलाने पर बल दिया। उन्होंने जेसीआइ द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। जोनल अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने सदस्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत पाटोदीया ने किया। इस मौके पर इ .वी.पि राखी जैन, जोनल उप अध्यक्ष राहुल खरकिया , जेसीआइ रांची अध्यक्ष राकेश जैन , सचिव सौरभ शाह ,दीपक अग्रवाल, गौरव अग्रवाल , नितेश अग्रवाल,प्रतिक जैन ,प्रकाश , सौरव, पंकज साबू, अभिनव मंत्रा, अजित साहू, नीरज पोद्दार, सहित अन्य लोम के सदस्य भी उपस्थित थे।
मंगलवार, 31 जुलाई 2018
रांची उड़ान ने किया पहाड़ी मंदिर में वृक्षारोपण
रांची। पहाड़ी मंदिर में जेसीआई रांची उड़ान ने पर्यावरण की सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया ।संस्था अध्यक्षा दीप्ति बजाज ने बताया कि संस्था ने प्रति सदस्य प्रति वृक्ष लगाया है ।
पेड़ पौधों के महत्व को कभी भी कम नहीं आंका जा सकता है, क्योंकि ये हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है| तभी तो हमारे देश में पेड़ पौधों की भी पूजा की जाती है, संत कबीर ने इनके महत्व को इस प्रकार व्यक्त किया “वृक्ष कबहुं नहीं फल भखे, नदी न संचे नीर, परमारथ के कारने, साधुन धरा शरीर|
कार्यक्रम संचालिका आशु सर्राफ एवं संगीता शर्मा ने पहाड़ी संरक्षण समिति की सलाह पर गहरी जड़ो वाले वृक्षों का चयन किया। बरगद ,नीम ,बेल ,आँवला ,जामुन,इमली ,चंपा , हरसिंगार , गुलमोहर, अड़हुल,कनेर एवं विशेष रूप से लेमन ग्रास आदि का रोपण किया गया । संस्था से सचिव भावना काबरा, संतोष तुलस्यान ,नेहा गाड़ोदिया ,अनुराधा जैन , डॉली खेतावत , विनिता सिंघानिया ,कोमल रुंगटा ,कोमल झुझुनवाला ,अंजली अग्रवाल ,नीतु छापरिया, रेखा नारसारिया , मनीषा सोमानी ,सुमिता अग्रवाल एवं अन्य सदस्याएँ शामिल हुयी ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
कई साल पहले की बात है ...शायद बी. एस सी. कर रही थी ..मेरी आँखों में कुछ परेशानी हुई तो डोक्टर के पास गयी..वहां नेत्रदान का पोस्टर लगा द...
-
गरीबों के मसीहा संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज के द्वारा संचालित रांची की सुप्रसिद्ध समाज...
-
* जनता के चहेते जनप्रतिनिधि थे पप्पू बाबू : अरुण कुमार सिंह बख्तियारपुर / पटना : पूर्व विधायक व प्रखर राजनेता स्व.भुवनेश्वर प्रसाद ...
-
2014 के बाद से भारत में ड्रग तस्करी के संदर्भ में कई बदलाव और चुनौतियाँ सामने आई हैं। भारत की भूमिका इस मामले में दोहरी रही है - एक ओर यह...


