यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 1 सितंबर 2019

चेंबर चुनावः टीम कुणाल ने की मतदान की अपील

   


रांची। आज  31 अगस्त को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के टीम कुणाल ने दिन बंधु लेन, सोनार गली में पदयात्रा किया।

पदयात्रा के दौरान टीम कुणाल के 21 प्रत्याशियो ने दीनबंधु लेंन एवं सोनार गली के व्यापारियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

पदयात्रा के दौरान कुणाल आजमानी ने कहा कि, हमारा स्लोगन के टीम कुणाल है हम साथ निभाएंगे हर दम। उन्होंने कहा कि हम विजन के साथ चुनाव में खड़े हुए है। हमारा मकसद है कि हमारे टीम के द्वारा चैंबर को बेहतरीन आयाम मिले, जो भी समस्याएं है वो दूर हो। हमे विश्वास है कि व्यापारी वर्ग हमारे बातों को समझेगी और सही निर्णय करेगी।

पदयात्रा में रणजीत टिबड़ेवाल, विकास सिंह, रतन मोदी, पवन शर्मा, विनय अग्रवाल, रणजीत गाड़ोदिया, दीपक मारु, संभू चूड़ीवाला, राजेश कौशिक,  कुणाल आजमानी, अनिल अग्रवाल, अश्विनी राजगढ़िया, धीरज तनेजा, दीनदयाल वर्णवाल, मनीष कुमार सराफ, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, परेश गट्टानी, प्रवीण जैन छाबड़ा, प्रवीण लोहिया, पूजा ढाढा, राहुल मारू, राहुल साबू, राम बांगर, रोहित अग्रवाल, संजय अखौरी, सुमित जैन, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला,  विवेक अग्रवाल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...