सुदूर गावों में पहुंचकर ग्राणीणों से कर रहे हैं सीधा संवाद
लातेहार।
लातेहार के उपायुक्त राजीव कुमार पदभार ग्रहण करने के बाद से ही सरकारी योजनाओं का
लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की मुहिम में लगे हैं। इसी सोच के साथ वे शनिवार 7
जुलाई को बरवाडीह प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र लंका गांव पहुंचे। वहां पर
उन्होंने ग्रामीणों के साथ पेड़ के नीचे बैठ कर
सीधा संवाद किया। उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि सरकार चाहती है कि विकास
योजनाएं सिर्फ कागजों पर ही संचालित नहीं हों बल्कि धरातल पर उतरें ताकि ग्रामीणों
के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं के प्रति ग्रामीणों
को भी सकारात्मक होने और मानसिकता बदलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकारी योजना
को बिचौलियों की कमाई का जरिया नहीं बनने दें। योजना गुणवता पूर्ण तरीके से धरातल पर उतरे और लोगों
के जीवन को नया आयाम दे । तभी इसकी सार्थकता है। ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए
उपायुक्त श्री कुमार ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस
दौरान उन्होंने गांव में पानी की व्यवस्था, सड़क निर्माण,कृषि कार्य के जरिए आत्मस्वालंबन लाने
की बात कही। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार, इकबाल सिंह, रानी सिंह, रामसुंदर दास, आशीष पाण्डेय समेत दर्जनों ग्रामीण
उपस्थित थे।
ग्राम
स्वराज के बारे में दी जानकारी
ग्राम
स्वराज अभियान फेज टू के तहत चयनित गांव में केन्द्र सरकार की योजनाओं को मूलभूत
सुविधा के साथ पहुंचाने को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार ने बरवाडीह प्रखंड के लंका के
ग्रामीणों को जानकारी दी। उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि जिले के कुल 227 गांव
ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित किए गए हैं जिसमें लंका गांव भी शामिल है। यहां सभी
परिवारों को ग्राम स्वराज अभियान के प्रावधान के मुताबिक उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,कृषि कल्याण योजना एवं इंद्रधनुष योजना
का लाभ दिया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त श्री कुमार ने सभी ग्रामीणों को जागरूक होकर
योजनाओं का लाभ उठाने की प्रेरणा दी।
रोजगार
सृजन से ही होगा गांव का विकास
उपायुक्त
राजीव कुमार ने लंका के ग्रामीणों से कहा कि गांव का विकास सिर्फ सड़क एवं भवन
बनाने से नहीं होगा। इसके लिए गांव में रोजगार सृजन की जरूरत है। उन्होंने
ग्रामीणों को सरकार के द्वारा संचालित हो रही रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी दी।
साथ ही ग्रामीणों को रोजगार सृजन करने के लिए मुर्गी पालन, बकरी पालन, सुकर पालन एवं गांव में सिंचाई के
साधन उपलब्ध करवाने समेत अन्य योजनाओं का लाभ लेकर स्वालंबी बनने की बात कही।
गांव
से नहीं हो पलायन
डीसी राजीव कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव से रोजगार के लिए
पलायन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रोजगार सृजन के लिए कई
योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसके बावजूद अगर गांव से पलायन होता है तो संबंधित
बीडीओ, पंचायत
सेवक एवं मुखिया जिम्मेवार होंगे। उन्होंने कहा कि गांव में रोजगार सृजन करने का
कार्य करें।
ग्रामीणों
ने रखी अपनी समस्या
बरवाडीह
के लंका गांव में पहुंचे उपायुक्त राजीव कुमार के समक्ष ग्रामीणों ने गांव में
सिंचाई के लिए पानी,रोजगार के लिए कार्य,सड़क निर्माण,प्रधानमंत्री आवास योजना,शौचालय निर्माण समेत अन्य कई समस्याओं
से अवगत कराया। जिस पर उपायुक्त श्री कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को समस्या
समाधान को लेकर निर्देशित किया।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें