यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

शनि मंदिर में भादो अमावश्या पर विशेष पूजा, भव्य जागरण



रांची। 30 अगस्त को पहाड़ी मंदिर स्थित श्री शनिदेव मंदिर में भादवी अमावश्या के शुभ अवसर पर श्री शनिदेव महाराज जी का भव्य श्रृंगार, अखंड ज्योत, अखंड आरती, नवग्रहण हवन, भोगलगा महाप्रसाद ,महाभंडारा एवं श्री शनिदेव महाराज पर आधारित भव्य जागरण का आयोजन मंदिर मुख्य पुजारी केशर देव जी महाराज की देखरेख में धूम-धाम से सम्पन्न हुआ। इस पूजन समारोह में हजारों हजार की संख्या में भक्तगणों ने शामिल होकर श्री शनिदेव बाबा का पुजन किया। इस महोत्सव को सफल बनाने में अमित शर्मा, प्रकाश शर्मा, रोहित शर्मा,नीलम शर्मा अनिल चौधरी,कमला चौधरी, शिव किशोर शर्मा, रंजीत सिंह,मिठ्ठु शर्मा,सोनू शर्मा, बबलू घोष, संजीत चौधरी, दीपक प्रजापति, सिद्धार्थ साहु,जितेन्द्र कुमार सहित सैंकड़ों लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...