यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 7 जुलाई 2019

रक्तदान, महादानः लक्ष्मण गिलुआ

धौनी के जन्म दिन पर शिरडी साईं भक्तों ने किया 17 वें रक्तदान शिविर का आयोजन



विनय मिश्र / जरार्र अहमद

चक्रधरपुर। रेलवे कम्युनिटी हॉल में  आज श्री शिर्डी साईं भक्त मंडल और विश्व विख्यात बल्लेबाज महेंन्द्र सिंह धौनी के जन्मदिन के अवसर पर धोनी फैंस क्लब द्वारा संयुक्त रूप से सत्रहवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा, सी आर पी एफ 60 बटालियन के प्रेम चंद गुप्ता ,नगर परिषद अध्यक्ष के डी साह, डिक्की राव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा रक्तदान महादान है रक्तदान करके हम जरूरतमंदों की जीवन को बचा सकते हैं हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए इससे  जरूरतमंदों  की मदद भी होती है और अपना शरीर का रक्तचाप भी सही रहता है वही महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन के अवसर पर केक काटा गया ।मौके पर पूर्व विधायक सुखराम उरांव ,निरूप प्रधान, सदानंद  होता , संजय पासवान ,  प्रोफेसर विकास कुमार मिश्रा, प्रोफेसर शिवपूजन सिंह  जेड आर यू सी सी सदस्य ,विनोद भगेरिया ,करन महतो ,आनंद दोदराजका,आदर्श दोदराजका,उतम साव,गणेश पाड़िया आदि उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...