* भाप्रसे अधिकारियों ने रक्तदाताओं का किया उत्साहवर्धन
* 242 यूनिट रक्त संग्रह
रक्तदान शिविर लगाना सराहनीय कार्य : अबू बकर सिद्दीकी
विनय मिश्रा
चक्रधरपुर : साई भक्त मंडल के सौजन्य से विश्व विख्यात क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन के अवसर पर कल्याण मंडल में आयोजित 17 वें रक्त दान शिविर में पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के पूर्व उपायुक्त तथा वर्तमान समय में खनन विभाग के सचिव व पश्चिम सिंहभूम जिला के नोडल पदाधिकारी अबू बकर सिद्दीकी, उपायुक्त अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने भी उपस्थित होकर रक्त दाताओं का हौसला अफजाई किया। मौके पर
रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया। चक्रधरपुर में साई भक्त मंडल और धोनी फैन्स क्लब द्वारा संयुक्त रूप से हर साल धोनी के जन्मदिन पर पिछले 17 साल से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर खनन सचिव अबू बक्कर सिद्दीकी ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना पीड़ित मानवता की सेवा के क्षेत्र में सराहनीय पहल है। इसके लिए उन्होंने रक्त दाताओं और इसके आयोजनकर्ताओ को शुभकामनाएं दी।
वहीं पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) के उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि चक्रधरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन मानव सेवा के लिए काफी प्ररेणा दायक है। ऐसे आयोजनों से समाज के लोगों को प्रेरणा मिलती है। भविष्य में भी गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन कर मानवता की मिसाल कायम करने की अपील की। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने भी कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है।रक्तदान काफी पुनीत कार्य है। रक्त की भरपाई रक्त से ही होती है। इसलिए रक्त दान महादान कहा गया है। साई भक्त मंडल एवं विश्व विख्यात क्रिकेटर महेंन्द्र सिंह धोनी के सम्मान में धोनी फैन क्लब द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारीगणों ने उपस्थित होकर रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। अबू बकर सिद्दीकी 2003 बैच, अरवा राजकमल 2008 बैच तथा आदित्य रंजन 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। रक्तदान शिविर में कुल 242 युनिट रक्त संग्रह हुआ
जिसमें दो महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर त्रिवेणी इंजीकोंस के आदर्श दोदराजका व आनंद दोदराजका ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर गणेश पाड़िया सहित अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें