यह ब्लॉग खोजें

सीएम रघुवर दास लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सीएम रघुवर दास लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019

डबल रफ्तार से विकास में जुटी है डबल इंजन सरकारः रघुवर दास

●मुख्यमंत्री ने 201 योजनाओं का शिलान्यास व 163 योजनाओं का शिलान्यास किया

●मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के तहत 1136 आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अम्बेडकर आवास योजना के तहत आवंटन पत्र प्रदान किया
=======================
★यह दिवाली गरीबों के लिए खुशियां लेकर आई है

★25 साल रहने का प्रमाण दें और सरकार के लीजधारी बने


जमशेदपुर। दीपों और खुशहाली का त्योहार दीपावली में गरीबों को आवास का आवंटन किया गया। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। यह दिवाली गरीबों के लिए खुशियां लेकर आई है। साथ ही पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ। केंद्र और राज्य सरकार डबल रफ्तार से झारखंड के विकास में जुटी है। हम सबका साथ सबका विकास की अवधारणा के साथ काम कर रहे हैं। झारखण्ड को ऊंचाइयों पर ले जाने का सिर्फ एक ही विकल्प है और वह है विकास तेजी से विकास। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने पूर्वी सिंहभूम के बागुनहातु मैदान में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवास आवंटन एवं विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम में कही।

महिला शक्ति को राज्य की शक्ति बनाना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल विकास विभाग व खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के जरिए महिलाओं को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जा रहा है। महिलाएं रोजगार व स्वरोजगार से आच्छादित हो अपने आर्थिक स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त कर रहीं हैं। आज खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान किया गया। यह उनके आर्थिक उन्नयन में सहायक होगा। सखी मंडल के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा है। समय-समय पर सरकार उन्हें राशि उपलब्ध करा रोजगार व स्वरोजगार की ओर अग्रसर कर रही है। राज्य की महिला शक्ति को हमें और सशक्त बनाकर झारखण्ड की शक्ति बनाना है।

ग्राम उद्योग का जाल बिछाना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड संभावनाओं से भरा प्रदेश है। लेकिन यहां गरीबी है। सरकार छोटे-छोटे ग्राम उद्योग का जाल बिछाने की योजना पर कार्य कर रही है। यह गरीबी समाप्त करने में सहायक होगा। छोटे-छोटे उद्योग लगाकर लोग स्वावलंबी बन सकते हैं। सरकार हमेशा इनके साथ है और लगातार छोटे-छोटे उद्योग को बढ़ावा देने का कार्य भी कर रही है।

क्वार्टर में रहने वालों की तरह ही पूर्वी क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सुविधा

श्री दास ने बताया कि जिस तरह टाटा स्टील के क्वार्टर में रहने वालों को सुविधा मिल रही है उस तरह जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र की बस्ती में रहने वालों को भी सुविधा मिलेगी। यहां के लोगों को बिजली उपलब्ध कराने के लिए बात हो गई है। व्यवसायिक और रेजिडेंशियल एरिया में जल्द क्वार्टर की तरह बिजली उपलब्ध होगा। साथ ही जिस्को इन बस्तियों में पानी उपलब्ध कराएगा। अब टाटा की बिजली पूर्वी क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ी और सरायकेला के बस्ती में भी घरों को रोशन करेगी।

25 साल से रहने का प्रमाण दें और सरकार के लिए धारी बने

मुख्यमंत्री ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में रह रहे लोग 25 साल से रहने का प्रमाण पत्र सरकार को दें और सीधे सरकार के लीज धारी बनें, इससे पहले इस तरह का निर्णय किसी सरकार ने नहीं लिया था। अब तक 3 लोगों ने 30 साल का प्रमाण पत्र दिया है, उनका लीज स्वीकृत हो गया है।

योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है

सांसद श्री विद्युतवरण महतो ने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में लगातार इस तरह का आयोजन हो रहा है। राज्य गठन के बाद इन 5 वर्षों में हमने लंबा सफर तय किया। 5 वर्ष में हमने विकास के कई काम किये हैं। सरकार प्रदेश के विकास में जुटी है। आज गरीब की योजना उन तक पहुंच रही। बिचौलिओं की भूमिका अब समाप्त हो गई है। पूरा पैसा गरीबों के खाते में मिल रहा है। उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना समेत अन्य योजनाओं से राज्य के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। झारखंड देश का ऐसा पहला राज्य है जो चूल्हा व गैस सिलेंडर मुफ्त में दे रहा है। महिला सशक्तिकरण का काम हो रहा है। यूसीएल, केवारी माइंस, राखा माइंस के प्रारंभ होने से क्षेत्र में रोजगार का सृजन हुआ है।

●कार्यक्रम में यह भी हुआ...

●एसएचजी रिवाल्विंग फंड के तहत 30 सखी मंडल को 30 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया गया

●झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा विभिन्न स्वयं सहायता समूह को एक करोड़ 5 लाख की राशि दी गई

● पी एच आर के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषाहार प्रदान किया गया

● जल सहिया को साईकिल की चाबी सौंपी गई

इस अवसर पर सांसद श्री विद्युत वरण महतो, पोटका विधायक श्रीमती मेनका सरदार, विधायक बहरागोड़ा श्री कुणाल षाड़ंगी, घाटशिला विधायक श्री लक्ष्मण टुडू, जिला परिषद अध्यक्ष, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला, वरीय आरक्षी अधीक्षक श्री अनूप बिरथरे, व अन्य उपस्थित थे।
###
================
#Team PRD (CMO/East Singhbhum)●केंद्र और राज्य सरकार डबल रफ्तार से झारखंड के सतत विकास में जुटी है...रघुवर दास
====================
मुख्यमंत्री सचिवालय रांची
विज्ञप्ति संख्या - 820/2019
26 अक्टूबर 2019
बागुनहातु फुटबॉल मैदान, जमशेदपुर
====================
●मुख्यमंत्री ने 201 योजनाओं का शिलान्यास व 163 योजनाओं का शिलान्यास किया

●मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के तहत 1136 आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अम्बेडकर आवास योजना के तहत आवंटन पत्र प्रदान किया
=======================
★यह दिवाली गरीबों के लिए खुशियां लेकर आई है

★25 साल रहने का प्रमाण दें और सरकार के लीजधारी बने

...रघुवर दास, मुख्यमंत्री, झारखण्ड
============================
बागुनहातु फुटबॉल मैदान,जमशेदपुर

दीपों और खुशहाली का त्योहार दीपावली में गरीबों को आवास का आवंटन किया गया। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। यह दिवाली गरीबों के लिए खुशियां लेकर आई है। साथ ही पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ। केंद्र और राज्य सरकार डबल रफ्तार से झारखंड के विकास में जुटी है। हम सबका साथ सबका विकास की अवधारणा के साथ काम कर रहे हैं। झारखण्ड को ऊंचाइयों पर ले जाने का सिर्फ एक ही विकल्प है और वह है विकास तेजी से विकास। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने पूर्वी सिंहभूम के बागुनहातु मैदान में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवास आवंटन एवं विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम में कही।

महिला शक्ति को राज्य की शक्ति बनाना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल विकास विभाग व खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के जरिए महिलाओं को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जा रहा है। महिलाएं रोजगार व स्वरोजगार से आच्छादित हो अपने आर्थिक स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त कर रहीं हैं। आज खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान किया गया। यह उनके आर्थिक उन्नयन में सहायक होगा। सखी मंडल के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा है। समय-समय पर सरकार उन्हें राशि उपलब्ध करा रोजगार व स्वरोजगार की ओर अग्रसर कर रही है। राज्य की महिला शक्ति को हमें और सशक्त बनाकर झारखण्ड की शक्ति बनाना है।

ग्राम उद्योग का जाल बिछाना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड संभावनाओं से भरा प्रदेश है। लेकिन यहां गरीबी है। सरकार छोटे-छोटे ग्राम उद्योग का जाल बिछाने की योजना पर कार्य कर रही है। यह गरीबी समाप्त करने में सहायक होगा। छोटे-छोटे उद्योग लगाकर लोग स्वावलंबी बन सकते हैं। सरकार हमेशा इनके साथ है और लगातार छोटे-छोटे उद्योग को बढ़ावा देने का कार्य भी कर रही है।

क्वार्टर में रहने वालों की तरह ही पूर्वी क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सुविधा

श्री दास ने बताया कि जिस तरह टाटा स्टील के क्वार्टर में रहने वालों को सुविधा मिल रही है उस तरह जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र की बस्ती में रहने वालों को भी सुविधा मिलेगी। यहां के लोगों को बिजली उपलब्ध कराने के लिए बात हो गई है। व्यवसायिक और रेजिडेंशियल एरिया में जल्द क्वार्टर की तरह बिजली उपलब्ध होगा। साथ ही जिस्को इन बस्तियों में पानी उपलब्ध कराएगा। अब टाटा की बिजली पूर्वी क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ी और सरायकेला के बस्ती में भी घरों को रोशन करेगी।

25 साल से रहने का प्रमाण दें और सरकार के लिए धारी बने

मुख्यमंत्री ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में रह रहे लोग 25 साल से रहने का प्रमाण पत्र सरकार को दें और सीधे सरकार के लीज धारी बनें, इससे पहले इस तरह का निर्णय किसी सरकार ने नहीं लिया था। अब तक 3 लोगों ने 30 साल का प्रमाण पत्र दिया है, उनका लीज स्वीकृत हो गया है।

योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है

सांसद श्री विद्युतवरण महतो ने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में लगातार इस तरह का आयोजन हो रहा है। राज्य गठन के बाद इन 5 वर्षों में हमने लंबा सफर तय किया। 5 वर्ष में हमने विकास के कई काम किये हैं। सरकार प्रदेश के विकास में जुटी है। आज गरीब की योजना उन तक पहुंच रही। बिचौलिओं की भूमिका अब समाप्त हो गई है। पूरा पैसा गरीबों के खाते में मिल रहा है। उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना समेत अन्य योजनाओं से राज्य के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। झारखंड देश का ऐसा पहला राज्य है जो चूल्हा व गैस सिलेंडर मुफ्त में दे रहा है। महिला सशक्तिकरण का काम हो रहा है। यूसीएल, केवारी माइंस, राखा माइंस के प्रारंभ होने से क्षेत्र में रोजगार का सृजन हुआ है।

●कार्यक्रम में यह भी हुआ...

●एसएचजी रिवाल्विंग फंड के तहत 30 सखी मंडल को 30 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया गया

●झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा विभिन्न स्वयं सहायता समूह को एक करोड़ 5 लाख की राशि दी गई

● पी एच आर के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषाहार प्रदान किया गया

● जल सहिया को साईकिल की चाबी सौंपी गई

इस अवसर पर सांसद श्री विद्युत वरण महतो, पोटका विधायक श्रीमती मेनका सरदार, विधायक बहरागोड़ा श्री कुणाल षाड़ंगी, घाटशिला विधायक श्री लक्ष्मण टुडू, जिला परिषद अध्यक्ष, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला, वरीय आरक्षी अधीक्षक श्री अनूप बिरथरे, व अन्य उपस्थित थे।

सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

17 वर्ष बाद पिचडी कोयला खदान फिर से हुआ प्रारम्भ

● मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बेरमो में पिचड़ी कोयला खदान, सीसीएल के 150 करोड़ एवं राज्य सरकार की 228 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
====================
★पिचड़ी कोयला खदान स्थानीय लोगों के लिए रोजगार में होगा सहायक

★सौरऊर्जा की ओर दुनिया जा रही है हमें भी सौरऊर्जा अपनाना चाहिए

★पहले हो पुनर्वास


बेरमो/बोकारो। पिछड़ी खदान के खुलने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। सीसीएल द्वारा सीएसआर फण्ड के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई के क्षेत्र में 150 करोड़ की 15 योजनाओं का शिलान्यास हुआ। राज्य सरकार ने भी 228 करोड़ की 103 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। आज बेरमो के लिए ऐतिहासिक दिन है। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने बेरमो में आयोजित विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में कही।

जिसमें पूरी दुनिया को रोशन करने की क्षमता, वह रह गया अंधेरे में

श्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड जहां कुदरत ने सबसे अधिक कोयला दिया है। यह दुर्भाग्य है कि जिस झारखण्ड के पास पूरी दुनिया को रोशन करने की क्षमता है। वहां के 30 लाख लोग 67 साल तक अंधेरे में रहे, यहां गरीबी ने अपना शिकंजा कस लिया। पूर्व की सरकारें लोगों को बिजली उपलब्ध नहीं करा सकी। राज्य के 30 लाख घर अंधेरे में थे। हमने 2014 के बाद मात्र 5 वर्ष के अंदर 30 लाख घरों में बिजली पहुंचा दी और बंद माइन्स को फिर से शुरू किया। यह स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में सहायक होगा। 18 अक्टूबर को केंद्रीय कोयला मंत्री से हुई बात के बाद मुझे भरोसा हुआ कि अब विस्थापितों के साथ न्याय होगा।

हम पहले पुनर्वास हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्थापन 2014 के पहले की देन है। पहले किसी ने गरीबों पर ध्यान नहीं दिया। वर्तमान सरकार ने केंद्रीय कोयला मंत्री से स्पष्ट कहा है कि विस्थापन से पहले पुनर्वास को प्राथमिकता दें। उन्हें उनकी जमीन का पट्टा दें। ताकि योजनाओं का लाभ उनतक पहुंच सके। वर्तमान सरकार के प्रयासों का ही प्रतिफल है कि विस्थापित परिवार को अब पट्टा मिलना शुरू हो गया। गलत नीति का परिणाम है कि हम सिर्फ कोयला बेच रहे हैं। यदि हम कोयला के बदले बिजली बेचते तो आज तस्वीर कुछ और होती। 2014 के बाद से सरकार ने विद्युत उत्पादन के दिशा में काम किया। एनटीपीसी के साथ 4000 मेगावाट बिजली उत्पादन का करार हुआ है। 660 और 660 मेगावाट का पावर स्टेशन भी तैयार हो रहा है। अब झारखंड बिजली देने वाला राज्य बनेगा। आज दुनिया सौर ऊर्जा की तरफ जा रही है। सरकार सौर ऊर्जा उत्पादन की दिशा में बढ़ रही है।

इनका हुआ उदघाटन एवं शिलान्यास...
सीसीएल द्वारा....
*★17 वर्ष बाद पुन: पिचड़ी कोल माइंस का शिलान्यास, तालाब की खुदाई एवं सौंदर्यीकरण परियोजना, खेल अकादमी परियोजना का कायाकल्प, चेक डैम निर्माण परियोजना, बागवानी उत्पादन की आधारभूत संरचना एवं विस्तार परियोजना, दूषित जल उपचार संयंत्र एवं सार्वजनिक शौचालय निर्माण परियोजना, सांस एवं फेफड़ों की बीमारी के बचाव हेतु जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविरों संबंधित परियोजना, सफाई हेतु रोड स्वीपिंग मशीनों की खरीदारी एवं निरंतर उपयोग संबंधित परियोजना, परिधीय गांव में सौर ऊर्जा चालित स्ट्रीट लाइट परियोजना, परिधि गांवों में स्थित स्कूलों की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण परियोजना, पर्यावरण अनुसंधान एवं सस्टेनबिलिटी संस्थान परियोजना, जल संरक्षण प्रणाली निर्माण एवं विकास संबंधित परियोजना, परिधि गांवों में पेयजल हेतु सौर ऊर्जा द्वारा संचालित मोटर पंप एवं बोरवेल परियोजना, किसानों को जल संरक्षण एवं सिंचाई हेतु प्रशिक्षण परियोजना, फुसरो बाईपास रोड परियोजना का शिलान्यास किया गया।

राज्य सरकार द्वारा इनका हुआ उद्घाटन और शिलान्यास..

जिला प्रशासन 79 विभिन्न अलग-अलग योजनाओं का 20221.53 लाख की लागत निर्माण का शिलान्यास, 5 योजनाओं का जो 2637.37 लाख की लागत निर्माण का उद्घाटन, विभिन्न19 योजनाओं में 16532 लोगों के बीच 1760.18 लाख रुपया परिसंपत्ति का वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में भू राजस्व खेल एवं पर्यटन मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी, रांची सांसद श्री संजय सेठ, विधायक बेरमो श्री योगेश्वर महतो, बोकारो विधायक श्री विरंची नारायण, पूर्व सांसद गिरिडीह श्री रविंद्र कुमार पांडे, सीसीएल के अध्यक्ष सह् प्रबंधक निदेशक श्री गोपाल सिंह, उप विकास आयुक्त श्री रवि रंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, जिला प्रशासन के पदाधिकारी व सीसीएल के पदाधिकारी व कर्मचारी सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

रविवार, 20 अक्टूबर 2019

लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता जगी रहती है तो सरकार बेहतर काम करती हैःरघुवर दास


मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास किया
मेरा लक्ष्य लिट्टीपाड़ा को विकसित प्रखंडों की श्रेणी में लाना



पाकुड़। नवाडीह मैदान, लिट्टीपाड़ा
मेरे लिए लिट्टीपाड़ा प्रखंड महत्वपूर्ण रहा है। मुख्यमंत्री बनने के बाद से संथाल परगना और लिट्टीपाड़ा के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं। सरकार बनने के बाद जब मैं पहली बार लिट्टीपाड़ा में आयोजित जन चौपाल में आया था। तब यहां की पहाड़िया बहनों ने पेयजल की संकट से उबारने को कहा था। मैंने 217 करोड़ की पेयजल योजना शुरू कराया। योजना अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। जल्द लोगों के घरों तक पाइपलाइन से शुद्ध पानी उपलब्ध होगा। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कही। वे लिट्टीपाड़ा स्थित नावाडीह मैदान में जन चौपाल में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

लिट्टीपाड़ा को विकसित करना सरकार का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड सबसे पिछड़ा प्रखंड है। सरकार का लक्ष्य लिट्टीपाड़ा को विकसित प्रखंडों की श्रेणी में लाना है। मुख्यमंत्री बनने के बाद से मैं लगातार आम जनों से सीधा संवाद स्थापित करता हूं। ताकि कहीं कोई परेशानी हो तो उसका समाधान किया जा सके। आम लोगों के लिए योजना तैयार किया जा सके।

लोकतंत्र का मूल मंत्र जागरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि जन चौपाल के माध्यम से मैं आप सबों को जगाने आया हूं। लोकतंत्र के मूल मंत्रों में जागरण शामिल है। जब तक हम जागते रहते हैं तो घर में चोर– चोरी नहीं करता। इसी तरह अगर लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता जगी रहती है तो सरकार बेहतर काम करती है। जनता जितना जागरूक होगी। सरकार द्वारा संचालित योजनाएं उतनी सफल होंगी। अपने कार्यकाल में योजना बनाओ अभियान, जन चौपाल के माध्यम से राज्य की जनता से मैंने सीधा संवाद किया है। उनकी सोच के अनुरूप योजना तैयार हुई। ताकि राज्य से गरीबी दूर हो सके।

सरकार किसानों को दे रही सम्मान

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने किसानों की समस्या को समझा। अब किसान केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री कृषि आर्शिवाद योजना के तहत राज्य के 26 लाख किसानों को प्रथम किश्त की राशि मिल चुकी है। 23 अक्टूबर को गिरीडीह जिले से किसानों को योजना की दूसरी किश्त का भी भुगतान किया जाएगा।

40 लाख घरों की रसोई को मिली धुआं से मुक्ति

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड पूरे देश में
एकलौता राज्य है, जहां प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन के साथ चूल्हा व दूसरा सिलेंडर भी मुफ्त दिया जाता है। अब तक 40 लाख घरों में सरकार ने एलपीजी कनेक्शन के साथ चूल्हा व सिलेंडर दिया है। शेष तीन लाख परिवारों को इस योजना से अच्छादित किया जाएगा।

शिक्षा से दूर होगी गरीबी

मुख्यमंत्री ने जन चौपाल में उपस्थित महिलाओं – पुरूषों से बेटे–बेटियों की पढ़ाई में भेदभाव नहीं करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा से ही गरीबी दूर हो सकती है। इसलिए हमारी सरकार ने पहले पढ़ाई फिर विदाई का नारा दिया है। सरकार बेटी के जन्म से लेकर उसके विवाह तक मदद कर रही है। इसलिए बेटियों को बोझ नहीं समझे। जब एक बेटी पढ़ती है तो दो परिवार पढ़ता है। बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें और ड्राप आउट की समस्या को समाप्त करने में सहयोग करें।

मुख्यमंत्री ने इनकी सुनी समस्या, निवारण का दिया निदेश...

मुख्यमंत्री ने जन चौपाल में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की फरियाद सुनी और उसके निराकरण के लिए वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया। वे हिरणपुर निवासी सुनीता देवी, बलरामपुर निवासी रीता देवी, अमरापाड़ा निवासी उत्तम, नावाडीह निवासी सुनील हांसदा व अन्य की समस्याओं से रूबरू हुए।

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, पुलिस अधीक्षक राजीव रंजनसिंह, उप विकास आयुक्त राम निवास यादव, आइटीडीए निदेशक डा. ताराचंद्र, सिविल सर्जन डा. एस एन झा, डीईओ रजनी देवी, डीएसई दुर्गानंद झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौतम, जिप उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला, सहायक जनसंपर्क अधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
----------------------------------------
मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं का किया उद्घाटन...

●पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पाकुड़

★जिला परिषद प्रदत सोलर मोटर पंप आधारित सुंदरपुर लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना

★जिला परिषद प्रदत सोलर मोटर पंप आधारित मोहनपुर लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना

★जिला परिषद परिषद प्रदत सोलर मोटर पंप आधारित डांगापाड़ा लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना

★जिला परिषद प्रदत सोलर मोटर पंप आधारित जबरदाहा लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना

★जिला परिषद प्रदत सोलर मोटर पंप आधारित कोलखीपाड़ा लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना

★जिला परिषद प्रदत सोलर मोटर पंप आधारित बोहड़ा लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना

★अमड़ापाड़ा प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन नव निर्माण

★सोनाघनी पंचायत के मुकरी ग्राम में कलभर्ट के पास चेकडैम निर्माण

★बागशीशा पंचायत के धो-पहाड़ी ग्राम में चेकडैम निर्माण
==================
इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास...

★निपनियां पीएमजीएस सड़क से स्कूल घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य। (0.251)कि०मी०

★निपनियां पीएमजीएसवाई सड़क से स्कूल घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य। पार्ट 2 (0.704)कि०मी०

★उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोरडीहा में पीसीसी पथ निर्माण कार्य। (0.285) कि०मी०

★देवापाड़ा नाला में चेकडैम निर्माण

●मुख्यमंत्री ने महिला पर्यवेक्षिकाओं को दी स्कूटी की चाबी

★17 महिला पर्यवेक्षिकाओं को स्कूटी वितरण डीएमएफटी के माध्यम से किया गया। सांकेतिक रूप से मुख्यमंत्री ने दो महिला पर्यवेक्षिकाओं को स्कूटी की चाबी दी

शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019

कोयलांचल में विस्थापितों को परिवहन आदि कार्यों में मिले भागीदारीः रघुवर दास

★ वैसे खान जिनमें खनन कार्य पूरा हो गया हो, तो उसे भरकर पार्क बनाएं...उसे विकसित कर स्थानीय लोगों को बसाया जाए

-- रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखंड

★ बीसीसीएल देगी नौकरी जिनकी जमीन खनन के लिए ली गई है

-- प्रह्लाद जोशी, केन्द्रीय कोयला मंत्री
=========================
खनन क्षेत्रों में लोग धूल के बीच जिंदगी जीने को विवश हैं। इससे उन्हें मुक्ति दिलाना है। जहां माइनिंग समाप्त हो गई है, उस स्थान को भर कर वहां पार्क, पब्लिक यूटिलिटी आदि विकसित करना पॉलिसी के तहत है। लेकिन कोल कंपनियों द्वारा इस नियम की अनदेखी की जा रही है। खनन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के क्रम में आम लोगों से बातचीत के दौरान यह बात मेरे संज्ञान में आई है। धूल के कारण लोगों को बीमारी हो रही है। दूषित जल पीना पड़ रहा है। वैसे सभी माइन्स जिन में खनन कार्य पूरा हो गया हो उसे भरकर पार्क बनाएं...उसे विकसित कर वहां स्थानीय लोगों को बसाया जाए। इससे लोगों को धूल से भी मुक्ति मिलेगी और सरकार को भी लोगों को बसाने के लिए जमीन मिलेगी। इसमें कोयला मंत्रालय सहायता करे। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी के साथ मुख्यमंत्री आवास में बैठक के दौरान कही।

खनन क्षेत्र में विस्थापितों को रोजगार मिले

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि कोल इंडिया एवं इसकी सब्सिडियरी कंपनी कोयला खनन क्षेत्र में परिवहन तथा संलग्न कार्यों में उस खनन क्षेत्र के विस्थापित लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें।

केंद्र और राज्य सरकार का मकसद आम लोगों की जिंदगी में बदलाव लाना

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में कोयले का अकूत भंडार होने के बाद भी यहां के लोग गरीब हैं। राज्य सरकार लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दे रही है। कोयला मंत्रालय झारखंड सरकार की इकाई जेएसएमडीसी को कोल ब्लॉक आवंटन करें, जिसके माध्यम से छोटे-छोटे उद्योगों को निर्बाध रूप से कोयले की सप्लाई की जा सके। ’कुटीर उद्योगों से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। उनके जीवन स्तर में बदलाव आएगा।’ सरकार इन लोगों को हुनरमंद बनाने के लिए कौशल विकास केंद्र खोलेगी। जहां लोग प्रशिक्षण पाकर रोजगार व स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे।

कोयला कंपनी खनन क्षेत्र में नागरिकों के कल्याण के लिए काम करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र दौरा के क्रम में मुझे कई शिकायत मिली कि कोल कंपनियों ने लोगों से जमीन तो ली लेकिन उनसे किए वादे पूरे नहीं किए हैं। कोल मंत्रालय उन कंपनियों को वादा पूरा करने का निदेश दे तथा खनन क्षेत्र में नागरिकों के कल्याण के लिए सुनियोजित कार्यक्रम चलाएं। इस कार्य में राज्य सरकार हरसंभव सहायता करेगी।

बीसीसीएल देगी नौकरी जिनकी जमीन खनन के लिए ली गई है

केन्द्रीय कोयला मंत्री ने कहा कि बीसीसीएल क्षेत्र में जिनकी जमीन खनन के लिए ली गई है, उनके परिवार के एक सदस्य को योग्यता और अर्हता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

सीएसआर के तहत कोल कम्पनी कई कार्य करेगी

बैठक में स्पोर्ट्स एकेडमी को और विस्तारित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही, कोयला मंत्री ने कोल इंडिया और इसकी सब्सिडियरी कम्पनी के माध्यम से सीएसआर के तहत राज्य सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप कार्य कराने पर अपनी सहमति दी।

उपस्थिति
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, खान विभाग के सचिव श्री अबू बकर सिद्दीकी, सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह, कोयला मंत्रालय के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

रविवार, 13 अक्टूबर 2019

सादगी और सहजता की मिसाल बनी जोहार जन आशीर्वाद यात्रा


मुख्यमंत्री रघुवर दास वादे के साथ साथ समय के भी काफी पाबंद हैं। चक्रधरपुर अनुमंडल में गोइलकेरा से प्रारंभ होकर चक्रधरपुर में समापन जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा दोपहर ठीक ढाई बजे चक्रधरपुर मुख्य मार्ग में पदयात्रा करते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री की सादगी देखते बनी। लोगों के साथ जिस सहज भाव से सीधे संबंध स्थापित किया वह एक दृष्टांत बन गया। सड़क के किनारे खड़े विशाल जनसमूह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस क्रम में उपायुक्त अरवा राजकमल, उपविकास आयुक्त आदित्य रंजन, सदर डी एस पी अमर पांडेय, चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी पारितोष ठाकुर, चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद, चक्रधरपुर अंचल अधिकारी अमर जॉन आईंद, चक्रधरपुर नगर परिषद के पदाधिकारी महेन्द्र राम भी उपस्थित रहे ।चक्रधरपुर ओवर ब्रिज निर्माण के पश्चात यह पहला अवसर है कि जब मुख्यमंत्री रघुवर दास व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ओवर ब्रिज पर चढ़े गौरतलब हो कि पैंतीस वर्षों के पश्चात यह ओवर ब्रिज निर्माण कार्य पूरा हुआ है ।

सोमवार, 7 अक्टूबर 2019

आप सभी गुरु नानक देव के सत्य वचनों से प्रेरणा लेंः रघुवर दास

★गरीबों दीन-दुखियों की मदद करें
=====================

जमशेदपुर। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड वासियों को गुरु नानक देव जी के सत्य वचन से प्रेरणा लेने को कहा उन्होंने कहा हमारे डबल इंजन की सरकार श्री गुरु नानक देव जी के पद चिन्हों पर चलते हुए झारखंड के गरीबों के हित के लिए  दिनरात लगी है। मुख्यमंत्री जमशेदपुर स्थित गुरुद्वारा में अरदास के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा हम सभी को मिलकर गरीब दीन दुखियों की मदद करनी चाहिए। सिखों की एक ऐसी संस्था है पूरे देश में जो ना सिर्फ सिखों की ही सेवा करती है बल्कि समाज के सभी वर्गों चाहे वह किसी भी धर्म जाति से क्यों ना जुड़ा हो उन सब की मदद के लिए हर वक्त आगे रहती है। उसी की तर्ज पर पर सबका विकास सबका साथ के साथ हमारे डबल इंजन की सरकार कार्यरत है।

सोमवार, 16 सितंबर 2019

पेड़-पौधे जीवन एवं संस्कृति दोनों के लिए जरूरीः रघुवर दास


रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में विस्थापन प्रमुख समस्या रही है। विकास कार्यों के लिए लोगों की जमीन तो ली जाती रही है और उन्हें विस्थापित बनाकर छोड़ दिया जाता रहा। जमीन मालिक होते हुए वे विस्थापित कहलाते रहे, उन्हें जमीन के कागजात नहीं दिये गये। लेकिन हमारी सरकार का मानना है कि विकास कार्यों के लिए जमीन देनेवाला व्यक्ति ही असली मालिक है। उन्हें हम उजाड़ने से पहले बसाने का काम कर रहे हैं। उन्हें मालिक बनाया जा रहा है। विधानसभा की जमीन के विस्थापितों के लिए जो यह कालोनी बनायी गयी है, यह एक मिसाल है। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने कुटे स्थित विस्थापन एवं पुनर्वास कालोनी में वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कही।

कॉलोनी का नाम स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव के नाम पर किया जायेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कालोनी का नामकरण महान स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव के नाम पर किया जायेगा। इस कालोनी को ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव कालोनी के नाम से जाना जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कालोनी में सरकार ने वृक्षारोपण कर दिया है। अब आप सबों की यह जिम्मेवारी है कि इनकी देख-रेख करें। पेड़-पौधे जीवन और संस्कृति दोनों के लिए जरूरी हैं। इनका संरक्षण करना है। इसके साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना होगा।

महिलाएं सखी मंडल बनायें, सरकार उन्हें प्रशिक्षण देकर रोजगार के साथ जोड़ेगी
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि यहां की महिलाएं सखी मंडल बनायें। सरकार उन्हें प्रशिक्षण देकर रोजगार के साथ जोड़ेगी। इस वर्ष नवंबर से राज्य की 40 हजार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा। ये सभी महिलाएं सखी मंडल से जुड़ी हुई हैं। इन्हें रेडी टू इट योजना से जोड़ा जा रहा है। अब ग्रामीण महिलाएं ही आंगनबाड़ी के लिए पौष्टिक आहार तैयार कर भेजेंगी। इससे राज्य के 500 करोड़ रुपये जो बाहर जाते थे, वे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि यहां थोड़े बहुत काम बाकी रह गये हैं। जनवरी के पहले उन्हें पूरा कर लिया जायेगा। 14 जनवरी के बाद यहां गृह प्रवेश कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि कालोनी में ही स्कील डेवलेपमेंट का कैंप लगाकर यहां की महिलाओं को हाउस कीपिंग, टेलरिंग व युवाओं को विभिन्न तरह के प्रशिक्षण दिये जायेंगे। नये विधानसभा, सचिवालय भवन में इन्हें रोजगार मुहैया कराया जायेगा। ताकि ये घर पर रहते हुए ही काम कर सकें।

कार्यक्रम में हटिया विधायक श्री नवीन जायसवाल, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री इंदूशेखर चतुर्वेदी, भवन सचिव श्री सुनील कुमार, हेड ऑफ फोरेस्ट श्री संजय कुमार, पीसीसीएफ श्री शशि नंद कुलियार समेत अन्य अधिकारी व स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

समुद्र मार्ग के जरिए पूरे विश्व से जुड़ा साहेबगंजः रघुवर दास

★विधानसभा भवन में लोकतांत्रिक आशाओं को पूर्ण करेंगे
-
===================

रांची। संथालपरगना समेत पूरे झारखण्ड के लोगों को बधाई। आज से संथालपरगना समुद्री मार्ग के माध्यम से पूरी दुनिया से जुड़ गया। व्यापार के मार्ग खुल गए वर्षों से विकास की बाट जोह रहे संथाल के लिए 3 वर्ष में वर्तमान सरकार ने विकास रूपी जलमार्ग का द्वार खोल दिया है। अब यहां के लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार से आच्छादित होंगे। ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में बोल रहे थे।

झारखण्ड की सांस्कृतिक विरासत ने विधानसभा भवन को भव्य बना दिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज स्वर्णिम दिन है। राज्य के लोगों को लोकतंत्र का मंदिर मिल गया। झारखण्ड की संस्कृति ने उस भवन को और भी भव्य बना दिया है। इस भवन को भव्य स्वरूप देने के लिए उन मजदूरों को नमन जिन्होंने इसे तराशा। 2014 से लेकर अब तक हमने लोकतांत्रिक आशाओं को पूरा किया है। उसी प्रकार इस नए भवन लोकतंत्र की आशाओं को पूर्ण करेंगे। झारखण्ड ने 14 वर्ष तक अपनी आकांक्षाओं को पल पल मरते देखा है। वर्तमान सरकार का लक्ष्य उन आशाओं, आकांक्षाओं को पूरा करना है।

25 सितंबर तक 57 लाख परिवारों तक गोल्डेन कार्ड
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जगह से ही 1 वर्ष पूर्व आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री जी ने किया था। इस योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है। राज्य के 68 लाख परिवारों में से 57 लाख परिवार को योजना से जोड़ा गया। 400 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट का प्रावधान सरकार ने किया। 25 सितंबर तक राज्य के 57 लाख परिवार को राज्य सरकार गोल्डेन कार्ड उपलब्ध करा उन्हें योजना से लाभान्वित कर देगी।

18 से 40 साल के युवा किसान इससे होंगे लाभान्वित
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान मान-धन पेंशन योजना से देश और राज्य के 18 से 40 वर्ष के युवा किसानों को लाभ होगा। ऐसे किसानों को योजना के तहत 60 वर्ष की उम्र के बाद 3 हजार रुपये प्रति माह पेंशन दिये जायेंगे। साथ ही खुदरा व्यापारियों एवं स्वरोजगारियों के लिए भी पेंशन की व्यवस्था की गई है। ये योजनाएं लाभुकों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ हुआ। सरकार ने किसानों की चिंता की। अब किसानों को कर्जदार नहीं कर्ज देने वाला बनाना है। झारखण्ड के 35 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत न्यूनतम 11 व अधिकतम 31 हजार रुपये दिए जा रहें हैं।

आदिवासी बच्चों को शहर के तर्ज पर पढ़ाई की व्यवस्था होगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड के आकांक्षी जिलों में अनुसूचित जाति व जनजाति समुदाय के बच्चों को शहरों की तरह गुणवत्तापूर्ण प्रदान करने के उद्देश्य से पूरे देश में 462 एकलव्य विद्यालय की स्थापना की जा रही है। इनमें से 69 आवासीय स्कूल झारखण्ड में खुलेंगे। जहां बच्चों को कौशल विकास, शिक्षा और खेल में निपुण किया जाएगा।

अखंड भारत का सपना पूरा हुआ, तीन तलाक से मुक्ति मिली
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए विकास से अछूते जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35A को हटा दिया। क्योंकि जम्मू कश्मीर आतंकवाद और अलगावाद का केंद्र बनता जा रहा था। वहां भारत का कानून लागू नहीं होता था। अब ऐसा नहीं है वर्तमान केंद्र सरकार ने अखंड भारत का सपना पूरा किया, भारत एक है की बात पूरी हुई। दूसरी ओर केंद्र सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तालाक अब मुक्ति दी। इसपर निर्णय लेते हुए कानून बनाया।

बुधवार, 21 अगस्त 2019

सखी मंडल के बीच अचानक पहुंच गए सीएम रघुवर दास

सखी मंडल की बैठक में अचानक पहुंच कर भाग लिया मुख्यमंत्री ने
=================
★झारखण्ड की मेहनतकश महिलाओं सलाम है आपके जज़्बे को

आपकी समृद्धि और आर्थिक स्वावलंबन सरकार का लक्ष्य

---रघुवर दास, मुख्यमंत्री
=============
मुख्यमंत्री ने एक एक स्टॉल पर जाकर महिलाओं की समस्याओं और उनके कार्य प्रगति को जाना


रांची। एक कतार में 15 से 20 महिलाओं का समूह बैठा था। सभी आपस में बात कर रहीं थीं....तभी राज्य के मुख्यमंत्री उनके बीच आ गए...एकाएक मुख्यमंत्री को अपने समक्ष देख सभी हतप्रभ तब रह गईं जब मुख्यमंत्री उस समूह के विचारों के आदान प्रदान में शामिल हो गए...उनके साथ हो लिए और अपने महिला संकुल संगठन के कार्यों को साझा करने का आग्रह किया...रामपुर आजीविका महिला संकुल संगठन की महिलाएं कुछ देर के लिए ठिठक गईं...लेकिन मुख्यमंत्री ने उनकी झिझक को पल भर में हर लिया...सभी ने संगठन के कार्यों को बताना प्रारंभ किया...मौका था खेलगांव में आयोजित मिट्टी के डॉक्टर सम्मान समारोह का। जहां मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम स्थल से बाहर स्टाल में बैठी महिलाओं और उनके द्वारा बनाये गए उत्पाद को देखने पहुंच गये थे।

आपके लिए बैंक लोन की व्यवस्था होगी

रामपुर आजीविका महिला संकुल संगठन की महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री जी संगठन की महिलाओं द्वारा बनाये गए उत्पाद को बाजार तक लाने में दिक्कत होती है, ऑटो में तकलीफ होती है...इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण बस सेवा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, इस कार्य में बैंक लोन दिलाने में सरकार मदद करेगी।

हर कार्य में कुशल हैं राज्य की महिलाएं

इस क्रम में मुख्यमंत्री की मुलाकात उन कृषक महिलाओं से भी हुई जो मिनी ट्रैक्टर पर सवार एक कुशल चालक की भांति ट्रैक्टर चला रहीं थीं। उनके इस कौशल को देख मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्व होता है यह देखकर कि राज्य की महिलाएं सबल व आत्मनिर्भर हो रहीं हैं। लगता है आपकी समृद्धि और आर्थिक स्वावलंबन के सरकार के लक्ष्य को भरपूर गति आपकी ऐसी पहल से अवश्य मिलेगी। झारखण्ड की मेहनतकश महिलाओं, नमन है आपको, सलाम है आपके जज़्बे को।

मंगलवार, 20 अगस्त 2019

पीएम से मिले सीएम


नई दिल्ली। सीएम रघुवर दास ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनसे मिलकर अपने ध्येय के प्रति प्रतिबद्धता और बढ़ जाती है। वे हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं। उनके मार्गदर्शन में हम सवा तीन करोड़ झारखण्डवासियों की समृद्धि में दिन रात जुटे हैं।
मुख्यमंत्री ने हर पल झारखंड की जरूरतों का ख्याल रखने  के लिए झारखण्ड की ओर से प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है।

शुक्रवार, 16 अगस्त 2019

सीएम रघुवर दास ने किया अटल क्लिनिक का शुभारंभ


==================
आयुष्मान भारत नहीं होता तो झारखण्ड के गरीबों की जेब से जाते 206 करोड़ रुपये

सिविल सर्जन हर दिन एक अटल क्लिनिक का निरीक्षण जरूर करें

---रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखण्ड
==============

रांची। प्रयत्न से ही परिवर्तन होता है। यही प्रयत्न राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में करना चाहती है। शहरी क्षेत्र में झुग्गी बस्ती में निवास करनेवाले लोगों को प्रारंभिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज पूरे राज्य में 25 अटल क्लिनिक का शुभारंभ किया जा रहा है। 25 सितंबर तक करीब 100 अटल क्लिनिक चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ करने की योजना पर सरकार कार्य कर रही है। साथ ही 25 सितंबर तक राज्य में निवास करनेवाले सवा तीन करोड़ लोगों में से सभी अहर्ता रखने वाले लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित है। आयुष्मान भारत आज राज्य के गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा। सरकार ने लाभुकों को स्वास्थ्य लाभ देने हेतु अबतक 206 करोड़ रुपये उनकी बीमारी पर खर्च कर 10 माह में 2 लाख 27 हजार जरूरतमंदों का इलाज सुनिश्चित किया। अगर यह योजना नहीं होती तो इलाज पर गरीबों का 2 करोड़ 25 लाख रुपये उनकी बीमारी में खर्च हो जाती। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने मोरहाबादी स्थित एदलहातु सामुदायिक भवन में अटल क्लिनिक योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में कही।

हर दिन सिविल सर्जन एक अटल क्लिनिक का निरीक्षण करें, गंभीर बीमारी से बचाना उद्देश्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि कम से कम एक अटल क्लिनिक का निरीक्षण हर दिन सिविल सर्जन करेंगे। ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले। क्लिनिक में काम करने वाले चिकित्सक और नर्स सेवा भाव से काम करें। योजना प्रारम्भ करने की वजह गरीब लोगों को गंभीर बीमारी से बचाना है। क्योंकि मैं भी एक गरीब परिवार ने आता हूं और मैंने भी एक छोटी बीमारी को पैसे खर्च हो जाने के डर से इलाज नहीं कराया और बीमारी गंभीर हो गई। लेकिन अटल क्लिनिक में जरूरतमंद लोग मुफ्त में अपना प्रारंभिक इलाज करा सकेंगे। ताकि लापरवाही में उनकी छोटी बीमारी गंभीर रूप न ले। 

राज्य के लोगों की क्रय शक्ति बढ़ रही है, लोग गरीबी रेखा से उपर आ रहें हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि UNDP ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दुनिया में झारखण्ड दूसरा ऐसा राज्य है जो तेजी से गरीबी रेखा से ऊपर आ रहा है। साथ ही राज्य के लोगों की क्रय शक्ति में भी वृद्धि हुई है। झारखण्ड में पेट्रोल और डीजल की खपत में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि लोगों की क्रय शक्ति बढ़ी है। 

महिलाओं को बनाना है सशक्त

राज्य की महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करने के उद्देश्य से सखी मंडल की महिलाओं को Ready to Eat के संचालन की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। इसके लिए रामगढ़ में पायलट प्रोजेक्ट के तहत रामगढ़ में 2 करोड़ की लागत से Ready to Eat यूनिट प्रारम्भ की जा रही है। यह योजना सफल रही तो राज्य के सभी प्रखंड में योजना को धरातल पर उतारा जाएगा। 

हर क्षेत्र में हो रहा है कार्य

नगर विकास मंत्री श्री सीपी सिंह ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ लोग ले रहें हैं। हर जरूरतमंद को गोल्डन कार्ड आयुष्मान भारत योजना के तहत दिया जा रहा है। अटल क्लिनिक भी गरीब और जरूरतमंद लोगों के इलाज में सहायक होगा। यहां दवा भी मुफ्त मिलेगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत कुछ निजी अस्पताल इलाज करने में आनाकानी कर रहें हैं। सरकार इस तरह की शिकायत पर ध्यान दे रही है।

रैबीज की दवा भी उपलब्ध होगी

रांची सांसद श्री संजय सेठ ने कहा कि अस्पताल आपके द्वार का शुभारंभ हो रहा है। यह जरूरतमंदों के इलाज में सहायक होगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड सभी जरूरतमंदों को मिल सके यह सरकार सुनिश्चित कर रही है। 
इस मौके पर मेयर श्रीमती आशा लकड़ा व स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सांकेतिक तौर पर तब्बसुम परवीन, संदीप दास, ज्योत्सना देवी, सुधा देवी, सुशीला देवी, नमिता देवी, रजनी प्रिया को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया।

कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री श्री सीपी सिंह, सांसद रांची श्री संजय सेठ, महापौर श्रीमती आशा लकड़ा, उपमहापौर श्री संजीव विजयवर्गीय, स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, सचिव नगर विकास विभाग श्री अजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त श्री मनोज कुमार व अन्य उपस्थित थे।

गुरुवार, 15 अगस्त 2019

अपनी बहनों से राखी बंधवाने जमशेदपुर पहुंचे सीएम



जमशेदपुर। मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपरान्त जमशेदपुर गये। वहां अपनी बहनों के पास थे वो। बहन श्रीमती प्रेमबती, श्रीमती बेदुबाई, श्रीमती माहरीनबाई ने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। उन्हें खुशी थी कि भाई ने इसे इतना प्यार और सम्मान दिया और हम सबके पास पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा अपनी बहनों तक पहुंचना उन सभी भाइयों के अपनी बहनों तक पहुंचने का प्रतीक है जो अपने अहम् दायित्वों के कारण आज अपनी बहनों से दूर हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आइये इस पावन दिवस पर हम सब करुणा की प्रतिमूर्ति नारीशक्ति की सुरक्षा का संकल्प लें और उन्हें सम्मान और बेहतर परिवेश प्रदान करें।



मुख्यमंत्री रांची के राजभवन में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित स्वागत समारोह में सम्मिलित होने रांची प्रस्थान कर गए।

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम रघुवर दास....



★देश की आजादी का 72 वां स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए कई सौगात लेकर आया है। स्वतंत्र दिवस से ठीक पहले देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण करने की दिशा में एक साहसिक एवं ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए जम्मू एवं कश्मीर में धारा 370 35A को समाप्त कर दिया है

★झारखंड को विरासत में उग्रवाद की घोर समस्या मिली। हमारा झारखंड उग्रवाद की घोर समस्या से जूझ रहा था। विगत साढ़े 4 वर्षों में हमारे पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवानों के अदम्य साहस व केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों की वजह से उग्रवाद अंतिम सांसे ले रहा है। आज इस अवसर पर मैं वीरगति प्राप्त पुलिस पुलिस के जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

★ वर्तमान सरकार के इरादे और हौसले भी बुलंद हैं। हमें सवा तीन करोड़ जनता का विश्वास एवं आशीर्वाद भी प्राप्त है। जनता की इसी भरोसे की बदौलत हम धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू एवं अन्य शहीदों के सपनों का झारखंड बनाने में जुटे हैं। एक नया झारखंड जहां कोई अभाव की जिंदगी ना जिए जहां कोई भी बे दवा, बे शिक्षा बेघर और गरीब ना रहे। हमारा एक ही लक्ष्य झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की सेवा। हमें सवा तीन करोड़ भाई बहनों की जिंदगी में खुशहाली लाना और समृद्ध बनाना है।

★पिछले 5 वर्ष में झारखंड में गरीबी के बहु आयामी सूचकांक में तेजी से कमी आई है। यूएनडीपी की रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व में तेजी से गरीबी कम होने वाले विभिन्न देशों के राज्य में भारत का झारखंड सबसे ऊपर है। रिपोर्ट के अनुसार गरीबी की व्यापकता में 4.8 प्रतिशत तथा गरीबी गहनता में 2.4 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से कमी आई।

★झारखंड के इतिहास में पहली बार कृषकों के लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत की गई, जिसमें राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसान जिनके पास 5 एकड़ तथा कृषि योग्य जमीन होगी उन्हें 5000 रुपए प्रति एकड़ प्रतिवर्ष की दर से सहायता अनुदान दिया जा रहा है। किसानों को न्यूनतम 5 हजार तथा अधिकतम 25 हजार आर्थिक सहायता के रूप में दिए जा रहे हैं। यह राशि किसानों को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है। राज्य सरकार इस वर्ष के लगभग 35 लाख किसानों को 3 हजार करोड़ की राशि का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

★राज्य के विकास में मजदूरों की अहम भूमिका है। असंगठित मजदूरों को निबंधित कराने का अभियान चलाया जा रहा है, ताकि उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली चिकित्सा सुविधा, छात्रवृत्ति, औजार साइकिल, सुरक्षा की सुविधा मिल सके। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत ₹3000 पेंशन देख कर श्रमिकों के भविष्य को सुरक्षित किया गया।

★झारखंड की धरती से माननीय प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत शुरू की थी। आयुष्मान भारत से झारखंड के 68 लाख परिवारों में से 57 लाख परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अब तक 40 लाख गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। साथ ही अब तक दो लाख से अधिक लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया गया है। बाकी बचे लाभुकों को 16 अगस्त से बिना शुल्क दिए प्रज्ञा केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र में अपना कार्ड बनवा सकते हैं और 25 सितंबर तक सभी 57 लाख परिवारों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

★राज्य सरकार उच्च शिक्षा को सुलभ बनाने के दृष्टिकोण से 12 जिलों में महिला महाविद्यालय 13 जिलों में मॉडल महाविद्यालय और 27 अन्य डिग्री महाविद्यालय सहित कुल 52 नए महाविद्यालय की स्थापना की है इसके अतिरिक्त 13 पॉलिटेक्निक संस्थान भी खोले गए हैं।

★प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में विगत 3 वर्ष में 5 लाख से अधिक आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें 4.5 लाख से अधिक आवास पूर्ण किए जा चुके हैं। राज्य की विधवा महिलाओं को आवास उपलब्ध कराने हेतु बाबासाहेब अंबेडकर आवास योजना के अंतर्गत 3 वर्षों में 19 हजार आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें 8 हजार से अधिक आवास पूर्ण हो चुके हैं।

★राज्य के सभी 68 आठ लाख घरों तक बिजली पहुंचा दी गई है। 24 घंटे बिजली के लिए ग्रिड एवं सब स्टेशन का निर्माण चल रहा है। 2020 तक 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। शहरों एवं गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाए जा रहे हैं।

★झारखंड में 15% की दर से पेट्रोल डीजल की मांग में बढ़ोतरी हुई है, इसमें ग्रामीण क्षेत्र में भी इसकी खपत में बढ़ोतरी हुई है। देश में पेट्रोल डीजल की खपत में औसतन 8% की वृद्धि दर्ज की गई है। पेट्रोल डीजल की बढ़ती खपत भी इस बात का सूचक है कि झारखंड देश के अन्य हिस्सों के मुकाबले दोगुनी रफ्तार से विकसित हो रहा है। उनकी क्रय शक्ति बढ़ रही है।

★राज्य के पत्रकारों की सुविधा के लिए अगले माह से पत्रकार पेंशन योजना का शुभारंभ किया जाएगा।

बुधवार, 14 अगस्त 2019

मानकी- मुंडा एवं स्थानीय स्कूली बच्चों के साथ सहभोज


पोड़ाहाट, पश्चिमी सिंहभूम। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हाल ही में लगान रसीद को निर्गत करने में मानकी मुंडा की भूमिका को महत्व दिलाया है। मुख्यमंत्री का अभिनंदन मानकी मुंडा बंधुओं ने गजमाला पहनाकर किया। जिले के मानकी मुंडा संघ के अध्यक्ष गणेश पिंगुवा ने मंच से मुख्यमंत्री का साधुवाद किया साथ ही कुछ अन्य मांगें भी सूबे के मुखिया के समक्ष रखीं। कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री के साथ जिले के मानकी- मुंडा एवं स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से भोजन भी ग्रहण किया।

ज्ञातव्य है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में वर्ष 1836 में अंग्रेज सरकार के साथ असुरा मानकी के साथ बैठक में प्रस्तावित हुकुकनामा मानकी-मुण्डा प्रथा का आधार है। हाल के वर्षों में रसीद काटने की प्रक्रिया ऑनलाईन की गई थी, लेकिन समाज के विकास में मानकी मुंडा की महत्ता को देखते हुये मुख्यमंत्री  रघुवर दास के द्वारा पुनः इस जिले के साथ पूरे राज्य में लगान वसूली के इनके अधिकार को वापस किया गया है। एवं इनके मानदेय राशि को दोगुना कर सरकार के द्वारा इन्हें प्रोत्साहित भी किया गया है। सरकार यह जानती है कि क्षेत्र के विकास में इनकी महती भूमिका है।

सीएम रघुवर दास ने आदिवासी बहनों को अपने हाथों से चप्पल पहनाया



चाईबासा। अवसर था चरण पादुका योजना के उद्घाटन का। किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस योजना का उद्घाटन इस तरह होगा। पर, जब समय आया इसके उद्घाटन का तो सब चौंक गए। मुख्यमंत्री रघुवर दास एक छोटे भाई की तरह आगे बढ़े और आदिम जनजाति समुदाय की महिला झलक मुनि बिरहोर और तिरकी बिरहोर की ओर पहुंचकर उनके चरण पर झुके और उनके पैरों में चप्पल दिया और उन्हें प्रणाम किया। दोनों की आंखें भर आयी। लोग देखते रह गए.. लोग समझते रह गए। किसी ने ऐसी उम्मीद नहीं की थी पर मुख्यमंत्री के सहज व्यक्तित्व को इसकी परवाह नहीं थी। उनके लिए यह एक अत्यंत सामान्य सी बात थी। गरीब, गांव, मेहनतकश जैसे लोग मुख्यमंत्री के ह्रदय में बसते हैं। रक्षाबंधन से एक दिन पहले राज्य के मुख्य सेवक के हाथों बहन को चप्पल पहनाना लोगों के दिलों को छू गया।
अचानक से दृश्य कौंधता है संतालपरगना का। इसी तरह की घटना 14 सितम्बर 2016 को दुमका के आउटडोर स्टेडियम में हुई थी, जब मुख्यमंत्री मंच पर बैठे हुए थे, प्रमंडलस्तरीय सखी मंडलो का सम्मेलन हो रहा था, एक दिव्यांग जिसके पैर नहीं थे पर हौसले बुलंद थे वह मुख्यमंत्री को अपनी वेदना से रूबरू कराने के लिए मंच की ओर आगे बढ़ रहा था। मुख्यमंत्री रघुवर दास की नजर उस पर पड़ी, इससे पहले कि कोई कुछ समझे मुख्यमंत्री मंच से उतरकर उस दिव्यांग भाई के पास पहुंचे और कहा कि मैं मुख्यमंत्री नहीं आपका सेवक हूं। मैं आपके पास आऊंगा। दिव्यांग भाई को अब आवेदन से अधिक महत्वपूर्ण लगने लगा मुख्यमंत्री की संवेदना। उसकी आंखों में आंसू थे...ऐसे ही आंसू आज कोल्हान में झलक मुनि बिरहोर, तिरकी बिरहोर की आंखों में थे।

मुख्यमंत्री ने आज कहा कि चरण पादुका योजना के तहत चाईबासा जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाई गई चप्पले आदिम जनजाति समुदाय को नि:शुल्क दी जाएंगी। ज्ञात हो कि इस योजना को एसीसी सीमेंट के सीएसआर फंड के माध्यम जा रहा है।

सोमवार, 12 अगस्त 2019

सीएम रघुवर दास ने मुसलिम बहन को दिया राखी का नायाब तोहफा




देवेंद्र गौतम
रांची। हिंदपीड़ी की इशरत परवीन को सीएम रघुवर दास ने राखी का नायाब तोहफा दिया है। इशरत को घर में आज दोहरी खुशी का माहौल है। ठीक ईद के दिन सउदी अरबिया में तीन माह से एक कंपनी में बंधक पड़े उनके भाई मुफीद को सही सलामत सके घर पहुंचा दिया गया है। अब पूरा परिवार दोहरी खुशी के साथ ईद मनाएगा। मुफीद कल 11 अगस्त को सुबह 4 बजे सूदी अरब से दुबई होते हुए दिल्ली पहुंचे थे जहां मुख्यमंत्री के आप्त सचिव केपी बलियान ने उन्हें रिसीव किया था। इसके बाद वे एयर एशिया की फ्लाइट से दिन के 11 बजे उन्हें रांची पहुंचाया। खबर लिख जाने के समय मुफीद अपने परिजनों के साथ ईद की खुखियां साझा कर रहे हैं।
इशरत परवीन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष अपने भी को छुड़ाकर लाने की गुहार लगाई थी।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मामले को संवेदनशीलता से लेते हुए तुरत अपने प्रधान सचिव को इस बाबत कार्रवाई करने और मुफ़ीज़ को वापस भारत लाने की पहल करने का निदेश दिया। नई दिल्ली से स्थानिक आयुक्त एमआर मीणा और मुख्य मंत्री के आप्त सचिव के पी बालियान ने मुफीद की वापसी के लिए पूरा जोर लगा दिया। इन दोनों ने विदेश मंत्रालय और सऊदी अरब के भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क कर उन्हें भारत लाने की कोशिश शुरू कर दी। मुख्यमंत्री को भी पल पल की जानकारी दी जा रही थी। मोहम्मद मुफ़ीज़ पर नियोक्ता कंपनी ने 12 अप्रैल 2019 से रियाद के कोर्ट में मुकदमा कर रखा था। ऐसे में भारतीय दूतावास ने पहल कर उसे झूठे मुकदमे से निजात दिलाया और इमरजेंसी पासपोर्ट सर्टिफिकेट बनाकर उसे भारत लाने की पहल की गयी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमारी कोशिश हो कि ईद उल जोहा से पहले मुफ़ीज़ घर आ जाए। उनकी कोशिश कामयाब हुई। इस अभियान में सीएम रघुवर दास और उनके आप्त सचिव केपी बलियान और मुख्य सचिव की भूमिका सराहनीय रही।

मुख्य मंत्री ने भारत के विदेश मंत्रालय और सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास के प्रति आभार और धन्यवाद प्रकट किया है.
मुख्यमंत्री ने झारखण्ड भवन के स्थानिक आयुक्त एम आर मीणा, अपने आप्त सचिव के पी बालियान को भी बधाई दी है.

श्री दास ने राज्य के मुख्यसचिव डॉ डी के तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग सुखदेव सिंह और अपने प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल को भी तत्पर कार्रवाई के लिए बधाई दी है।

मंगलवार, 6 अगस्त 2019

आयुष्मान भारत योजना समर्पित पहला अस्पताल जमशेदपुर में

आज दोहरी खुशी का दिन, कश्मीर से धारा 370 हटा और आयुष्मान भारत योजना से टी.एम.एच अस्पताल जुड़ाः  रघुवर दास
================

जमशेदपुर। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित टी.एम.एच अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध करने के लिए आयोजित समारोह में कहा कि पूरे राज्य में 219 सरकारी अस्पताल तथा 429 निजी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध किए जा चुके हैं। इस योजना के लागू होने से अबतक राज्य के कुल 2 लाख 19 हजार 725 मरीजों का इलाज निशुल्क किया जा चुका है। इसके तहत 215 करोड़ रुपए की राशि संबधित अस्पतालों को भुगतान भी की जा चुकी हैं।

आज दोहरी खुशी का दिन
मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि आज हमारे लिए दोहरी खुशी का दिन है। कल जिस तरह गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य सभा में बिल पास कर कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया उसे आज लोकसभा में पास होने के बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो अलग केंद्र शासित प्रदेश बन जाएंगे। 70 साल से कश्मीर में रहने वाले पिछड़ा वर्ग के लोगों को भी अब राजनीतिक आरक्षण का लाभ मिल सकेगा। इस खुशी के अवसर पर झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री श्री अमित शाह को बधाई देता हूं कि आपने इतिहास बनाने का काम किया। दूसरी खुशी आज जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना के तहत अलग से एक अस्पताल को सूचीबद्ध किया गया, मैं मानता हूं कि राज्य ही नहीं देश का पहला अस्पताल होगा जो केवल आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के लिए बनाया गया है। इसके लिए टाटा स्टील परिवार को हृदय से साधुवाद और धन्यवाद देता हूं।

सरकार की जिम्मेदारी होती कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दे


मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी सरकार की जिम्मेदारी होती है कि देश में रहने वाले लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य की सुविधा प्रदान करे। इस दिशा में लोग आशा भरी निगाहों से देख रहे थे, लेकिन आजादी के बाद पहली बार देश की करोड़ों जनता तक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पहुंचाने का काम स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री ने किया। इस योजना का शुभारंभ भी भगवान बिरसा मुंडा की धरती, झारखंड से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को किया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सदन में वादा किया था कि राज्य के 57 लाख परिवार को इस स्वास्थ्य योजना से जोड़ेंगे। इसके लिए हमारी सरकार ने 400 करोड़ रुपया राज्य के खजाना से दिया। इसका मतलब है कि राज्य में करीब 85 फीसदी परिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा। अभी तक 25 लाख लोगों का गोल्डन कार्ड बन चुका है। गोल्डन कार्ड बनाने हेतु 30 रुपया देने में जो लोग असमर्थ हैं उनको ध्यान में रखते हुए कैबिनेट से मंजूरी दिलाकर अब गोल्डन कार्ड बनाने की राशि का भुगतान राज्य सरकार करेगी। जिस तरह आधार कार्ड निशुल्क बनता है उसी तरह से गोल्डन कार्ड भी अब निशुल्क बनाया जाएगा।

पहाड़ी क्षेत्रों के लिए बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू, शहरी क्षेत्रों में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की योजना

झारखंड प्रदेश जंगल और पहाड़ों से घिरा हुआ प्रदेश है। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरूआत की गई है जहां एंबुलेंस वाहन नहीं जा सकते हैं। ऐसे ही शहरी क्षेत्रों के मलिन बस्ती में रह रहे लोगों के लिए मोहल्ला क्लीनिक की शुरूआत 16 अगस्त श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुरू की जाएगी। मोहल्ला क्लीनिक में दो घंटे सुबह तथा शाम में 2 घंटे डॉक्टर बैठेंगे। मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को उनके घर में ही स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही बहरागोड़ा में ट्रॉमा सेंटर खोला जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश स्तर पर चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है वहीं मैने सभी जिला के उपायुक्त से भी कहा है कि जिला स्तर पर भी चिकित्सकों को नियुक्त करें जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। हमारी सरकार की पूरी कोशिश है कि चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा मिले, इस सोच के साथ हमारी सरकार काम कर रही है।

सामाजिक दायित्व निभाने के मामले में टाटा परिवार का दुनिया भर में अलग पहचान

मुख्यमंत्री ने कहा कि टाटा स्टील की पहचान दुनिया भर में है, और यह पहचान सिर्फ स्टील के उत्पादक के तौर पर नहीं है बल्कि सामाजिक दायित्व निभाने में भी टाटा स्टील सबसे आगे है। टाटा घराने के सभी ने सामाजिक सेवा के उसूल को हमेशा आगे रखा है। राजधानी रांची में भी टाटा परिवार द्वारा 250 बेड के कैंसर अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। अब राज्य के लोगों को कैंसर के इलाज के लिए मुंबई, दिल्ली या कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा। टाटा परिवार की हमारे झारखंड में अलग पहचान है और इसी पहचान के तहत टाटा परिवार निरंतर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते रहे हैं। इसके लिए टाटा परिवार को साधुवाद देता हूं।

झारखंड के युवाओं में खेलकूद के क्षेत्र में आगे जाने की काफी संभावनायें

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के बेटे महेंद्र सिंह धोनी हों या बेटी अनुसूइया टेटे सभी ने अपने खेल से झारखंड का नाम रौशन किया है। कोल्हान क्षेत्र हो या संथाल क्षेत्र सभी जगहों पर फुटबॉल काफी लोकप्रिय है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने तय किया है कि पूरे राज्य के 243 कमल क्लब के माध्यम से पंचायत स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा तथा इसके लिए मैदान भी बनाया जाएगा। पंचायत स्तर पर 15 लाख रुपए की लागत से फुटबॉल मैदान बनाया जाना है जिसमें खिलाड़ियों के लिए एक कमरे का ड्रेसिंग रूम भी होगा।

सरकार के अच्छे कार्यों की प्रशंसा भी जरूरी- कुणाल षाड़ंगी
बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षांड़गी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने की कोशिश एक बेहतरीन प्रयास है। जमशेदपुर में टाटा मेन हॉस्पिटल में उच्च स्तरीय चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध है, मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि उक्त अस्पताल को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध किया जाए। टीएमएच गोलमुरी के सूचीबद्ध होने से उम्मीद करता हूं कि इस जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जा सकेगी। साथ ही कहना चाहता हूं कि एक फोन हेल्पलाइन सर्विस भी शुरू की जाए जिससे लोगों को फोन के माध्यम से पचा चल सके कि किस बीमारी का इलाज कौन से सूचीबद्ध अस्पताल में हो सकेगा।

ऐसी चिकित्सा सुविधा पूरी दुनिया में कही नहीं- लक्ष्मण टुडू
घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि हमारे सरकार का संकल्प गरीबी को दूर करना एवं गरीब लोगों को सहायता प्रदान करना है। इस दिशा में आयुष्मान भारत योजना के तहत टीएमएच अल्पताल गोलमुरी के सूचीबद्ध होने से उम्मीद करता हूं कि क्षेत्र के गरीब लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिल सकेगी। उम्मीद करता हूं कि फिलहाल 30 बेड से शुरू किये गए इस अस्पताल का स्वरूप बड़ा होगा तथा सभी तरह के रोगों का इलाज इस अस्पताल में हो सकेगा।

पैसा के अभाव में अब किसी गरीब की जान नहीं जाएगी- मेनका सरदार
पोटका की विधायक मेनका सरदार ने कहा कि टाटा स्टील पहले से ही लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में बेहतर कार्य करती आ रही है। जमशेदपुर में टाटा परिवार का एक और अस्पताल खुल जाने से उम्मीद है कि क्षेत्र के गरीब लोगों को और भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा अब प्रदान की जा सकेगी। सबका साथ-सबका विकास के नारे को चरितार्थ करते हुए हमारी केन्द्र एवं राज्य की सरकार लगातार लोगों के जीवन की बेहतरी के दिशा में कार्य कर रही है।

टाटा परिवार के लिए ऐतिहासिक लम्हा-चाणक्य चौधरी
टाटा स्टील के उप निदेशक, कॉर्पोरेट सर्विसेज, चाणक्य चौधरी ने कहा कि टाटा परिवार के लिए यह एक ऐतिहासिक लम्हा है। टाटा परिवार सामाजिक सरोकार के कार्यों में पहले से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही है। हमारे लिए गौरव का विषय है कि स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में एक और अस्पताल हम गरीब लोगों की सेवा में शुरू कर रहे हैं। टाटा परिवार अपने सामाजिक दायित्यों के निर्वहन के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है। टीएमएच अस्पताल गोलमुरी में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हम हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे।

आयोजन के महत्वपूर्ण तथ्य---

★जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित टी.एम.एच अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध हुआ। 30 बेड के इस अस्पताल में 15 बेड बच्चों एवं महिलाओं तथा 15 बेड पुरुषों के लिए रखा गया है।

★इस अवसर पर सांकेतिक रूप से दो महिला चिकित्सकों को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

★जमशेदपुर, पोटका एवं घाटशिला के कमल क्लब सदस्यों के बीच 1 करोड़ रुपए की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई।

इस अवसर पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक(नगर)  सुभाष चंद्र जाट, उप विकास आयुक्त  बी. महेश्वरी, अपर उपायुक्त सौरभ कुमार सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर  सुबोध कुमार, सिविल सर्जन महेश्वरी प्रसाद तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिम्स के ट्रामा सेंटर में मरीजो से उनका हाल चाल पूछते मुख्यमंत्री रघुवर दास.

मुख्यमंत्री रघुवर दास रिम्स ट्रामा सेंटर में

गुरुवार, 25 जुलाई 2019

लघु और कुटीर उद्योगों के विकास से सुदृढ़ होगी अर्थव्यवस्थाः रघुवर दास


सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने झारखण्ड में 1105.74 लाख रुपये के लघु उद्योग को दी मंजूरी
==================
मधु उत्पादन, लाह के उत्पादन व वनोत्पाद को मिलेगा बढ़ावा

दो हजार लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष और हजारों लोगों के लिए खुला अप्रत्यक्ष रोजगार का मार्ग
===================

दिल्ली/रांची। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की योजना संचालन समिति की बैठक में झारखण्ड में लघु उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1105.74 लाख रुपये की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके तहत लोहरदगा में मधुमक्खी पालन व मधु उत्पादन के लिए 172.83 लाख, रामगढ़ के सुकरिग्रहा में आभूषण निर्माण हेतु 312.34 लाख, रांची के बुंडू में लाह प्रसंस्करण के लिए 471.25 लाख और गुमला में लाह व वनोत्पाद हेतु 149.32 लाख की परियोजना को स्वीकृति मिली है। परियोजना के कुल लागत का 15 प्रतिशत झारखण्ड सरकार द्वारा एवं शेष केंद्र सरकार एवं लघु उद्यमियों द्वारा वहन किया जाएगा। 

लघु उद्योग को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने परियोजनाओं की स्वीकृति मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए जल्द योजना को धरातल पर उतारने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लघु उद्योग को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकताओं में से है। इन परियोजनाओं से 2 हजार लोग प्रत्यक्ष और हजारों लोग अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार से आच्छादित होंगे। यह तो एक शुरुआत है। आने वाले समय में पूरे राज्य में इसका विस्तार कर लोगों को रोजगार का अवसर दिया जाएगा। लघु उद्योग का विस्तार किया होगा। 

नई दिल्ली में आयोजित बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम मंत्रालय के सचिव श्री अरुण कुमार पांडा, झारखण्ड के उद्योग सचिव श्री के रवि कुमार,  मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड श्री अजय कुमार सिंह, जिडको के महाप्रबंधक श्री श्री बी एम एल दास व अन्य उपस्थित थे।

यह है महत्वपूर्ण बातें

★ परियोजना के लिए NI-MSME और IMEDF नोडल एजेंसी रहेगी

★तकनीकी एजेंसी JIIDCO को नियुक्त किया गया है

★क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड और अन्य होंगे

बुधवार, 24 जुलाई 2019

हाथी समेत अन्य वन्य जीवों को सुरक्षित आवागमन के लिए पथ मिलेः रघुवर दास

मुख्यमंत्री  ने की झारखंड राज्य वन्य जीव पर्षद की बैठक, दिेए कई निर्देश


रांची। राज्य सरकार वनों व वन्य जीवों के संरक्षण के लिए वचनबद्ध है। हाथी समेत अन्य वन्य जीवों को सुरक्षित आवागमन के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। वनों में ही हाथियों को भोजन मिले इसके लिए ज्यादा से ज्यादा बांस लगायें। साथ ही, पानी की व्यवस्था भी करें। उक्त निर्देश मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने झारखंड मंत्रालय में झारखंड राज्य वन्य जीव पर्षद की बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि वन्य क्षेत्र मे आनेवाले सभी विद्यालयों में बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलायें, ताकि वन व वन्य जीवों के संरक्षण में सहयोग मिल सके।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जंगली हाथियों द्वारा किसी परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर प्रभावित बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए सरकारी स्कूल में नामांकन कराया जायेगा। इस संबंध में सभी उपायुक्तों को निर्देशित किया जा रहा है। रांची-जमशेदपुर मार्ग पर हाथियों के आवागमन के लिए अंडर पास का निर्माण कराया जा रहा है। पलामू टाइगर रिज़र्व में अवैध शिकार की रोकथाम के लिए कानूनी प्रावधानों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। वर्ष 2018-19 के दौरान कुल 6094 हेक्टेयर क्षेत्र में बांस-बखारों की सफाई की गयी। इससे नयी फसल आने में आसानी होगी। इस दौरान विभाग द्वारा 42 हेक्टेयर निजी भूमि पर बांस वनरोपण अग्रिम कार्य, पौधशाला की स्थापना समेत अन्य कार्य किये गये हैं। वनभूमि पर वृहद बांस पुनर्जनन के कार्य के तहत अगले तीन साल में 5000 हेक्टेयर क्षेत्र में कार्य करने की योजना है।

बैठक में वन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री इंदूशेखर चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री सुनील कुमार वर्णवाल, हेड ऑफ फॉरेस्ट श्री संजय कुमार समेत पर्षद के सदस्य उपस्थित थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...