यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 29 सितंबर 2019

कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार की विकास कार्य ही पहचान



विनय मिश्र
विकास कार्यों के द्वारा अपनी दमदार पहचान और पकड़ रखने वाले अधिकारी जहां भी पदस्थापित रहते हैं  अपने कार्यों से अपनी पहचान बना ही लेते हैं ऐसे ही एक अधिकारी सुनील कुमार है मधुपुर नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में प्रभार ग्रहण करने के पश्चात उनके द्वारा मधुपुर नगर परिषद अधीन  सर्व सुविधा हेतु नगर परिषद के सौजन्य से साढे पांच करोड़ लागत से शीघ्र ही माॅल निर्माण कराने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी इसके अलावा सॉलिड वेस्ट  (ठोस कचड़ा प्रबंधन हेतु) 128 करोड़ रूपये नगर विकास विभाग के द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है शीघ्र ही निविदा की जाएगी जो निश्चित तौर पर कार्य पालक पदाधिकारी सुशील कुमार की कारगर पहल का ही सार्थक परिणाम है विदित हो कि श्री कुमार जहां भी पदस्थापित रहे हैं वहां उन्होंने विकास कार्यों को गति देने का कार्य किया  है हजारीबाग, चक्रधरपुर नगर परिषद ,हुसैनाबाद के पश्चात श्री कुमार मधुपुर पदस्थापित किए गए हैं नाली ,सड़क ,बिजली की सुविधा के अलावे चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय भवन, विवाह मंडप और शहरी जलपूर्ति योजना को धरातल पर उतारा इसका इसी का यह परिणाम है कि श्री कुमार चक्रधरपुर में आज भी लोकप्रिय अधिकारी के रूप में पहचाने जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...