यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

हिंदपीढ़ी में चलाया स्वच्छता अभियान


रांची। हिंदपीढ़ी निजाम नगर मोती मस्जिद आंगनबाड़ी केंद्र के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें वार्ड नंबर 22 के सेविका रिजवाना परवीन,बदरून निशा,आसिया जलाल,तरन्नुम परवीन,शाहीन इक़बाल,सहायिका इसरत परवीन,शहनाज परवीन,ने भी भाग लिया एवं विशेष रूप से रांची सदर समेकित बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर श्रीमती मनसा सुरीन विशेष रूप से शामिल हुई, निजाम नगर मोती मस्जिद आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका शाहीन इकबाल के आंगनबाड़ी केंद्र में लाभुकों के समक्ष साफ़-सफाई के विषय पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता के उदस्य से परिचर्चा किया गया परिचर्चा में आंगनबाड़ी केंद्र में आई हुई महिलाओं को बताया गया साफ सफाई कैसे अपने घरों में एवं घरों के आसपास रखे,स्वच्छ वातावरण किस तरह से बना कर रखा जाना चाहिए इस इससे सभी को अवगत कराया गया,परिचर्चा में सेविका बदरून निशा रिजवाना परवीन आसिया जलाल तरन्नुम परवीन सहायिका इसरत परवीन शहनाज परवीन भी उपस्थित रहे एवं स्वच्छता के प्रति अपने दायित्वों को समझने का प्रयत्न किया और सभी ने कहा कि अपने अपने आंगनबाड़ी केंद्र में लाभुकों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से परिचर्चा करेंगे एवं स्वछता से होने वाले लाभ से सभी को अवगत कराते हुए लाभान्वित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...