यह ब्लॉग खोजें

फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 3 सितंबर 2019

टीम कुणाल के योग्य उम्मीदवार हैं प्रवीण और विकास


रांची। फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की पिछली टीम की गतिविधियों काफी मजबूत रही है। हर मोड़ पे टीम के सदस्यों ने व्यापारियों के बीच सराहनीय कार्य किया है। पिछले अध्यक्ष दीपक मारू के टीम में कई योग्य व्यक्तित्व टीम कुणाल  में उम्मीदवार है। इसमें से खास है कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया एवं विकास विजयवर्गीय। दोनों ही अपने शुरुआती दौर से ही न सिर्फ चैंबर के कार्यक्रमो में काफी सक्रिय रहे है बल्कि मुक्ति , रोटी बैंक, लायंस क्लब, विभिन व्यापार संघो में सशक्त भूमिका निभा रहे है। प्रवीण लोहिया को हाल में ही मुक्ति के कार्यो के कारण उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू के द्वारा समान्नित किया गया था । विकास विजयवर्गीय ने पिछले कार्यकाल में होटल राजस्थान में भ्रष्टाचार के मामले में दो निगम कर्मी को निलंबित करवाया था ।

में पिछले साल अक्टूबर में इन्होंने नारकोटिक्स सेल के फर्जी पुलिस वालों को रातू रोड के दवा व्यवसायी के यहाँ से 30 हजार रुपये घूस लेते पकड़वाया था।

ज्ञात हो कि विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, आईएस राजीव रंजन, आकांक्षा रंजन एवं ज्यूडिशियल एकेडमी की वीणा मिश्रा के यहा तैनात गार्ड नारकोटिक्स सेल के अफसर बनकर रातू रोड के एक मेडिकल स्टोर से कोरेस्क की सिरप लेने के बहाने गए और नकली दवा बेचने का आरोप लगाकर 30 हजार मेडिकल स्टोर के मालिक से ऐंठ लिए।

अखबार में खबर आने के बाद प्रवीण लोहिया एवं विकास विजयवर्गीय ने  मेडिकल स्टोर के मालिक अविनाश कुमार से संपर्क साधा व विस्तृत जानकारी ली ।

श्री लोहिया एवं विजयवर्गीय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूर्व डीजीपी डीके पांडेय , एसएसपी अनीश गुप्ता, ड्रग कंट्रोलर ऋतु सहाय से मिलकर मामले की जानकारी दी एवं फर्जी नारकोटिक्स सेल के अफसरों को पकड़वाया। इसी केस में पांचो पुलिस कर्मी बर्खास्त हुए है ।

रविवार, 1 सितंबर 2019

चेंबर चुनावः टीम कुणाल ने की मतदान की अपील

   


रांची। आज  31 अगस्त को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के टीम कुणाल ने दिन बंधु लेन, सोनार गली में पदयात्रा किया।

पदयात्रा के दौरान टीम कुणाल के 21 प्रत्याशियो ने दीनबंधु लेंन एवं सोनार गली के व्यापारियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

पदयात्रा के दौरान कुणाल आजमानी ने कहा कि, हमारा स्लोगन के टीम कुणाल है हम साथ निभाएंगे हर दम। उन्होंने कहा कि हम विजन के साथ चुनाव में खड़े हुए है। हमारा मकसद है कि हमारे टीम के द्वारा चैंबर को बेहतरीन आयाम मिले, जो भी समस्याएं है वो दूर हो। हमे विश्वास है कि व्यापारी वर्ग हमारे बातों को समझेगी और सही निर्णय करेगी।

पदयात्रा में रणजीत टिबड़ेवाल, विकास सिंह, रतन मोदी, पवन शर्मा, विनय अग्रवाल, रणजीत गाड़ोदिया, दीपक मारु, संभू चूड़ीवाला, राजेश कौशिक,  कुणाल आजमानी, अनिल अग्रवाल, अश्विनी राजगढ़िया, धीरज तनेजा, दीनदयाल वर्णवाल, मनीष कुमार सराफ, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, परेश गट्टानी, प्रवीण जैन छाबड़ा, प्रवीण लोहिया, पूजा ढाढा, राहुल मारू, राहुल साबू, राम बांगर, रोहित अग्रवाल, संजय अखौरी, सुमित जैन, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला,  विवेक अग्रवाल थे।

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

चेंबर चुनावः कुणाल टीम ने जारी किया ब्राउजर

 

रांची। आज दिनांक 29 - 08 - 19 को लालपुर स्थित होटल लैंडमार्क में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर टीम कुणाल के द्वारा पत्रकार वार्ता आयेजित की गई।

पत्रकार वार्ता में वर्तमान अध्यक्ष दीपक मारू, पूर्व अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, राजस्थान होटल के मालिक निरंजन शर्मा, टीम कुणाल के कुणाल आजमानी, अनिल अग्रवाल, अश्विनी राजगढ़िया, धीरज तनेजा, दीनदयाल वर्णवाल, मनीष कुमार सराफ, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, परेश गट्टानी, प्रवीण जैन छाबड़ा, प्रवीण लोहिया, पूजा ढाढा, राहुल मारू, राहुल साबू, राम बांगर, रोहित अग्रवाल, संजय अखौरी, सुमित जैन, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला,  विवेक अग्रवाल शामिल हुए।

नाम वापस लिए तीन प्रत्याशी ज्योति कुमारी, नितिन सराफ, अनिल गाड़ोदिया भी शामिल हुए।

पत्रकार वार्ता में टीम कुणाल के अध्यक्ष पद के दावेदार कुणाल आजमानी ने संयुक्त रूप से अपने टीम का ब्राउचर लांच किया।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुणाल आजमानी ने कहा कि, हमारी सबसे पहली प्राथमिकता व्यापारी वर्ग की समस्या है, उनके समस्याओं का निदान करना हमारा कर्तव्य है। श्री आजमानी ने कहा कि, हमारी टीम चैंबर से जुड़ी सभी संस्थाओं के साथ बैठक करेगी और मझोले कारोबारी के साथ बैठक करेगी। उन्होंने कहा की, चैंबर के द्वारा जीरो कट बिजली को लेकर कड़े कदम उठाए जाएंगे, टीम कुणाल चैंबर के द्वारा लघु उद्योग एवं स्टार्टअप को बढावा दिया जाएगा। ऑनलाइन व्यापार के आने के वजह से कमजोर पड़ रही है खुदरा व्यापारियों के समाधान के लिए चैंबर व्यापारिक पोर्टल शुरू करेगी। श्री कुणाल ने कहा की, हमारी टीम के लिए नेशन फर्स्ट, चैंबर सेकेंड, टीम लास्ट है। उन्होंने कहा कि इज ऑफ डूइंग में हमारी टीम सरकार के साथ समन्वय बना के काम करेगी। इको टूरिज्म को लेकर टीम कुणाल पहल करेगी। झारखंड में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो इसके लिए टीम कुणाल जागरूकता अभियान चलाएगी, लाइसेंसों का मिनिमाजेशन एवं सरलीकरण, उद्योग एवं व्यापार नियामक आयोग के गठन का प्रयास, राँची से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा प्रारंभ करना, महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना, मास्टर एवं जोनल प्लान के विसंगतियों को दूर करवाना ही हमारी टीम की प्राथमिकता है।

वर्तमान अध्यक्ष दीपक मारू ने कहा कि, टीम कुणाल सबसे बेहतरीन टीम में से है। टीम कुणाल में सभी युवा वर्ग के व्यवसायी है जो काफी ऊर्जा के साथ व्यापारियों की सेवा में तत्पर रहते है। उन्होंने कहा कि टीम कुणाल के सभी युवा बेहतर तरीके से चैंबर को संभाल सकेंगे यह विश्वास है। उन्होंने व्यवसायियों से आग्रह किया कि टीम कुणाल के पक्ष में मत कर के चैंबर को एक नया आयाम दे।

पूर्व अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि, व्यापारियों एवं चैंबर को लेकर टीम कुणाल का विजन काफी क्लियर है। बदलते दौर में टेक्नोलॉजी के साथ टीम कुणाल काफी आकर्षण के साथ काम कर रही है। यह बेहतर है आने वाले समय मे टीम कुणाल के युवा ही चैम्बर की नींव संभालेंगे।

पत्रकार वार्ता के बाद टीम कुणाल ने लालपुर, सर्कुलर रोड, हरिओम टावर, रेडियम रोड में पदयात्रा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।


स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...