यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 22 अगस्त 2018

एचइसी में चला स्वच्छता अभियान


रांची। एचईसी में चल रहे ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ के अन्तर्गत दिनांक 22.08.2018  को एचईसी के तीनों प्लांटों एवं सभी प्रभागों में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें निगम में कार्यरत सभी कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। स्वच्छता अभियान के तहत् प्लांटों में आज दिनांक 22.08.2018 को ‘‘एचईसी में स्वच्छता‘‘ से संबंधित कार्यशाला का आयोजन फाउंड्री फोर्ज प्लांट के सुरक्षा विभाग, पावर सप्लाई विभाग, गैस प्लांट, अग्निशमन विभाग एवं 04, 09 कर्मशाला एवं एच.एम.बी.पी के एस.एफ.डब्लू. एवं 043-044, 010, 020 कर्मशाला तथा हेवी मशीन टूल्स प्लांट में किया गया जिसमें कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। एचईसी में चल रहे स्वच्छता अभियान में जापान की 5ै पद्धति को लागू किया गया है एवं इसका वृहद प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत निम्नलिखित तरीकों जैसे छँटाई, सुसज्जित व्यवस्था, स्वच्छता (साफ-सफाई), स्वच्छता-प्रबंध एवं स्व-अनुशासन को अपनी कार्यशैली में शामिल करना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...