जेसीआइ इंडिया के अध्यक्ष ने रांची का दौरा किया
रांची। जेसीआइ रांची के प्रवक्ता निशांत मोदी ने बताया की जेसीआइ भारत के अध्यक्ष श्री शिरीष ढूंढो ने शनिवार को रांची का दौरा किया। कार्यक्रम की शुरुआत जेसीआइ रांची द्वारा गोद लिए गये गांव लाबेद से हुयी, जहा ग्रामीणों ने पारम्परिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम से स्वागत किया । वहां नवनिर्मत सरना स्थल का उन्होंने उद्घाटन किया। इसका निर्माण गांववालों के लिए जेसीआइ रांची ने कराया है।बच्चो के उज्वल भविष्य के लिए संस्था द्वारा नव निर्मित पुस्तकलय का उद्धघाटन भी श्री ढूंढो ने किया बच्चे काफी उतशाहीत थे I वहीं गांव में जेसीआइ द्वारा चलाये जा रहे स्कूल के मेधावी बच्चों को उन्होंने पुरस्कार एवं रेन कोट भी दिये।स्कूल मे वृक्षा रोपण के कार्यक्रम भी श्री ढूंढो के अध्यक्षता मे हुआ I रIतु रोड के पहाड़ी मंदिर मे प्याऊ का उद्घाटन किया जोकी जेसीआइ रांची द्वारा वहा दान स्वरूप लगवाया गया हैं । इसे लाखो लोगो को लाभ मिलेगा , मंदिर कमिटी ने ईश अवसर पर आभार व्यकत करते हुये जेसीआइ रांची की शहरना की । उसके बाद संध्या ७ बजे वे जेसीआइ रांची के कार्यलय पहुंचे जहां मल्टी लोम मीटिंग का आयोजन किया गया । उन्होंने सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जेसीआइ रांची चैप्टर देश का सबसे अच्छा चैप्टर है। जेसीआइ रांची देश के बड़े चैप्टरो मे एक है। उन्होंने चैप्टर में महिलाओं के विकास संबंधी कार्यक्रम चलाने पर बल दिया। उन्होंने जेसीआइ द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। जोनल अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने सदस्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत पाटोदीया ने किया। इस मौके पर इ .वी.पि राखी जैन, जोनल उप अध्यक्ष राहुल खरकिया , जेसीआइ रांची अध्यक्ष राकेश जैन , सचिव सौरभ शाह ,दीपक अग्रवाल, गौरव अग्रवाल , नितेश अग्रवाल,प्रतिक जैन ,प्रकाश , सौरव, पंकज साबू, अभिनव मंत्रा, अजित साहू, नीरज पोद्दार, सहित अन्य लोम के सदस्य भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें