यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 31 जुलाई 2018

रांची उड़ान ने किया पहाड़ी मंदिर में वृक्षारोपण




 रांची। पहाड़ी मंदिर में जेसीआई रांची उड़ान ने पर्यावरण की सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया ।संस्था अध्यक्षा दीप्ति बजाज ने बताया कि संस्था ने प्रति सदस्य प्रति वृक्ष लगाया है ।
पेड़ पौधों के महत्व को कभी भी कम नहीं आंका जा सकता है, क्योंकि ये हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है| तभी तो हमारे देश में पेड़ पौधों की भी पूजा की जाती है, संत कबीर ने इनके महत्व को इस प्रकार व्यक्त किया “वृक्ष कबहुं नहीं फल भखे, नदी न संचे नीर, परमारथ के कारने, साधुन धरा शरीर|
कार्यक्रम संचालिका आशु सर्राफ एवं संगीता शर्मा ने पहाड़ी संरक्षण समिति की सलाह पर गहरी जड़ो वाले वृक्षों का चयन किया। बरगद ,नीम ,बेल ,आँवला ,जामुन,इमली ,चंपा , हरसिंगार , गुलमोहर, अड़हुल,कनेर एवं विशेष रूप से लेमन ग्रास  आदि का रोपण किया गया । संस्था से सचिव भावना काबरा, संतोष तुलस्यान ,नेहा गाड़ोदिया ,अनुराधा जैन , डॉली खेतावत , विनिता सिंघानिया ,कोमल रुंगटा ,कोमल झुझुनवाला ,अंजली अग्रवाल ,नीतु छापरिया, रेखा नारसारिया , मनीषा सोमानी ,सुमिता अग्रवाल एवं अन्य सदस्याएँ शामिल हुयी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...