किया आह्वान, वन रोपें और वृक्ष लगाएं।
हरा भरा निज क्षेत्र बनाएं
रांची। गायत्री परिवार के सदस्यों ने शहर के विभिन्न मुहल्लों में जाकर पौधरोपण किया।
गायत्री मंत्रोच्चारण एवं पौधों को वैदिक मंत्रों से अभिमंत्रित कर और जय घोष करते हुए जागरुक परिजनों ने आज गायत्री परिवार सदस्यों के साथ सांई कालोनी रोड नं तीन , विहार कालोनी, शिव मंदिर पास परिसर, क्राउन पब्लिक स्कूल, मधुकम रातु रोड आदि अनेक क्षेत्रों में जन जागरण अभियान अंतर्गत जन समुदाय , सहयोगियों के माध्यम से करंज,आमला,बेल,आम , अमरूद आदि के पौधे लगाए। यह कार्यक्रम गायत्री परिवार शक्तिपीठ सेक्टर टू धूर्वा रांची के सानिध्य में किया गया।
इसमें मुख्य सहयोगी में रोहित कुमार, बलिराम साहु ,दीपक दयाल प्रसाद, इन्द्रेश कुमार, अशोक पाण्डे, मीना एवं मीरा बहनों आदि सहित सांई कालोनी क्षेत्र से करीब दो दर्जन परिजनों के सहयोग समर्थन एवं पहल से इन क्षेत्रों में करीब चार सौ पौधे लगा कर यह कार्यक्रम सफल बनाया गया । परिजनों ने पौधों को हरा-भरा और सुरक्षित रहने के लिए पौधरक्षक (ट्री गार्ड) की व्यवस्था बनाई गई ।
इस वर्ष श्रावण मास में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज संस्थान की वृक्ष गंगा अभियान के तहत रांची में अभी तक करीब तीन हजार पौधों का रोपण कार्य किया गया है। उक्त जानकारी दीपक दयाल प्रसाद एवं जय नारायण प्रसाद ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें